Nira App से loan कैसे ले (Nira App Se Loan Kaise Le) ₹100000 तक का लोन-: Nira एप से loan कैसे लें क्या आप भी बैंक के चक्कर लगा कर परेशान हो गए हैं और घर बैठे आसानी से loan लेने की जानकारी पाना चाहते हैं और आपको अभी तक किसी ने भी ऐसी कोई जानकारी नहीं दी है जिससे कि आप घर बैठे आसानी से loan के लिए apply कर सके तो आज हम आपको बताएंगे कि आप घर बैठे आसानी से loan के लिए apply कैसे कर सकते हैं वह भी एक application के माध्यम से बिना अपना सामान गिरवी रखे
तो आज की post आपकी बहुत ही उपयोगी होने वाली है क्योंकि आपका वह समाधान यहां पर होगा जो आपको कहीं से भी नहीं हो रहा है अगर आप चाहते हैं कि मैं घर बैठे loan के लिए apply कर सकूं तो आप Nira ऐप जो कि आपको प्ले स्टोर से बहुत ही आसानी में मिल जाएगा इस से loan कैसे ले सकते हैं इसकी जानकारी हम आपको इस post में देंगे अगर आप जानना चाहते हैं कि loan के लिए apply कैसे करें तो इस post को पूरा जरूर पढ़ें ताकि आपको एक भी लाइन न छूटे तो आइए शुरू करते हैं इस हिंदी post को
इस post में हम जानेंगे कि Nira एप क्या है Nira एप से loan लेने के लिए हमें कौन से डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी Nira ऐप से loan लेने के लिए क्या योग्यता जरूरी है Nira ऐप से कांटेक्ट कैसे किया जा सकता है यह सब इस post में हम जानेंगे

Nira App क्या है (What is Nira App in Hindi)
Monay view , धनी एप ऐसी application जो हमें loan उपलब्ध करवाती है उन सब का नाम तो आपने सुना ही होगा उसी प्रकार से Nira ऐप है जो हमें घर बैठे loan उपलब्ध करवाती है इसके फाउंडर rohit sain और nupur gupta है जो कि एक फाइनेंशियल एक्सपर्ट है
इस application को एक मिलियन से ज्यादा लोगों ने भी अपने mobaile फोन में Download किया है तो आप समझ सकते होंगे कि कितने लोगों ने इस से loan लेने का भी फायदा उठाया है और इसको 4 पॉइंट 3 की रेटिंग दी गई है यह हमें प्ले स्टोर में बहुत ही आसानी से मिल जाएगी
Nira App से loan कैसे मिलेगा (Nira App Se Loan Kaise Milega)
अगर आप सोच रहे हैं कि Nira एप से loan कैसे मिलेगा तो हम आपको इस post में यह सब बातें बताएंगे तो उससे पहले आपको मेरा ऐप को Download कर लेना है और उसके अंदर आपको अपना account बना लेना है आपके पास जो भी नंबर है तो इन बिंदुओं को ध्यान से पढ़ें और जानें कि आप इसका इस्तेमाल करने से पहले क्या करना होगा
- सबसे पहले आते हैं mobaile फोन की सहायता से कोई भी ब्राउज़र open कर लेना है जहां से आप ऐप Download करते हैं वहां से आपको Nira ऐप की ऑफिशियल ऐप को Download कर लेना है
- अब आपको इसके अंदर अपना वह नंबर डालना है जिसको आप हमेशा यूज करते हैं जिसके अंदर रिचार्ज हो और जो नंबर आपके पास होना चाहिए
- आपके नंबर पर एक ओटीपी आया होगा उसको एंट्री करके आप इसमें shing up कर सकते हैं
- अब आप इस के होम पेज पर आ जाते हैं अब आप loan लेने के लिए बिल्कुल तैयार है उससे पहले आपको अपनी डॉक्यूमेंट डालकर इसमें चेक कर लेना है कि आप इस में loan लेने के योग्य है या नहीं उसके बाद में loan के लिए apply करें
Nira App Se Loan Kaise Le (Step by Step Process In Hindi)
Nira एप से loan लेने के लिए हम आपको step2step बताएंगे कि आप किस प्रकार से apply कर सकते हैं तो नीचे दिए गए इन स्टेप्स को फॉलो करें और जानें कि आप Nira एक से loan कैसे ले सकते हैं
- सबसे पहले आपको इसे Download करके open कर लेना है अपनी भाषा जो भी आप समझते हैं या बोलते हैं उसको सेलेक्ट करें और ऑप्शन के अंदर ok का बटन है उसके ऊपर क्लिक करें
