हेलो दोस्तों मेरा नाम मनीष है अगर आपने Manish Sain के बारे में सर्च किया है तो अवश्य ही आप मेरे बारे में जानना चाहते हैं कि Manish Sain कौन है और क्या करते हैं |
Manish Sain के बारे में संपूर्ण जानकारी लेने के लिए आपका स्वागत है Manish Sain एक मध्यम फैमिली से है जिसके माता-पिता कोई गवर्नमेंट जॉब या प्राइवेट जॉब नहीं करते हैं खेती का काम करते हैं और अपना दिन व्यतीत कर लेते हैं और अपनी खुशहाल जिंदगी को जी रहे हैं |
लेकिन Manish Sain को पूरा दिन यह सोचने में लग जाता है कि उसको भविष्य में क्या करना है और वह कैसे कर सकता है |
ऐसे तो उसके पास बहुत सारे बिजनेस प्लान है लेकिन आप भी जानते हैं कि बिजनेस करने के लिए पैसों की जरूरत है और हमने आपको बता दिया कि वह एक मीडियम फैमिली से है जिसकी वजह से वह पैसे इन्वेस्ट नहीं कर सकता इसीलिए वह हाल ही में यह सोच रहा है कि इतने पैसे कैसे कमाया जाए और वह उनके लिए मेहनत भी कर रहा है |
Manish sain का जीवन परिचय- Biography of Manish sain
Manish Sain का जन्म अर्थात मेरा जन्म 24 मार्च 2004 को भारत देश में राजस्थान स्टेट में हुआ था जो कि मेरा ननिहाल है मेरा जन्म ननिहाल में हुआ लेकिन मेरा परिवार हरियाणा स्टेट में रहता है अभी काफी टाइम हो गया मेरी फैमिली भी राजस्थान में आ गई है|
Manish Sain निवास स्थान-
Manish Sain अर्थात में अभी राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में रह रहा हूं अपनी फैमिली के साथ मैंने अपनी 12वीं तक की पढ़ाई को भी पूरा कर लिया है और अभी मैं डिप्लोमा फिजिकल एजुकेशन की डिग्री प्राप्त करने का प्रयास कर रहा हूं|
Manish Sain की आयु-
दोस्तों आज के समय में Manish Sain की आयु 19 वर्ष है और मैं मेरी जिंदगी में बहुत सी समस्याओं और दुआओं का सामना करते हुए अपनी जिंदगी में एक सक्सेस के मुकाम तक पहुंचने का प्रयास कर रहा हूं|
Manish Sain website
Manish Sain अर्थात मैंने एक इनकम के लिए website का निर्माण किया है जिसका kesekare.com नाम जो अपनी दोस्तों की सहायता से मैं कर पाया हूं उनका मैं धन्यवाद कहना चाहता हूं उन्होंने मेरी सहायता की और आज उस website पर काम कर रहा हूं और अच्छा इनकम भी कर रहा हूं
Manish Sain क्या काम करते हैं
Manish Sain अर्थात मैंने सबसे पहले अपने पापा के साथ खेती में हाथ बढ़ाना शुरू किया था लेकिन उसके बाद उसे हार्ड वर्क करने की बजाय स्मार्ट वर्क करने में ज्यादा रुचि थी तो उसने टेलीकॉम लाइन जिओ कंपनी में 1 साल तक काम किया उसके बाद में वह वोडाफोन कंपनी में सेल्समैन का काम करने लग गए फिर 2 साल बाद में उसने खुद का काम करने का सोचा और अपना एक website बनाकर काम शुरू कर दिया जो कि आज भी कंटिन्यू है
Manish Sain सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म
Youtube
Manish Sain की रुचियां
Manish Sain अर्थात में मुझे गेम से बहुत ज्यादा लगाव है मैं पहले टीम गेम खेलता था लेकिन तीन मेरे साथ जोड़ी नहीं रही तो मैंने टीम गेम को छोड़कर सिंगल गेम जैसे कि इंडिविजुअल गेम को चुना जिसके अंदर क्रिकेट नहीं है मेरे को सिंगल गेम खेलना ज्यादा पसंद है
मेरे को सबसे ज्यादा wushu एम एम ए ताइक्वांडो यह सिंगल गेम खेलने ज्यादा पसंद है और मैं इनके लिए हमेशा प्रैक्टिस करता रहता हूं