Apne phone se kisi bhi phone ko control kare | [2022]  एक mobile से दूसरे mobile को कैसे control करें

Apne phone se kisi bhi phone ko control kare | [2022]  एक mobile से दूसरे mobile को कैसे control करेंआज हम बात करेंगे कि किसी के भी mobile फोन को अपने mobile फोन में कैसे use करें अगर दोस्तों आप भी इसके बारे में जानकारी लेना चाहते हैं आपके साथ भी कभी ऐसा हो सकता है या फिर वह गया है या हुआ होगा कि आपको किसी दोस्त के mobile का display अपने mobile में use करना है और उसको स्टेप बाय स्टेप बताना है कि यह काम कैसे किया जा सकता है

मान लीजिए किसी भी कंपनी में एक साथ काम करते हैं और यहां पर आपको एक नया पार्टनर मिल गया है जिसको आपकी कंपनी के फॉर्म भरना बिल्कुल भी नहीं आता है और आप उससे काफी दूर है इस समय उसके mobile का स्क्रीन वीडियो बनाकर सेंड करना और उसके screen लेकर आपको सेंड करना इसकी बजाय आपको उसके mobile का control अपने पास भी ले सकते हैं तो यह सब कैसे हो सकता है 

क्या आप उसके mobile का display अपने mobile फोन में use कर सकते हैं जी हां यह बिल्कुल संभव है लेकिन इसके लिए सामने वाले की भी परमिशन की जरूरत होगी तो दोस्तों ऐसी कंडीशन में आप किस प्रकार से दूसरे का mobile अपने mobile फोन में use कर सकते हैं जानेंगे हम इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको वह सब जानकारी देंगे तो आपको किसी के भी mobile फोन को control करने से संबंधित जानकारी दें

Remote control system kya hai- रिमोट कंट्रोल सिस्टम क्या है | 

रिमोट control सिस्टम एक बहुत ही अच्छा सिस्टम है यह एक फोन से दूसरे फोन को control करने में हमारी सहायता करता है जब हम इसका इस्तेमाल करते हैं तो हमारा सारा डाटा सर्वर पर अपलोड हो जाता है उसके बाद में एक mobile से दूसरे mobile को कनेक्ट करके उसे control करने में आसानी हो जाती है

अब आप सोच रहे होंगे कि अगर हमारा डाटा सर्वर पर अपलोड हो जाता है तो यह डाटा हैक हो गया है पर ऐसा कुछ भी नहीं होता है आपने जिस व्यक्ति को अपना डाटा इस्तेमाल करने के लिए परमिशन दी है उसी व्यक्ति तक आपका डाटा बनता है इसके अलावा आपका डाटा कोई भी नहीं कह सकता क्योंकि आपके mobile में जो app download है वही app दूसरे व्यक्ति के mobile में भी download | 

Apne phone se kisi bhi phone ko control kare
Apne phone se kisi bhi phone ko control kare

Apne phone se kisi bhi phone ko control kare-

इसके लिए आपको एक ऐप download करना होगा और वह आपको उन दोनों device में download करना होगा जिन device को आप आपस में कनेक्ट करके एक दूसरे में display करना चाहते हैं इसके लिए आपको कौन सी ऐप download करनी होगी उसके बारे में हम आपको अभी जानकारी दे देते हैं और बताते हैं कि आप उसे कैसे download कर सकते हैं और किस प्रकार से उसका इस्तेमाल कर सकते हैं

 इसके लिए दोस्तों आपको any desk  app को download करना होगा और उसे download करने के बाद में उसे सब परमिशन लाओ करने के लिए तो सबसे पहले हम जानते हैं कि any desk download कैसे करें

 

Any desk  download कैसे करें- एनीडेस्क डाउनलोड कैसे करें 

  • सबसे पहले अपने mobile फोन के प्ले स्टोर में या फिर किसी ब्राउज़र में जाए
  •  यहां पर आपको सर्च बारे में लिखना है एनीडेस्क
  •  उसके बाद में आपके सामने काफी सारे ऐप का देंगे उसमें सबसे ऊपर आपको एनीडेस्क एप दिखाई देगा
  •  उसके ऊपर क्लिक करें और यहां से इसको download कर ले
  •  download करने के बाद में इसको इंस्टॉल करके अपने फोन में ले आए

जो अभी हमने आपको बता दिया है कि आप अपने फोन में एनीडेस्क एप कैसे download कर सकते हैं अगर आपने इस app को download कर लिया है तो अब हम जानते हैं कि इसको उपयोग कैसे किया जाता है अब हम जानेंगे कि हम अपने एक से दूसरे mobile में इसको जोड़कर कैसे control कर सकते हैं

