Paytm KYC Shuru Kab Hogi – Paytm KYC बंद क्यों है [2022] Paytm KYC कब तक चालू होगा ? -: आजकल आप लोग Paytm के लेनदेन से बहुत ज्यादा तरह से जुड़ चुके हैं और भी बहुत से लोग हैं जो कि जुड़ना चाहते हैं लेकिन जुड़ नहीं पा रहे हैं तो आप लोगों के पास हम बात करेंगे कि Paytm KYC में क्या प्रॉब्लम आ गई आपके सामने एक प्रॉब्लम फेस करने को मिल रही है कि आप Paytm KYC नहीं कर पा रहे हैं बात करेंगे क्यों नहीं कर पा रहे हैं
दोस्तों जो पहले से Paytm के ग्राहक है या जिन लोगों ने अपने account के साथ में Paytm को ऐड कर रखा है वही लेनदेन कर पा रहे हैं हम अगर Paytm के साथ में जोड़कर लेनदेन करना चाहते हैं तो अभी यह होना असंभव है असंभव है इसके बारे में बात करेंगे तो आप पढ़े और जाने की Paytm KYC बंद क्यों है और कब तक शुरू होगी
![Paytm KYC Shuru Kab Hogi – Paytm KYC बंद क्यों है [2022] Paytm KYC कब तक चालू होगा ?](https://i0.wp.com/kesekre.com/wp-content/uploads/2022/08/34.jpg?resize=910%2C513&ssl=1)
Paytm KYC बंद क्यों है ? paytm KYC band kyo hai
आप लोगों का यह प्रश्न भी आ रहा है कि Paytm KYC बंद क्यों है तो हम आपको बता देते हैं कि Paytm एक bank है जो कि पैसों का transfer करने का महत्वपूर्ण काम करता है और यह लोगों को एक बहुत ही अच्छी सेवा प्रदान करवाता है इसीलिए इसके साथ में आज इतना ट्राफिक जुड़ चुका है कि हम सोच भी नहीं सकते इसीलिएभारतीय रिजर्व bank आरबीआई Paytm के account होल्डिंग रिसोर्स की जांच कर रहा है और यह जानना और देखना चाहता है
जानना चाहते हैं कि जो ग्राहक Paytm के साथ पहले से जुड़े हुए हैं वह सब ग्राहक Paytm का आनंद सही तरीके से ले रहे हैं या नहीं ले रहे या फिर उनको कोई प्रॉब्लम का सामना करना पड़ रहा है इस बात की जानकारी लेना चाहते|
इस कारण से रिजर्व bank ऑफ इंडिया ने Paytm KYC करवाने से ग्राहकों को रोक दिया है उस Paytm को भी बोल दिया है कि अभी तुम यह काम नहीं कर सकते जितने ग्राहक तुम्हारे पास है उनको तुम अच्छे से हैंडल करो इसीलिए Paytm KYC बंद है रिजर्व bank ऑफ इंडिया Paytm के सभी सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर की ऑडिटिंग कर रहे हैं
Paytm KYC कब तक शुरू होगी | Paytm kyc kab tak suru hogi ?
जैसा कि दोस्तों अभी हमने आपको बताया कि रिजर्व bank ऑफ इंडिया इसकी जांच कर रहा है जैसे ही रिजर्व bank ऑफ इंडिया की जांच समाप्त होती है तो वह इसे क्लीनचिट दे देगा कि तुम अब और ग्राहक जोड़ सकते हो अगर इसको अच्छी नहीं लगी और ग्राहकों से कोई शिकायत आ रही है तो यह इसको मना भी कर सकता है कोई अपडेट आता है तो हम आपको जरूर देंगे लेकिन अभी तक Paytm में KYC शुरू करने का नाम सीमेंट नहीं किया है
जैसे ही रिजर्व bank ऑफ इंडिया जांच करके Paytm KYC के लिए इस को क्लीन चिट दे देता है वैसे ही Paytm अपनी KYC शुरू कर देता है और अपने नए ग्राहक जोड़ना भी शुरू कर देगा अगर आप Paytm में जॉब करना चाहते हैं तो इसको भी पढ़े – Paytm me job kaise paye
Kya Paytm band ho rha hai | क्या Paytm बंद हो रहा है
जी नहीं दोस्तों बिल्कुल नहीं अगर आपके यह सवाल है कि क्या Paytm बंद हो रहा है तो हमारा जवाब यह रहेगा कि बिल्कुल नहीं हो रहा है क्योंकि Paytm ने सिर्फ नए ग्राहक जोड़ना बंद किया है अगर आप पहले से Paytm के ग्राहक हैं और आप Paytm का आनंद ले रहे हैं तो आपको कोई भी परेशानी का सामना करने की जरूरत नहीं है आप उसका इस्तेमाल कर सकते हैं
अगर आप Paytm को delete कर दिया है और आप ग्राहक थे और अगर आप दोबारा से उसे Download करके use करना चाहते हैं तो आप इसको बहुत ही आसानी से कर सकते हैं आपको Download करना है और अपनी आईडी या फिर आपने जो नंबर से अपना Paytm account वेरीफाई करवाया था उसको login करें और अपना account कंटिन्यू रखें
आरबीआई ने Paytm पर प्रतिबंध क्यों लगाया?
