SBI से personal लोन कैसे ले 2022 तो दोस्तों आज किस आर्टिकल के माध्यम से हम बात करेंगे कि हम SBI से personal लोन कैसे ले सकते हैं
तो अगर दोस्तों आप SBI से personal लोन लेना चाहते हैं लेकिन आपको लोन लेना नहीं आता है तो आपको घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से ही पर चर्चा करेंगे कि हम SBI से personal लोन कैसे ले सकते हैं
कई बार ऐसा होता है कि हमें एक साथ है बहुत अधिक पैसों की आवश्यकता हो जाती है जो कि हमारे पास नहीं होते हैं और हम अपने दोस्तों में रिश्तेदारों के पास जाते हैं और उनसे पैसे मांगते हैं लेकिन वह मैं पैसे नहीं देते हैं या उनके पास पैसे नहीं होते हैं
तो फिर हमें लोन लेने के बारे में सोचते हैं तो अगर आप SBI से personal लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको आज हमें इस आर्टिकल के माध्यम से पूरी जानकारी देंगे कि आप किस प्रकार SBI से personal लोन ले सकते है
SBI से लोन लेने के लिए कौन कौन से दस्तावेज होने चाहिए योग्यता क्या होनी चाहिए कितनी इसकी ब्याज दर है और कितना में लोन मिल सकता है इसके बारे में पूरी जानकारी हम आपको देंगे
दोस्तो आप इस आर्टिकल को लाइन टू लाइन पूरा पढ़े ताकि आपको पूरी जानकारी आसानी से समझ में आ जाए

SBI personal लोन क्या है?
SBI personal लोन क्या है हम बात करेंगे कि SBI personal लोन क्या है
तो आपने सुना होगा कि SBI personal लोन देता है लेकिन आपके मन में यह आया होगा कि SBI personal लोन क्या है किस प्रकार देता है तो मैं आपको बताऊंगा कि SBI लोन है क्या है
SBI personal लोन का मतलब यह है कि SBI द्वारा किसी भी व्यक्ति को अपने personal कार्यों के लिए जोकि किसी प्रकार का समारोह है शादी या कोई घर की मदद करवाना या नया मकान बनाना आदि अनेक कार्यों के लिए personal लोन उपलब्ध करवाना मतलब व्यक्ति की personal आईडी ऊपर लोन देना personal लोन के लाता है
लोन का नाम | SBI personal लोन |
बैंक | स्टेट बैंक ऑफ इंडिया |
आवेदन कर्ता की आयु सीमा | 21 से 60 वर्ष |
व्यक्ति की आवेदन के लिए प्रतिमाह आय | 15000 प्रतिमाह |
लोन की अधिकतम राशि | अधिकतम 20 लाख रुपए |
SBI personal लोन ब्याज दर | 9.7 परसेंट प्रतिवर्ष से शुरू |
लोन चुकाने की अवधि | 6 माह से 6 साल तक |
SBI personal लोन किसको मिलता है और किसको नहीं मिलता है
दोसा बम बात करेंगे कि SBI personal लोन किसको मिलता है और किसको नहीं मिलता तो मैं आपको बता दूं अगर आपकी महीने की सैलेरी 15000 रुपए है तो आपको SBI द्वारा personal लोन मिल जाता है और आपका बैंक में सिविल स्कोर सही होना चाहिए तभी आपको SBI द्वारा personal लोन दिया जाता है
SBI से personal लोन के रूप में कितनी राशि मिलती है
दोस्त अगर हम बात करें कि SBI से personal लोन के रूप में अधिकतम कितनी राशि मिलती है तो हमें SBI से personal लोन के रूप में अधिकतम 20 लाख तक राशि मिलती है
और SBI personal लोन के रूप में न्यूनतम राशि में 50,000 रुपए देता है और हमें अधिक जानकारी के लिए SBI की वेबसाइट पर जा सकते हैं और वहां जाकर चेक कर सकते हैं
SBI पर्सनल लोन प्रोसेसिंग फीस
दोस्तों अगर हम बात करें SBI से अगर हम पर्सनल लोन लेते हैं तो प्रोसेसिंग फीस कितनी लगती है या नहीं लगती है तो मैं आपको बता दूं अगर आप एसबीआई बैंक से पर्सनल लोन ले रहे हैं तो आपको कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं देनी पड़ती एसबीआई द्वारा पर्सनल लोन पर प्रोसेसिंग फीस फ्री है किसी भी प्रकार की प्रोसेसिंग फीस नहीं देनी आपको
SBI personal लोन ब्याज दर
SBI personal लोन ब्याज दर क्या है तो अगर आप SBI से personal लोन ले रहे हो तो आपको ब्याज के रूप में 9.60 % प्रति वर्ष के हिसाब से ब्याज दर देनी पड़ती है