Fake call kaise kare 

Apne phone se kisi bhi phone ko control kaise kare –

  • सबसे पहले एनीडेस्क को दोनों device में open कीजिए
  •  अब उसके अंदर आपको कौनसे-कौनसे की display देखनी है कौन से mobile से आप कौन से mobile को control करना चाहते हैं सेलेक्ट करें
  •  जिस mobile को आप control करना चाहते हैं उसके अंदर आपको देखना है कि एनी देश में लिखा हुआ होगा control आईडी उस control आईडी को आपको उस device में डालना है जिस device में आपने इसे देखना चाहते हैं
  •  उसके बाद में आप को control device या फिर आगे बढ़ने का एक बटन दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक कर देना है
  •  उसके बाद में आपके दूसरे mobile में परमिशन के लिए कहेगा कि क्या आप अपने mobile को दूसरे mobile फोन में control करना चाहते हैं तो आपको वहां से यस या फिर एग्री या एक्सेप्ट कर देना
  •  जैसे ही आप दूसरे mobile से एग्री कर देते हैं तो आपके इस mobile में दूसरे mobile की display आपको दिखाई देने लग जाएगी

इस प्रकार दोस्तों आप आसानी से दूसरे mobile की display अपने mobile फोन में देख सकते हैं तो दोस्तों हमारे द्वारा बताया गया यह तरीका आपको कैसा लगा इसके बारे में और जानकारी जानने के लिए इसको आगे  पढ़ते रहें और जाने कि इससे हमें क्या फायदे क्या नुकसान होने वाले हैं और हमें इसमें कौन सी महत्वपूर्ण बातें हैं जिनको हमें ध्यान रखना चाहिए 

 

Phone ko control करने वाले कुछ एप्स- 

 

1.Teamviewer

यह एक ऐसी app है जो हमें computer के साथ में computer को control करने में काम आती है लेकिन हम इसको यह नहीं कह सकते कि यह स्पेशली computer का ही tool है इसको अगर आप चाहे तो mobile फोन के अंदर भी काम में ले सकते हैं अगर आप इसका उपयोग करके अपने एक mobile से दूसरे mobile को control करना चाहते हैं तो आप यह भी कर सकते हैं 

 

2.An2An remote-

यह भी एक अच्छा ऐप है जिसके माध्यम से हम एक ही वाइफ को दूसरे की वाइफ के साथ कनेक्ट करके control कर सकते हैं लेकिन इसके अंदर महत्वपूर्ण भूमिका वाईफाई और bluetooth की होती है जिसकी सहायता से हम एक दूसरे mobile पर को control कर पाते हैं इस ऐप को download  करके भी से दूसरे mobile को control कर सकते हैं 

 

3.Aio remote –

यह एक computer laptop mobile फोन यह किसी भी windowe या फिर टेबलेट इन सब को control करने में हमारी मदद करता है यह भी bluetooth और वाईफाई की सहायता से ही mobile फोन को control में कर सकता है लेकिन यह ब्राउज़र में भी अक्षय कर सकता है इसके साथ में यह हमें अन्याय की बजाय ज्यादा fichter देता है जो कि हमारे लिए बहुत हेल्पफुल हो सकता है अगर हमें किसी को अपना पूरा mobile control में देना है तो हम इसका उपयोग कर सकते हैं इसके अंदर माउस कीबोर्ड और अल्ट्रा टच तीनों ही काम करते हैं दोस्तों अगर आप इसका उपयोग करना चाहते हैं तो इसका भी कर सकते हैं

 

Conclusion(निष्कर्ष)-

आज हमने जाना कि हम एक mobile से दूसरे mobile को कैसे control कर सकते हैं इसके बारे में हमने आपको वह सब जानकारी देने का प्रयास किया जो कि एक mobile से दूसरे mobile को control करने से संबंधित है तो दोस्तों हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको कैसी लगी अगर अच्छी लगी हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और हमें अपनी राय देना चाहते हैं

तो आप कमेंट बॉक्स में अपनी राय भी दे सकते हैं इस आर्टिकल को उन सभी दोस्तों के साथ शेयर करें जिनको इस चीज के अंदर मदद की जरूरत है और कुछ दोस्त को तो खास जिसको mobile आप control करना चाह रहे हैं या आपका mobile तो दोस्त control कर रहा है उसको यह जरूर शेयर करें धन्यवाद 

About Manish kumar

मेरा नाम Manish kumar है और मैं इस kaise kare का फाउंडर और owner हूं , दोस्तों मैंने अभी अपनी डिग्री पूरी की है और मुझे लोगों की समस्याओं का हल करना अच्छा लगता है और मुझे लोगों को नई नई चीजें सिखाने में और Online Make Money , Knowledge, Marketing के बारे में अच्छी जानकारी है

1 thought on “Apne phone se kisi bhi phone ko control kare | [2022]  एक mobile से दूसरे mobile को कैसे control करें”

Leave a Comment