- loan अमाउंट को सिलेक्ट कर ले और ईएमआई कैलकुलेट करने के बाद में प्रोसेस के बटन पर क्लिक करें
- अब आपके सामने Nira ऐप से संबंधित कुछ क्वेश्चन आएंगे जिनको आप ध्यान से पढ़ें और loan apply के ऑप्शन पर क्लिक करके कंटिन्यू करें
- अब यह आपसे बोलेगा कि आप अपने mobaile में कैमरा कांटेक्ट यह सब परमिशन को अलाव कर दें तो आपको यहां से अलाव के बटन पर click कर देना है
- अब आपको आपका वह नंबर डालना है जो आप के आधार कार्ड से लिंक है
- आपने जो mobaile नंबर डाली है उस पर आपके ओटीपी आएगा जिसको आप इसमें एंट्री करके वेरीफाई कर दें
- अब आपको अपनी पर्सनल इंफॉर्मेशन इसके अंदर देनी है जैसे कि आपका आधार कार्ड नंबर आपका पैन कार्ड नंबर आप महीने क्या कितना कमाते हैं आपकी सैलरी आपकी चीज से कम आते हैं आप जहां पर रह रहे हैं उसका पता वहां का पिन कोड आपका नंबर आधार कार्ड से लिंक है या नहीं है यह सब जानकारी आपको यहां पर देनी है
- अपनी सारी जानकारी फील करने के बाद में आपको प्रोसेस बटन के ऊपर क्लिक करना है
- अब loan के लिए योग्य होते हैं तो आपको अपने सारे Document अंदर सबमिट कर देने हैं जिससे आपके account में पैसे 24 घंटे में आ जाएंगे|
अगर आप Nira ऐप में loan के लिए योग्य नहीं पाए जाते हैं तो आप 2 महीने बाद फिर से apply कर सकते हैं
अभी हमने आपको बताया था कि आप इस ऐप में किस प्रकार से loan के लिए apply कर सकते हैं लेकिन इससे जुड़ी और भी बहुत सारी ऐसी महत्वपूर्ण बातें हैं जिनको जाना आपके लिए बहुत जरूरी है तो आइए वह सब बातें भी हम जानते हैं
Nira App से loan लेने के लिए योग्यता (Eligibility Criteria)
जैसा कि आप जानते हैं कि अगर हम कहीं पर भी जाते हैं या किसी भी काम को करते हैं तो उसके लिए हमें योग्यता होना जरूरी है तो उसी प्रकार से अगर हम loan ले रहे हैं तो हमें उसके योग्य होना भी जरूरी है तो loan के लिए क्या योग्यता होना जरूरी है उसके बारे में जानने के लिए नीचे दिए गए बिंदुओं को ध्यान से पढ़ें
- आवेदन कर्ता की आयु 21 वर्ष होनी चाहिए
- आवेदन कर्ता भारत का नागरिक होना चाहिए वह किसी भी अन्य देश का नहीं हो
- आवेदन करता सेल्फ एंप्लॉयड या फिर कोई सैलरी परसेंट होना चाहिए जो की मंथली ₹25000 कमाता हो
- आवेदन कर्ता की उम्र 65 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए
- आवेदन कर्ता का सिविल स्कोर 700 प्लस होना चाहिए
- आवेदन करता को किसी भी कार्य में 1 साल का अनुभव होना चाहिए
8th Pass Marksheet Loan Kaise Le
Nira App से loan लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज (Important Document)
Nira से loan लेने के लिए दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी वह निम्न प्रकार से है-:
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- बैंक account की पासबुक या पिछले तीन महीनों की सैलरी स्लिप
- एक सेल्फी, ईमेल आईडी, कांटेक्ट नंबर
- आप जहां पर रहते हैं उस स्थान के लिए प्रूफ जिसमें आप बिजली बिल पानी भी लिया कर mobaile मिल का यूज कर सकते हैं
Nira App से कितना loan मिलेगा (Loan Amount)
Nira ऐप से आप कम से कम ₹5000 का loan ले सकते हैं और आप अधिक से अधिक ₹500000 तक का loan ले सकते हैं आपको अगर ज्यादा loan नहीं मिल रहा है तो आप एक या दो महीनों यह माई चुका देते हैं तो आपको loan ज्यादा मिल जाएगा
