Kotak Mahindra Bank Net Banking क्या है? Net Banking Online Registration Kaise Kare –तो दोस्तों आज के इस टेक्नोलॉजी के युग में सभी लोगों के मन में यह होता है कि हम bank में ना जाएं और ऑनलाइन तरीके से अपना सारा काम कर ले
दोस्तों आज किस आर्टिकल के माध्यम से हम बात करेंगे कि Kotak Mahindra Bank Net banking को कैसे चलाएं मतलब कि कैसे यूज़ करें दोस्तों बहुत ही बार ऐसा होता है कि हम google पर phone पर पेटीएम आदि यूज नहीं करते हैं या किसी कारण वंश हमारे account से लिंक नहीं होते हैं
तो bankमें एक Net banking का ऑप्शन देता है जिसके माध्यम से हम हमारे खाते से पैसे की ट्रांसलेशन कर सकते हैं तो इसको हमें bankमें जाकर या हमारे फोन से ऑनलाइन तरीके से Net banking को चलाना पड़ता है

Net Banking क्या है ?
तो दोस्तों अब हम बात करेंगे कि Net banking क्या है तो मैं आपको बता दूं कि जैसे हम गूगलपे, Phonepe, Paytm, आदि का उपयोग पैसे ट्रांसफर करने के लिए करते हैं वैसे ही Net banking का उपयोग ऑनलाइन तरीके से पैसे ट्रांसफर करने में किया जाता है
Net banking के लिए हमें किसी भी प्रकार की एप्लीकेशन की आवश्यकता नहीं होती इसे हम bankमें ओपन करवा कर और bankकी ही एप्लीकेशन के दोबारा हम इसका उपयोग कर सकते हैं
इसे भी पढ़ें – https://kesekre.com/net-banking-kya-hai/
kotak mahindra bank Net banking उपयोग करने के लिए योग्यता:-
दोस्तों हम बात करेंगे कि अगर हमें kotak mahindra bank Net banking का उपयोग कर रहे हैं तो हमारे पास क्या योग्यता होनी चाहिए
- हमारा खाता Kotak Mahindra Bank में होना चाहिए
- खाते में आधार card लिंक होना चाहिए
- पैन card होना चाहिए
- हमारी उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए
kotak mahindhttps://kesekre.com/wp-admin/post.php?post=428&action=editra bank Net banking फीस & चार्ज:-
तो दोस्तों हम बात करेंगे कि अगर हम अब kotak mahindra bank Net banking का उपयोग कर रहे हैं तो Net banking की फीस और चार्ज कितना है
अगर हम बात करें Net banking के चार्ज और फीस के बारे में तो मैं आपको बता दूं कि हर bankका Net banking चार्ज है फीस अलग-अलग होती है लेकिन अगर kotak mahindra bank की बात करें तो हमें फीस चार्ज के लिए Kotak Mahindra Bank हेल्पलाइन या Kotak Mahindra Bank में जाकर ही पता करना होगा क्योंकि इसमें अलग-अलग खाते के लिए अलग-अलग चार्ज होता है
Kotak Mahindra Bank Net banking registration कैसे करें
दोस्तों अब हम बात करेंगे कि Kotak Mahindra Bank में Net banking के लिए registration कैसे करें तो हमारे पास 2 तरीके होते हैं हम online तरीके से या ऑनलाइन तरीके से इसमें registration कर सकते हैं
आज हमें दोनों तरीकों के बारे में जानेंगे कि हम online तरीके से कैसे registration कर सकते हैं और ऑनलाइन तरीके से कैसे registration कर सकते हैं
Kotak Mahindra Bank Net banking ऑनलाइन registration :-
सबसे पहले हम बात करेंगे कि हम Kotak Mahindra Bank में Net banking के लिए ऑनलाइन registration कैसे कर सकते है
सबसे पहले हमें Kotak Mahindra Bank Net banking की
ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है
