किस्तों पर कार कैसे ले ? Kisto Pe Car Kaise Le -2022

किस्तों पर कार कैसे ले ? Kisto Pe Car Kaise Le -2022 -: दोस्तों आज की इस post के माध्यम से हम बात करेंगे कि किस्तों पर car कैसे लें क्योंकि सभी छोटे बड़े परिवार की एक ख्वाहिश होती है कि हमारे पास एक पर्सनल car होनी चाहिए तो दोस्तों car लेना अब बहुत ही आसान हो गया है आप बहुत ही आसान तरीके से किस्तों पर car खरीद सकते हैं तो अगर आप किस्तों पर car खरीदना चाहते हैं लेकिन आपको नहीं आता है तो आज के इस post के माध्यम से हम आपको पूरी जानकारी देंगे कि आप किस प्रकार किस्तों पर car खरीद सकते हैं

Kisto Pe Car Kaise Le
Kisto Pe Car Kaise Le

 

Car loan क्या है car loan kya hai 

दोस्तों सबसे पहले हम बात करेंगे कि Car loan क्या है वैसे तो आपको नाम से ही पता चल गया होगा कि Car loan क्या है लेकिन मैं आपको बताऊं कि अगर हम किसी भी Bank किया Finance company द्वारा नई व पुरानी car खरीदने के लिए लोन लेते हैं तो उसे Car loan कहते हैं मतलब car

लेने के लिए लिए गए लोन को Car loan कहते है अगर हम नई car ले रहे हैं तो नई car के लिए लोन लेना बहुत आसान है और अगर हम पुरानी car ले रहे हैं तो लोन लेने के लिए हमें अधिक डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है तो नीचे हम post में बात करेंगे कि हम नहीं वह पुरानी car के लिए Car loan कैसे ले सकते हैं

 

किस्तों पर car कैसे लें 

दोस्तों हम बात करेंगे की किस्तों पर car कैसे लें सबसे पहले हमें नजदीकी car शोरूम में जाना है और car शोरूम में जाने के बाद में आप car को पसंद करें car को पसंद करने के बाद में आपको car खरीदने के लिए कुछ डाउन पेमेंट देनी पड़ती है मतलब की car खरीदने के लिए आपको थोड़ी बहुत डाउन पेमेंट देनी पड़ती है उसके बाद में शोरूम में भी car पर लोन दे दिया जाता है लेकिन आप किसी बैंक से लोन करवाते हो तब भी आपका बैंक से भी लोन हो जाता है 

डाउन पेमेंट देने के बाद में बची हुई पेमेंट का लोन हो जाता है फिर आपको मासिक किस्त के हिसाब से लोन चुकाना पड़ता है जब तक आप लोनी चुका देते तब तक आपको आपकी car के पूरे कागज नहीं मिलते हैं जब आपका लोन पूरा हो जाता है उसके बाद में आपको car के पूरे कागज दे दिए जाते हैं दोस्तों किस्तों पर car लेना बहुत आसान है आप अपने डॉक्यूमेंट लेकर जाएं और आसान किस्तों पर car ले ले

 

किस्तों पर car लेने के लिए लोन कितना मिलता है

दोस्तों हम बात करेंगे कि अगर हम किस्तों पर car ले रहे हैं तो हमें लोन के रूप में कितनी राशि मिलती है आपको car खरीदने के लिए car के मूल्य का 80 से 90% तक का Car Loan मिल सकता है यहां ध्यान देने वाली बात यह है। कि आपको एक्स शोरूम प्राइस का ही 80- 90% तक लोन मिल सकता है आपको car ऑन रोड प्राइस पर प्रदान की जाती है

 

Car loan ब्याज दर( Car loan interest rate)

अगर हम किसी Bank क्या किसी Finance company से Car loan ले रहे हैं तो हमें यह जाना जरूरी होता है कि उसकी ब्याज दर क्या होती है मतलब कि दोस्तों Car loan ब्याज दर क्या है इसके बारे में बात करेंगे तो आपके लिए फिक्स्ड ब्याज दर और फ्लोटिंग ब्याज दर दोनों तरह की ब्याज दर पर लोन उपलब्ध रहता है आप अपने हिसाब से Car loan ले सकते हैं अल्टो Car loan की ब्याज दर बढ़ती है घटती रहती है तो आप जिस Bank या Finance company से Car loan ले रहे हैं

आपको उसमें जाकर Car loan ब्याज दर के बारे में पता कर सकते हैं उसके साथ की car की कीमत मॉडल और लोन की अवधि के अनुसार भी ब्याज दर बदलती रहती है विभिन्न Bankों द्वारा Car loan पर लिए जा रहे ब्याज दर को आप उनकी Official Website पर चेक कर सकते हैं

 

किस्तों पर car लेने के लिए योग्यता 

दोस्तों अब हम बात करेंगे कि Car लोन लेने के लिए हमारे पास क्या-क्या योग्यता होनी चाहिए

  • अगर आप Loan लेना चाहते हैं तो आवेदन कर्ता की आयु 21 वर्ष से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए
  • व्यक्ति कोई ना कोई कार्यकर्ता होना चाहिए
  • आवेदन कर्ता का शिविर स्कोर अच्छा होना चाहिए

