किस्तों पर बाइक कैसे ले, जानिये आसान तरीका, Kisto Per Bike Kaise Le, Bike loan kaise le पूरी जानकारी [2022]

किस्तों पर बाइक कैसे ले, जानिये आसान तरीका, Kisto Per Bike Kaise Le, Bike loan kaise le पूरी जानकारी[2022] -: दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम बात करेंगे कि किस्तों पर बाइक कैसे लें मतलब कि बहुत से व्यक्ति ऐसे होते हैं जिनके मन में बाइक लेने की होती है 

लेकिन उनके पास एक साथ बाइक खरीदने के लिए पैसे नहीं होते तो वह सोचते हैं कि हम किस्तों पर बाइक ले ले तो अगर दोस्तों आप किस्तों पर बाइक लेना चाहते हैं और आपको किस्तों पर बाइक खरीदना नहीं आता है तो आज की पोस्ट के माध्यम से हम आपको पूरी जानकारी देंगे कि आप किस प्रकार किस्तों पर बाइक खरीद सकते हैं

किस्तों पर बाइक कैसे ले, जानिये आसान तरीका, Kisto Per Bike Kaise Le, Bike loan kaise le पूरी जानकारी [2022]
किस्तों पर बाइक कैसे ले, जानिये आसान तरीका, Kisto Per Bike Kaise Le, Bike loan kaise le पूरी जानकारी [2022]

बाइक loan क्या है Kisto Per Bike Kaise Le

दोस्तों अब हम बात करें बाइक loan क्या है तो मैं आपको बता दूं अगर हम किसी भी बैंक किया फाइनेंस उपलब्ध करवाने वाली कंपनी से बाइक खरीदने के लिए loan लेते हैं तो उसे बाइक loan कहते हैं और बाइक खरीदने के बाद हम loan को किस्तों द्वारा वापिस जमा कर देते हैं मतलब की बाइक खरीदने के लिए बाइक पर लिए गए loan को बाइक loan कहते हैं

 

बाइक loan ब्याज दर

अगर हम किस्तों पर बाइक लेते हैं तो बाइक loan ब्याज दर क्या है इसके बारे में बात करेंगे क्योंकि दोस्तों अगर हम किसी भी बैंक या फाइनेंस उपलब्ध कराने वाली कंपनी से बाइक loan लेते हैं तो हमें loan राशि पर कितना ब्याज देना पड़ता है इसके बारे में जानना बहुत जरूरी होता है वैसे फिर भी सामान्यता तौर पर बाइक loan लेने पर आपको 8% से लेकर 16% तक वार्षिक ब्याज दर पर loan मिलता है| लेकिन हां अगर आपका सिविल स्कोर अच्छा है तो आपको कम ब्याज दर पर भी loan मिल सकता है, Civil Score खराब होने पर ब्याज दर ज्यादा हो सकता है|

Note :- अलग-अलग बैंकों या फाइनेंस कंपनी की ब्याज दर अलग-अलग होती है

 

बाइक खरीदने के लिए कितना loan मिलता है

बाइक पर कितना loan मिलता है इसके बारे में बात करेंगे मतलब कि अगर हम किसी बाइक को खरीद रहे हैं तो बाइक खरीदने के लिए हमें बाइक loan के रूप में कितनी राशि मिलती है अगर हम बाइक खरीदने के लिए बाइक loan ले रहे हैं तो हमें बाइक loan के रूप में कितनी राशि मिलेगी यह बाइक पर निर्धारित होता है कि बाइक कितने रुपए की है और उसकी क्या कंडीशन है उसके आधार पर हमें कुछ बैंक या फाइनेंस कंपनी 90% तक loan उपलब्ध करवाती है और कुछ बैंक और फाइनेंस कंपनी हमे 70% तक loan उपलब्ध करवाती है

 

बाइक loan किस व्यक्ति को मिलता है 

दोस्तों हम बात करेंगे कि बाइक loan किस व्यक्ति को मिलता है और किस व्यक्ति को नहीं मिलता है तो मैं आपको बता दूं कि बाइक loan कोई भी व्यक्ति ले सकता है