उसके बाद में आपके सामने kotak mahindra bank की ऑफिशियल वेबसाइट आ जाएगी ( www.kotak.com/en/digital-banking/ways-to-bank/net-banking.html) और उस पर click करें और उस पर click करने के बाद में आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएग
इसमें एक कॉलम होगा जिसमें आपसे यूजरनेम, URL, या credit card का नंबर मांगेगा जिसमें से आपको एक इंफॉर्मेशन डालनी है फिर नेक्स्ट पर click करे
नेक्स्ट पर click करने के बाद में आपके सामने एक नया पर स्कूल कराई जिसमें आपसे आपका मोबाइल नंबर मांगेगा मोबाइल नंबर डालें और नीचे नेक्स्ट के ऑप्शन पर क्लिक
Note – मोबाइल नंबर kotak mahindra bank में रजिस्टर हो वही डालने हैं
उसके बाद में आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगी उस otp को डालें और नीचे नेक्स्ट के ऑप्शन पर click करें
OTP डालने के बाद में आपके सामने credit card मतलब की ATM card की एक इंफॉर्मेशन है कि उस इंफॉर्मेशन को बड़े और नीचे नेक्स्ट पर click करें
फिर आपसे न्यू पासवर्ड मतलब आपको एक पासवर्ड डालना है और फिर नीचे कंफर्म पासवर्ड का ऑप्शन दिखाई देगा कंफर्म पासवर्ड के ऑप्शन में कंफर्म पासवर्ड डालें और उसके बाद नीचे कंटिन्यू का ऑप्शन दिया करने के ऑप्शन पर click करें
उसके बाद में लिखा हुआ आ जाएगा कि आपका पासवर्ड चाहिए और फिर आपको नीचे लॉगइन का ऑप्शन दिया दिया लॉगइन के ऑप्शन पर click करें
लॉगइन के ऑप्शन पर click करने के बाद में आपने जो आईडी बनाई है वह आईडी मांगेगा और उस आईडी को डालने के बाद में अपने पासवर्ड डालने के बाद में आपके नंबर पर एक ओटीपी आएगा वोट पर डालने के बाद में आपका Net banking का account खोल कर तैयार हो जाएगा और फिर आप उसे सेटअप कर कर उपयोग कर सकते हैं
kotak mahindra bank Net banking online registration :-
तो दोस्तों हम बात करेंगे कि हम Kotak Mahindra Bank Net banking को online तरीके से कैसे registration करवा सकते हैं मतलब कि Net banking bankमें जाकर कैसे चालू करवा सकते हैं
- सबसे पहले आपको kotak mahindra bank की शाखा में जानना है जिसमें आपका account हो
- जाने के बाद में आप है bank में बैठे अधिकारियों से पूछताछ के बाद मैं एक आपको Net banking का form देंगे उस form को भरना है
- form भरने के बाद मैं आपको फोन के साथ एक अपना आधार card और एक पैन card को फोरम के साथ लगाना है
- फिर आपको form bankमें जमा कराना है और bankमें जमा कराने के बाद में आपका Net banking का ऑप्शन ऑन कर दिया जाएगा और उसके बाद में आप Net banking का उपयोग कर सकेंगे
- जिस प्रकार आप online तरीके से भी bankमें जाकर Net banking का registration कर सकते हैं और उसके बाद में उपयोग कर सकते हैं
निष्कर्ष:-
आज हमने सीखा कि हम kotak mahindra bank Net banking कैसे उपयोग कर सकते हैं और इसके लिए कैसे ऑनलाइन या online registration कर सकते हैं
अगर आप किसी भी प्रकार की हिंदी में जानकारी लेना चाहते हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में बताएं ताकि हम आपको जानकारी सही समय पर उपलब्ध करवा सकें
तो दोस्तों यह आर्टिकल आपको कैसा लगा कमेंट बॉक्स में बताएं और आगे से आगे शेयर करें ताकि जरूरतमंद लोगों तकिया आर्टिकल पहुंच सके
हमारा आर्टिकल पूरा पढ़ने के लिए तहे दिल से धन्यवाद