loan आपके क्रेडिट कार्ड के स्कोर पर और आपके क्रेडिट कार्ड की प्रोफाइल पर डिपेंड करता है कि आपको कितना loan दिया जाए अगर आप पीछे बैंक के साथ लेंगे अच्छा रखते हैं तो आपका क्रेडिट स्कोर भी अच्छा होगा तो आपको loan बहुत ही आसानी से और बहुत ही ज्यादा मिल सकता है
Nira App loan पर कितना ब्याज लगता है (Rate of Interest)
यह जानना बहुत ही जरूरी है कि आपको Nira ऐप में कितना इंटरेस्ट रेट देना होगा तो हम आपको बता देते हैं कि अगर आप मेरा हेल्प से loan ले रहे हैं तो आप से 3% प्रति महा loan इंटरेस्ट रेट लगेगा
Nira App पर loan कितने समय के लिए मिलेगा (Tenure)
Nira एप से जब आप loan लेते हैं तो आप से यह सारी जानकारी ली जाती है कि आप कितने समय के लिए loan लेना चाहते हैं तो आप अगर ज्यादा से ज्यादा समय के लिए loan लेना चाहते हैं तो आप 2 साल अर्थात 24 माह के लिए loan ले सकते हैं और अगर आप कम से कम समय में इनका पैसा वापस चुकाना चाहते हैं तो आप 3 महीनों के लिए भी loan को ले सकते हैं इस प्रकार दोस्तों आप 3 महीनों से लेकर 24 महीनों तक loan ले सकते हैं
Nira App loan पर लगने वाले चार्ज (Fees and Charges)
Nira एप से loan लेने में आपको यह सब फीस और चार्जेस देने होंगे-:
प्रोसेसिंग फीस-: यह आपको GST के साथ में देना है जो कि 1% से 4% तक हो सकता है
Prepayment Fees-: यह आपको 2.5% तक पर करनी पड़ सकती है
Late fees-:अगर आप समय पर loan नहीं देते हैं या किस्त नहीं बनते हैं तो आपके बकाया राशि का 2% आपको चार्ज देना होता है
Nira App Contact Details & customer care number
Contact number – 9591196740
Email i’d – support@nirafinance.com
Web site – https://nirafinance.com/
Nira App loan की विशेषताएं (Feature of Nira App Loan in Hindi)
- आप घर बैठे आसानी से loan के लिए apply कर सकते हैं
- यह पूरी तरह से online प्रोसेस करता है कोई भी offline नहीं है
- यह आपकी कमाई पर भी आपको loan उपलब्ध करवा देता है
- इसमें आपके समय की बचत होती है
- यह आपको ₹500000 तक का loan प्राप्त करवा सकता है
- इसमें आपको ज्यादा डॉक्यूमेंट डालने की जरूरत है नहीं होती है
- यह डायरेक्ट आपके account में पैसे transfer करता है
निष्कर्ष
आज हमने आपको बताया कि आप Nira ऐप से loan के लिए apply कैसे कर सकते हैं उसके लिए apply करने में आपको कितना समय लगेगा आपको कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए आपके पास क्या योग्यता होनी चाहिए आप ही से कितना loan ले सकते हैं यह सब जानकारी हमने आपको इस post के अंदर दी और भी ऐसी जानकारियां हमने आपको दिया जो आप को ऐसे loan देने में सहायता करेगी
हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और यह post अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर करें application से loan लेना चाहते हैं ऐसे ही हिंदी post पढ़ने के लिए हमारे इस post में आ सकते हैं
Nira App loan से सम्बंधित सामान्य प्रश्न
Q.1 Nira एप से loan कैसे लें ?
Ans. loan लेने की जानकारी आपको ऊपर दी गई है इसको आप पढ़ कर आसानी से loan के लिए apply कर सकते हैं
Q.2 Nira एप्रोन को आप कहां पर इस्तेमाल कर सकते हैं
Ans . इससे प्राप्त loan को आप अपनी पर्सनल आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए कर सकते हैं
Q.3 मीरा एप से कितने समय में loan अप्रूव हो जाता है
Ans . अगर आपके डॉक्यूमेंट और आपकी योग्यता बिल्कुल सही पाई जाती है तो आपको 24 घंटे में account नंबर में आपकी loan राशि प्राप्त हो जाती है
Q.4 क्या ,Nira ऐप सुरक्षित है क्या
Ans. yes
Q.5 मीरा एप से कितना loan मिल सकता है
Ans . ₹500000 तक का