बाइक loan लेने के लिए हमें किसी भी प्रकार की वस्तु की आवश्यकता नहीं होती है मतलब कि कोई भी व्यक्ति आसानी से बाइक loan ले सकता है

जिस व्यक्ति का बैंक में सिविल स्कोर सही है और बैंक में लेनदेन सही है उसे बाइक loan बहुत आसानी से मिल जाता है

 

बाइक loan लेने के लिए योग्यता/पात्रता

दोस्तों हम बात करेंगे कि बाइक loan लेने के लिए हमारे पास क्या-क्या योग्यता होनी चाहिए

व्यक्ति की उम्र 21 साल से 60 साल के बीच में होनी चाहिए

loan पर बाइक लेने वाले व्यक्ति का सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए

 

बाइक loan लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

दोस्तों में बात करेंगे कि अगर हम किस्तों पर बाइक ले रहे हैं तो हमारे पास क्या-क्या डॉक्यूमेंट होना चाहिए

  • आईडी प्रूफ जैसे के आधार कार्ड, पहचान पत्र अधिक
  • ऐड्रेस प्रूफ
  • बैंक स्टेटमेंट मतलब कि पिछले 3 महीनों तक आपका बैंक में लेनदेन कैसा है 
  • इनकम प्रूफ
  • आयु प्रमाण पत्र ( Age Certificate) : हाई स्कूल सर्टिफिकेट / जन्म प्रमाण पत्र / ड्राइविंग लाइसेंस / पेन कार्ड / पासपोर्ट

 

किस्तों पर बाइक कहां से लें

किस्त पर बाइक कहां से लें यह सवाल सबके मन में होता है की अगर हम किश्तों पर बाइक ले रहे हैं तो कहां से लेना चाहिए कहां पर किस्तों पर बाइक लेना चाहिए

 

किस्तों पर बाइक कैसे लें

किस्तों पर बाइक कैसे लें मतलब सबसे पहले आपको अपने नजदीक की बाइक शोरूम में जाना है और बाइक शोरूम में जाने के बाद में आपको जो बाइक लेनी है उसके बारे में बात करें और वहां आपसे कुछ डाउन पेमेंट मांगेगा डाउन पेमेंट देने के बाद में आप चाहे जिस कंपनी या बैंक से बाइक loan करवा सकते हैं loan करवाने के बाद में मासिक किस्तों के हिसाब से आपको बाइक loan वापस चुकाना होता है

 

बाइक लोन कितने समय के लिए मिलता है?

बाइक लो हमें कम से कम 12 महीनों के लिए और ज्यादा से ज्यादा सेट में हमलों के लिए दिया जाता है अगर आप इसके अंदर किस्त कम से कम रुपयों की करवाते हैं तो आपको लोन चुकाने में ज्यादा समय  लगेगाअगर आप किसको ज्यादा से ज्यादा पैसा क्यों करवाते हैं तो आपको बहुत कम समय में लोन चुका  पाएंगे

 

बाइक की किस्त नहीं चुकाने पर क्या होता है

यह जाना जरूरी होता है कि अगर हम बाइक की किस्त नहीं चुका पाते हैं तो क्या होता है तो मैं आपको बता दूं कि अगर आप समय पर पाएगी कि नहीं चुका पाते हैं बाइक की किस्त चुकाने में असमर्थ होते हैं तो फाइनेंस उपलब्ध करवाने वाले बैंक या कंपनी द्वारा आपकी बाइक को जप्त कर लिया जाता है और उसकी नीलामी कर कर अपने पैसे पूरे कर लिए जाते हैं

 

किस्तों पर बाइक loan लेने से पहले इन बातों का रखे ध्यान

दोस्तों अगर हम किस्तों पर बाइक ले रहे हैं तो बाइक loan लेते वक्त हमें किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए इसके बारे में बात करेंगे