आपके दिमाग में यह बात भी चल रही है कि Paytm को बंद करने के पीछे रिजर्व bank ऑफ इंडिया को किस बात की चिंता है तो हम आपको बता देते हैं कि यह एक आईडी से संबंधित टॉपिक है जिसके अंदर ग्राहक के फोन की सारी जानकारी है कि और उसका सारा डाटा सेव रखने के पीछे का तात्पर्य है रिजर्व bank ऑफ इंडिया चाहता है कि ग्राहक जिस प्रकार से आज यूपीआई सेब को जोड़कर इसकी सहायता से लेनदेन कर रहा है वह आगे जाकर कोई बड़ी प्रॉब्लम खड़ी हो जाए |रिजर्व bank ऑफ इंडिया Paytm को नए ग्राहक जोड़ने से मना किया है
Paytm bank क्या है? paytm bank kya hai
Paytm bank ने रिजर्व bank ऑफ इंडिया से एक लाइसेंस लिया है उसके बाद में Paytm में अपना एक Paytm bank खोल दिया है Paytm bank में ग्राहकों को लोन देने की भी सुविधा उपलब्ध है Paytm ग्राहकों के Paytm में account है उनको चेकबुक और डेबिट कार्ड देने की भी अनुमति है लेकिन यह क्रेडिट कार्ड नहीं दे सकता
क्या मैं बिना bank खाते के Paytm का उपयोग कर सकता हूं?
अगर आप Paytm bank में अपना account बनाकर उसके अंदर पैसे transfer करना चाहते हैं या फिर आए करना चाहते हैं या फिर से कोई भी आप सहायता चाहते हैं तो अभी के लिए यह रिजर्व bank ऑफ इंडिया द्वारा Paytm को नए ग्राहक जोड़ने से मना किया गया है तो आप इसके अंदर नहीं add सकते
लेकिन अगर आपके पास में अपना bank account है और आपके पास UPI id है तो आप उसके साथ में इसको जोड़कर इसके अंदर आप पैसों का लेनदेन कर सकते हैं
आधार कार्ड से Paytm बन सकता है क्या ?
हां हम adhar card से अपना Paytm account खोल सकते हैं लेकिन यह हम खुद नहीं कर सकते हैं इसके लिए हमें एक Paytm agent की जरूरत पड़ेगी उसके बाद में ही आकर अपना account इसके अंदर ओपन कर पाएंगे
लेकिन अभी के लिए आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है और आप नहीं किसी Paytm अजय से संपर्क करें क्योंकि अभी के लिए Paytm में अपने नए ग्राहक जोड़ना बंद कर रखा ह
निष्कर्ष
जैसा कि दोस्तों सभी का यह सवाल आ रहा है कि क्या Paytm बंद हो गया है या फिर अभी यह account ओपन करने का काम बंद क्यों कर दिया है आज हमने आपको इसके बारे में विस्तार से जानकारी देने का प्रयास किया और हम आशा करते हैं कि हमारी जानकारी आपको समझ में भी आई होगी
अगर आपके पास कोई भी राय हैं जो हम प्राप्त करके लोगों की मदद कर सके तो आप हमें वह राय हमारे कमेंट बॉक्स में जरूर दें और यह हिंदी लेख अपने सभी दोस्तों के साथ share करें जो Paytm KYC के वजह से परेशान है ताकि उनको भी कुछ मदद मिल सके