 

किस्तों पर car लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

दोस्तों हम बात करेंगे कि Car loan भेजने के लिए हमारे पास कौन कौन से दस्तावेज होना चाहिए

  • पिछले 6 महीने का Bank खाता विवरण
  • पासपोर्ट साइज की दो फोटो
  • आय का प्रमाण पत्र – नवीनतम वेतन पर्ची, फॉर्म 16
  • व्यवसाय करने वालों के लिए पिछले 2 वर्ष की आय का विवरण
  • पहचान के प्रमाण पत्र – पासपोर्ट, पैन कार्ड, मतदाता पहचान प्रमाणपत्र, ड्राइविंग लाइसेंस आदि में से कोई एक।
  • पते के प्रमाण पत्र – राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर ID कार्ड, पासपोर्ट, टेलीफोन बिल, बिजली बिल, जीवन बीमा पॉलिसी आदि में से कोई एक।
  • कितनी उम्र के व्यक्ति का Car Loan प्राप्त

 

IPhone kisto par kaise le : Iphone  किस्तों पर कैसे लें

car की किस्त चुकाने के लिए कितना समय मिलता है

दोस्तों हम बात करेंगे कि अगर हम किस्तों पर car ले रहे हैं तो किससे चुकाने के लिए हमें कितना समय मिलता है दोस्तों यह हमारे लोन पर आधारित होता है कि हम कितने रुपए की किस्त रख रहे हैं और कितना समय ले रहे हैं लेकिन दोस्तों फाइनेंस देने वाली कंपनी में बैंक हमें 3 से 5 साल के लिए car लोन उपलब्ध करवाती है और कुछ बैंक और फाइनेंस कंपनियां में अधिकतम 7 साल तक का समय भी देते हैं जिसमें अब आसान किस्तों द्वारा car की किस्त जमा करवा सकते हैं

 

car की किस्त चुकाने से पहले car बेच सकते हैं या नही बेच सकते

दोस्तों यह प्रश्न अधिकतर लोगों के मन में होता है कि क्या हम अपनी car की किस्त चुकाने से पहले car को बेच सकते हैं या नहीं दे सकते तो मैं बता दूंगी अगर आपने car खरीदने के लिए किसी Bank या Finance company से लोन लिया है तो आप लोन चुकाने से पहले car को नहीं भेज सकते मतलब की अगर हमें किसी Bank से Car loan लिया है तो car की किस्त चुकाने से पहले हम पर नहीं बेच सकते

निष्कर्ष (Conclusion) 

दोस्तों आज किस post के माध्यम से यह जानना की किस्तों पर car कैसे लें तो आपको यह post कैसी लगी comment box में बताएं और ज्यादा से ज्यादा Share करें ताकि जरूरतमंद लोगों तक यह post पहुंच के अगर आप लोन संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी लेना चाहते हैं तो comment box में बताएं ताकि हम आप तक  जानकारी जल्द से जल्द हो जाए 

faqs -: 

Q. किस्तों पर कार कैसे लें

A-किस्तों पर कार लेने के लिए हमें नजदीकी कार शोरूम में जाना होता है और वहां जाकर हमें कार फाइनेंस करवाने के बारे में बात करनी पड़ती है और उसके बाद हमारी कार फाइनेंस हो जाती है और हमें मंथली किस्त के हिसाब से कार लोन चुकाना होता है

Q.किस्तों पर कार लेने के लिए डाउन पेमेंट कितनी देनी पड़ती है 

A-किस्तों पर कार लेने के लिए हमें कार की ऑन रोड टोटल पेमेंट का 10% हमें डाउन पेमेंट के रूप में देना होता है और 90% है में लोन के रूप में राशि मिल जाती है

Q.कार लोन लेने के लिए व्यक्ति के पास क्या योग्यता होनी चाहिए

A-
उम्मीदवार की उम्र कम से कम 21 साल होनी चाहिए
जिस व्यक्ति के नाम हम car finance करवा रहे हैं उस व्यक्ति का किसी न किसी Bank में अकाउंट होना आवश्यक है
व्यक्ति का Bank में सिविल स्कोर अच्छा होना चाहिए

Q.क्या किस्त चुकाने से पहले कार बेच सकते हैं

A-अगर दोस्तों हम बात करेंगे किस चुकाने से पहले हम कार बेच सकते हैं तो आपकी सुख आने से पहले कार नहीं बेच सकते

Q.सबसे सस्ती और अच्छी कार कौन सी है

A-मारुति सुजुकी ऑल्टो मारुति सुजुकी ऑल्टो भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली, सबसे सस्ती और सबसे अच्छी कार है

About Manish kumar

मेरा नाम Manish kumar है और मैं इस kaise kare का फाउंडर और owner हूं , दोस्तों मैंने अभी अपनी डिग्री पूरी की है और मुझे लोगों की समस्याओं का हल करना अच्छा लगता है और मुझे लोगों को नई नई चीजें सिखाने में और Online Make Money , Knowledge, Marketing के बारे में अच्छी जानकारी है

2 thoughts on “किस्तों पर कार कैसे ले ? Kisto Pe Car Kaise Le -2022”

Leave a Comment