  • दोस्तों अगर आप बाइक loan ले रहे हैं और loan चुकाने में असमर्थ है मतलब कि loan चुका नहीं पा सकते तो bank या फाइनेंस कम्पनी जिससे आपने बाइक loan लिया है आपकी बाइक को बेचकर loan राशि जमा कर लेते है
  • दोस्तों अगर आप बाइक loan लेते हैं तो इस बात को अच्छी तरह से सोच ले कि क्या मैं loan को चुका पाऊंगा मतलब कि अगर आप है बाइक loan नहीं चुका पा सकते तो आपको बाइक loan नहीं लेना चाहिए क्योंकि अगर हम बाइक loan लेते हैं तो हमारे ब्याज दर भी लगती है
  • loan लेते समय कई तरह के खर्चे जैसे – प्रोसेसिंग फीस, रजिस्ट्रेशन की बाइक वैल्यूएशन फीस, मूल्यांकन शुल्क, कानूनी शुल्क आदि कई तरह के खर्चे भी जोड़े जाते हैं
  • दोस्तों अगर आपको बाइक loan ले रहे हैं तो आपको कई बैंकों और फाइनेंस देने वाली कंपनियों में पूछताछ करने के बाद में ही loan लेना चाहिए

निष्कर्ष

आज हमने इस पोस्ट के माध्यम से सीखा की किस्तों पर बाइक कैसे लें तो यह पोस्ट आपको कैसे भी कमेंट बॉक्स में बताएं और ज्यादा शेयर करें ताकि जरूरतमंद लोगों तक यह पोस्ट पहुंच गए

दोस्तों अगर आप loan के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी लेना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में बताएं ताकि जानकारी हम जल्द से जल्द आप तक पहुंचा सके

Q.1 बाइक लोन पर कितना पर्सेंट ब्याज लगता है?

A-अगर हम बात करें बाइक लोन पर कितना पर्सेंट ब्याज लगता है तो अधिकतम बैंक बाइक लोन ब्याज दर के रूप में न्यूनतम ब्याज दर 7.39% और अधिकतम ब्याज पर 8.55% होती है

Q.2 बाइक लोन के लिए कौन सा बैंक बेहतर है?

A-बाइक लोन लेने के लिए पीएनबी (पंजाब नेशनल बैंक) और बैंक ऑफ इंडिया सबसे अच्छे बैंक हैं।

Q.3 बाइक फाइनेंस क्या होता है?

A-अगर हम बात करें बाइक फाइनेंस क्या है तो व्यक्ति द्वारा अपने क्रेडिट स्कोर पर किसी भी बैंक या फाइनेंस उपलब्ध कराने वाली कंपनी से बाइक खरीदने के लिए लोन लेता है मतलब की बाइक को फाइनेंस करवाता है तो उसे बाइक फाइनेंस कहते हैं

Q.4 बाइक लोन न चुकाने पर क्या होता है?

A-अगर आप लोन की रीपेमेंट नहीं करते हैं तो बैंक द्वारा आपकी बाइक को जप्त कर लिया जाता है और भाई की नीलामी कर कर अपने पैसे पूरे कर लिए जाते हैं

Q.5 डाउन पेमेंट कितना देना पड़ता है?

A-अगर हम बात करें की फाइनेंस पर बाइक खरीदने के लिए हमें डाउन पेमेंट कितनी देनी पड़ती है तो बाइक की रियल पेमेंट का 5 से 15% तक हमें डाउन पेमेंट देनी पड़ती है जो कि एक बहुत कम पेमेंट होती है

About Manish kumar

मेरा नाम Manish kumar है और मैं इस kaise kare का फाउंडर और owner हूं , दोस्तों मैंने अभी अपनी डिग्री पूरी की है और मुझे लोगों की समस्याओं का हल करना अच्छा लगता है और मुझे लोगों को नई नई चीजें सिखाने में और Online Make Money , Knowledge, Marketing के बारे में अच्छी जानकारी है

2 thoughts on “किस्तों पर बाइक कैसे ले, जानिये आसान तरीका, Kisto Per Bike Kaise Le, Bike loan kaise le पूरी जानकारी [2022]”

Leave a Comment