सीएलSBI bank online account open kaise kare | एसबीआई बैंक से ऑनलाइन अकाउंट कैसे ओपन करें पूरी जानकारी 2022 :- दोस्तों आज किस article के माध्यम से हम बात करेंगे कि हम SBI bank से घर बैठे online तरीके से अपना account कैसे खोल सकते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी आपको देंगे
SBI bank आपके लिए लेकर आया है जीरो बैलेंस का account जैसे आप घर बैठे आसानी से online तरीके से खोल सकते है और इसके अनेक फायदे हैं जैसे कि आपको इसमें कोई बैलेंस मेंटेन नहीं रखना पड़ता है और आपको account खोलने के लिए बैंक में नहीं जाना पड़ता जिससे आपका समय बच जाता है
आज हम इस article के माध्यम से आपको पूरी जानकारी देंगे कि आप किस प्रकार है online तरीके से SBI bank में account खोल सकते हैं और उसके लिए आपके पास क्या-क्या डॉक्यूमेंट होना चाहिए और स्टेप बाय स्टेप online तरीके से हम आपको account खोल के दिखाएंग

SBI bank online account open कैसे करें | एसबीआई बैंक से ऑनलाइन अकाउंट कैसे ओपन करें पूरी जानकारी
आज के डिजिटल युग में हर कार्य online तरीके से हो रहा है और हम बैंकों में भी online तरीके से account open कर सकते हैं और SBI bank में अगर आप अपना account खोलना चाहते हैं तो online तरीके से कैसे खोल सकते हैं इसके बारे में मैं अब आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी दूंगा तो आप अब इस article को पूरा पढ़े ताकि आपको पूरी जानकारी आसानी से समझ में आ जाए
SBI Bank में online तरीके से account खोलने के लिए योग्यता
दोस्तों अब हम बात करेंगे कि अगर आप SBI bank से online तरीके से घर बैठे आसानी से account खोलना चाहते हैं तो account खोलने के लिए आपके पास क्या योग्यता होनी चाहिए इसके बारे में बात करेंगे
- भारत का नागरिक होना चाहिए
- कम से कम 18 साल उम्र होनी चाहिए
- EKY डॉक्यूमेंट होने चाहिए
SBI bank में online तरीके से account खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- EKY डॉक्यूमेंट होने चाहिए
- आधार कार्ड होना चाहिए
- पैन कार्ड होना चाहिए
- और एक मोबाइल नंबर होना चाहिए जो आप केदार कार्ड में लिंक होना चाहिए
SBI bank में online तरीके से account open कैसे करें
दोस्तों अब हम बात करेंगे कि SBI bank में हम online तरीके से account कैसे open कर सकते हैं इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी देंगे
1. YONO SBI App इनस्टॉल करें
SBI bank में online तरीके से account खोलने के लिए सबसे पहले आपको योनो एसबीआई ऐप को डाउनलोड करना होगा और आप इसे प्ले स्टोर में जाकर डाउनलोड कर सकते हैं और मैं आपको इसकी नहीं दे रहा हूं उस पर क्लिक करें और आप यहां से भी से डाउनलोड कर सकते हैं डाउनलोड करने के बाद में आप योनो एप को चलाएंगे जब आपसे पूछे परमिशन मांगेगा जिसे आपको अलाव करना है
2. New to SBI ऑप्शन को सेलेक्ट करें
फिर आपको योनो एसबीआई एप्लीकेशन का इंटर प्रेस दिखाई देगा मतलब की होमपेज कह देगा होम पेज पर आपको नीचे न्यू टू एसबीआई का ऑप्शन दिखाई देगा ऑप्शन पर क्लिक करें
न्यू टू एसबीआई पर क्लिक करने के बाद में आपके सामने केंद्र पर स्कूल के आएगा जिसके अंदर आपको account टाइप के बारे में दिखाई देगा कि आप कितने प्रकार के इसमें account open कर सकते हैं
- Digital Savings Account
- Insta Savings Account
आप जिस प्रकार का account खोलना चाहते हैं उस पर क्लिक करें और उस पर क्लिक करने के बाद में आपके सामने एक नया स्कूल कराएगा
3. Apply New ऑप्शन को सेलेक्ट करें apply-now