सैलरी का कितना गुना पर्सनल लोन मिल सकता है
तो दोस्तों अगर आपस में लोन लेना चाहते हो तो आपके मन में यह सवाल जरूर आया होगा कि हमारे सैलरी का कितना गुना हमें पर्सनल लोन मिल सकता है तो मैं आपको बता दूं कि अलग-अलग बैंकों के हिसाब से अलग-अलग प्रोसेस होता है तो मिनिमम बैंक सैलरी का 15 से 30 गुना तक पर्सनल लोन दे देते हैं
SBI personal लोन लेने के लिए योग्यता
दो तब हम बात करेंगे कि SBI से personal लोन लेने के लिए हमारे पास क्या-क्या योग्यता होनी चाहिए
- भारत का नागरिक होना चाहिए
- प्रति माह न्यूनतम 12500 से 15,000 वेतन
- 2 साल आयकर रिटर्न या फॉर्म 16
- 21 साल की उम्र
- SBI में बैंक खाता
- आपके पास कोई जॉब होनी चाहिए या आपका खुद का कोई बिजनेस, दुकान या कोई स्व नियोजित (Self Employed) काम होना चाहिए।
SBI personal लोन के लिए आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- पहचान का प्रमाण: पासपोर्ट / मतदाता पहचान पत्र / ड्राइविंग लाइसेंस
- फोटो के साथ हस्ताक्षर आवेदन पत्र
- प्रोसेसिंग फीस चेक
- पिछले 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट / 6 महीने की बैंक पासबुक
SBI मैं personal लोन के लिए अप्लाई कैसे करें( ऑनलाइन या ऑफलाइन)
तो दोस्तों हमें SBI से personal लोन लेने के लिए आवेदन में दो प्रकार से कर सकते हैं एक तो ऑनलाइन तरीके से और दूसरा ऑफलाइन तरीके से तो हम दोनों तरीकों के बारे में बात करेंगे
ऑनलाइन तरीके से SBI में लोन के लिए आवेदन कैसे करें इसके बारे में बात करेंगे तो नीचे आप लाइन टू लाइन पूरा पढ़े
- अगर आप SBI से ऑनलाइन लोन अप्लाई करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इस बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- उसके बाद इसके होम पेज में दायी ओर Select Product type में Loans को सेलेक्ट करना है और उसके नीचे select Product में आप जो लोन लेना चाहते है उसे सेलेक्ट करना है।
- अगर आप होम लोन लेना चाहते हैं तो Home Loan को सिलेक्ट करना है और नीचे दिए Apply Online को सिलेक्ट करना है जिससे नया पेज खुलेगा।
- नए पेज में आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी उसे सही से भरकर नीचे Submit बटन को चुने।
- सभी जानकारी भरकर सबमिट करने के बाद आपके सामने लोन का एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होगा।
- उसके बाद फॉर्म में सभी जानकारी सही – सही भरना है और अंतिम में सबमिट बटन को सिलेक्ट करना है।
- इस प्रकार आपका ऑनलाइन लोन के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरा हो जायेगा उसके बाद आप बैंक शाखा में जाकर लोन से सम्बंधित और भी जानकारी ले सकते हैं।
दोस्तों इस प्रकार आप ऑनलाइन तरीके से SBI में personal लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं
और अगर आप ऑफलाइन तरीके से आवेदन करना चाहते हैं तो आप SBI शाखा में जाए और वहां जाकर ऑफलाइन तरीके से personal लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं
निष्कर्ष
दोस्तों आज हमने सीखा कि SBI से personal लोन कैसे ले और इसके लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कैसे करें इसके बारे में पूरी जानकारी हमने आपको दी
तो दोस्तों यह आर्टिकल आपको कैसा लगा कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और आगे से आगे शेयर करें ताकि जरूरतमंद लोगों तक यह आर्टिकल पहुंच सके
अगर दोस्तों आप हिंदी में किसी भी प्रकार की जानकारी लेना चाहते हो तो हमें कमेंट बॉक्स में बताएं ताकि हम आपको जानकारी उपलब्ध करवा सकें
सधन्यवाद
4 thoughts on “SBI से personal लोन कैसे ले [2022] SBI Personal Loan Eligibility- जानें लोन के लिए नियम व शर्तों”