फिर आपके सामने अप्लाई नाउ का ऑप्शन दिखाई देगा आप लाइन आओगे ऑप्शन पर क्लिक करें और अप्लाई नाउ के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद में आपके सामने एक नया पेज को लगाएगा जिसके अंदर SBI bank द्वारा आपको टर्म एंड कंडीशन के बारे में बताया जाएगा कि अगर आप online तरीके से account open करना चाहते हो तो आपको यह बेनिफिट मिलेंगे इसके बारे में पूरी जानकारी आपको दी होगी और नीचे एक्सेप्ट का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें और उस पर क्लिक
4. Mobile Number एंटर करें
इसके बाद में आपको यहां अपना मोबाइल नंबर भरना है जो आपके द्वार कार्ड में लिंक है वह मोबाइल नंबर भरना है और मोबाइल नंबर भरने के बाद में आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगी उस ओटीपी को आपस सबमिट करना है वह भी सबमिट करने के बाद में नीचे समिति का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें
5. Account Password Create करें
फिर आपको account पासवर्ड की ऐड करने का ऑप्शन दिखाई देगा जिसके अंदर आप 8 अंक का 8 अंकों से अधिक का पासवर्ड डालें और नीचे आपको वही पासवर्ड दोबारा डालना है और फिर आप से नीचे एक Qustion पूछा जाएगा उसके बारे में लिखकर नीचे सम्मिट पर क्लिक करना है समय पर क्लिक करने के बाद में आपके सामने एक नया आएगा
6. आधार नंबर भरकर सबमिट करें
अब आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालना है आधार कार्ड नंबर डालने के लिए आपके पास तीन ऑप्शन दिखाई देगा जिसमें से आप किसी भी प्रकार से अपना आधार कार्ड नंबर डाल सकते हैं तो दोस्तों आपको अपना आधार कार्ड नंबर लिखना है और नीचे समिति के ऑप्शन पर क्लिक करना है समिति के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद में आधार कार्ड की तरफ से आपके मोबाइल नंबर पर जो आधार कार्ड बिल्डिंग के उस पर ओटीपी आएगी उस ओटीपी को डालें और समिति के ऑप्शन पर क्लिक करें
सम्मिट के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद में आपके सामने एक नया पे स्कूल के आएगा जिसके अंदर आपको अपनी इंफॉर्मेशन डालनी है
7. व्यक्तिगत जानकारी भरकर सबमिट करें
अब आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरनी है व्यक्तिगत जानकारी पढ़ने के बाद में आपको नीचे सम्मिट का ऑप्शन दिखाई देगा समिति के ऑप्शन पर क्लिक करें समिति ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद मैं आपके पास एक नया पेज कॉल किया जाएगा
8. पैन कार्ड नंबर भरकर सबमिट करें
जब आप अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरने के बाद में सम्मिट के ऑप्शन क्लिक करते हो तो फिर आपको अपना पैन कार्ड नंबर भरना है पैन कार्ड नंबर भरने के बाद मैं आपके सामने सबमिट का ऑप्शन दिखाई देगा सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें सबमिट की ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद में सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा जिसके ऊपर आपसे कुछ साधारण क्वेश्चन पूछे जाएंगे जिसके बारे में आप को जवाब देना है जवाब देने के बाद में आपसे आपके फादर नेम के बारे में जानकारी मुझे जाएगी आपको आपका फादर नेम डालना है उसके बाद में समिति के ऑप्शन पर क्लिक करें
9. इनकम डिटेल सबमिट करें
फिर आपसे आपकी इनकम के बारे में पूछा जाएगा कि आप 1 वर्ष में कितनी इनकम करते हैं इनकम का ऑप्शन सेलेक्ट करने के बाद में फिर आपसे पूछा जाएगा कि आप क्या कार्य करते हैं कार्य को सेलेक्ट करने के बाद में आपसे आप की जाति के बारे में पूछा जाए कि आप हिंदू, मुस्लिम या सिख आदि आपकी जो भी जाती है उसको भरे और मरने के बाद में सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें
10. नॉमिनी डिटेल सबमिट करें
इसके बाद नॉमिनी डिटेल भरने का बॉक्स आ जाता। यहां पर आपको नॉमिनी की डिटेल को भरने के लिए आप चाहे तो आधार से डायरेक्ट इनफॉरमेशन को सिंक कर सकते है या मैनुअल भी आधार नंबर भर सकते है। नॉमिनी से आपका जो रिलेशन है और उसका डेट ऑफ बर्थ को भरने के बाद अगले स्टेप में जाना है। इसके साथ ही नॉमिनी की अन्य सभी जानकारी को ध्यान से भरें क्योंकि ये महत्वपूर्ण होता है। आप चाहे तो बाद में नॉमिनी चेंज कर सकते है।
11. होम ब्रांच सेलेक्ट करें
फिर आपके सामने एक होम ब्रांच सिलेक्ट करने का ऑप्शन दिखाई देगा अपनी होम ब्रांच सेलेक्ट करें और फिर आपके सामने सिग्नेचर का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर मार करें और उस पर मार करने के बाद में आपके पास एक ओटीपी जाएगी उसे आप ध्यान से सम्मिट करें
12. डेबिट (एटीएम) कार्ड डिटेल भरें
अब आप जो एटीएम कार्ड हासिल करना चाहते उसमे क्या नाम रखना चाहते है उसकी डिटेल आएगा। यहाँ डेबिट कार्ड में आप जो भी नाम रखना चाहते है उसे टाइप करें। आपका एटीएम कार्ड 15 दिनों के अंदर आपके घर के पते पर पोस्ट के माध्यम से सेंड कर दिया जायेगा। अब आप यहां पर देखेंगे कि आपका sbi account open हो चुका है। यहाँ आपके account नंबर, cif नंबर, ब्रांच कोड के साथ अन्य विवरण दिखाई देगा। इसे आप कही नोट कर लें या इसका स्क्रीनशॉट ले लीजिये।
इसे भी पढ़ें:- 1. SBI gold loan kaise le | SBI gold loan लेना चाहते हैं तो चेक करें ब्याज दर, [2022] जानिए कहां और कैसे कर सकते हैं अप्लाई
2. SBI से personal लोन कैसे ले [2022] SBI Personal Loan Eligibility- जानें लोन के लिए नियम व शर्तों
13. इंटरनेट बैंकिंग एक्टिवेट करें
अपने account में इंटरनेट बैंकिंग को एक्टिव करने के लिए इंडियन बैंकिंग को एक्टिव करें मतलब कि इंटरनेट बैंकिंग को एक भी करना बहुत आवश्यक है अगर आप नेट बैंकिंग का उपयोग करना चाहते हैं तो फिर आपको ऑफिशल वेबसाइट www.onlinesbi.com लिंक पर क्लिक करना है। अपनी आईडी को एक्टिवेट करने के लिए आपको पर्सनल बैंकिंग की सेक्शन में आपको लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करना है। अब लॉगिन की ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने लॉगइनपेज डिस्प्ले हो जाएगा। यहाँ पर New User ? Register here/Activate के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
अब आपको एक्टिवेशन ऑफ यूजरनेम सेलेक्ट कर लेना है। नेट ऑप्शन पर क्लिक कर देना है, इसके बाद में आपको यहां पर टेम्पररी username भरने का ऑप्शन आ जाता। अब यहाँ कोई भी username टाइप करें। इसके बाद CIF नंबर भरें। फिर जन्मतिथि और कॅप्टचा कोड भरकर सबमिट करें। इतना करते ही आपके सामने न्यू username क्रिएट करने के लिए ऑप्शन आता है। यहाँ पर आपको अपना जो भी नया जो यूजरनेम रखना चाहते हैं यहां पर इस बॉक्स में आपको पासवर्ड टाइप कर देना और कंफर्म पासवर्ड के ऑप्शन में आकर फिर से टाइप कर देना और आपको कंफर्म कर देना है।
फिर आप योनो एसबीआई एप द्वारा इंटरनेट बैंकिंग का आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं
निष्कर्ष
आज हमने इस article के माध्यम से आपको SBI bank से online account कैसे खोल सकते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी दी
तो दोस्तों यह article आपको कैसा लगा comment box में बताएं और ज्यादा से ज्यादा share करें ताकि जरूरतमंद लोगों तक यह article पहुंच गया
दोस्तों अगर आप हिंदी में किसी भी प्रकार की जानकारी रहना चाहते हैं तो comment box में बताएं ताकि हम आप तक जानकारी जल्द से जल्द पहुंचा सकें
1 thought on “SBI bank online account open kaise kare | एसबीआई बैंक से ऑनलाइन अकाउंट कैसे ओपन करें पूरी जानकारी 2022”