KineMaster video editing kaise kare | KineMaster video kaise banate hain :- दोस्तों आज हम इस post के माध्यम से हम बात करेंगे कि हम KineMaster में video editing कैसे करें क्योंकि दोस्तों आज के इस टेक्नोलॉजी के जमाने में लोग घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं वह यूट्यूब, फेसबुक, सोशल मीडिया आदि पर पोस्ट या video डालते हैं जिससे वह पैसे कमाते हैं तो video में editing करना भी बहुत जरूरी होता है तो अगर आप video में editing करना सीखना चाहते हैं तो आज आप इस post को स्टेप बाई स्टेप पूरा पढ़े ताकि आपको पूरी जानकारी आसानी से समझ में आ जाए और आप भी आसानी से KineMaster से video editing कर सकें

KineMaster क्या है ?
अगर हम बात करें KineMaster क्या है तू दोस्तों का KineMaster एक ऐसी है जिसके माध्यम से हम किसी भी प्रकार के video को बहुत आसानी से editing कर सकते हैं और उसमें अनेक इफेक्ट लगा सकते हैं और video में म्यूजिक भी लगा सकते हैं मतलब KineMaster एक ऐसी है जिसके माध्यम से हम video की अच्छी editing कर सकते हैं और video को एक प्रोफेशनल लुक दे सकते हैं
KineMaster का यूज कैसे करें ? KineMaster से video editing कैसे करें :-
दोस्तों आज के post के माध्यम से मैं आपको बताऊंगा कि आप KineMaster का यूज कैसे कर सकते हैं मतलब कि अगर आप KineMaster का उपयोग करना नहीं जानते हैं तो मैं आपको पूरी जानकारी दूंगा कि आप किस प्रकार KineMaster का उपयोग कर सकते हैं और KineMaster के उपयोग से आसानी से किस प्रकार एक video को editing कर सकते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी दूंगा दोस्तो आप इस post को स्टेप बाय स्टेप पूरा पढ़े ताकि आपको पूरी जानकारी आसानी से समझ में आ जाए
KineMaster video editing कैसे करें | KineMaster video बनाते हैं :-
- तो दोस्तों अब हम स्टेप बाय स्टेप बात करेंगे कि कॉइन मास्टर में video कैसे editing करें सबसे पहले आपको KineMaster को open करना है open करने के बाद में आपके सामने Create New के ऑप्शन दिखाई देगा उस पर click करें

- Create New के ऑप्शन पर click करने के बाद में आपके सामने video का साइज के लिए कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमें से आपको पहले वाला ऑप्शन सेलेक्ट करना है सिलेक्ट करने के बाद

- फिर आपके सामने मीडिया का ऑप्शन खुलकर आ जाएगा आप जिस video को editing करना चाहते हैं उस video को चुने

video चुनने के बाद में आपके सामने KineMaster में video open हो जाएगा और फिर आपको video editing करनी है जो मैं आपको अब बताऊंगा कि आप किस प्रकार video को editing कर सकते हैं
- video editing करने के लिए सबसे पहले आपको video पर click करना है video पर click करने के बाद में ऊपर आपको कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे जिसका उपयोग में आपको बताऊंगा कि आप इन ऑप्शनों का उपयोग कैसे कर सकते है क्योंकि दोस्तों इन ऑप्शन ओं का उपयोग कैसे करते हैं यह जानना जरूरी होता है क्योंकि इन ऑप्शन उसे ही हम video को editing कर सकते हैं और एक साधारण video को official video बना सकते हैं

- सबसे पहले हम किसी भी video को editing करते हैं तो उस video का कोई एक्स्ट्रा भाग होता है उसे कट करते हैं मतलब की video शूट करते वक्त उसमें कुछ एक्स्ट्रा एक्टिविटी हो जाती है उसे video से हम कट करते हैं तो सबसे पहले आपको मैं यही बताऊंगा कि आप video में एक्स्ट्रा बाल को कैसे काट सकते हैं Trim/split पर click करे

- Trim/split पर click click करने के बाद में आपके सामने कुछ ऑप्शन आ जाएंगे उन ऑप्शन उसे आप आसानी से video के एक्स्ट्रा बा को कट कर सकते हैं तो सबसे पहले अगर आप video के शुरुआत में से किसी विभाग को कट करना चाहते हो तो पहले वाले ऑप्शन पर click करें और उसके बाद में अगर आप video के अंत में से किसी भी भाग को कट करना चाहते हो तो दूसरे ऑप्शन पर click करें और अगर आप video के बीच में से किसी भी बाग को कट करना चाहते हो तो तीसरे ऑप्शन पर click करो और click करने के बाद में video के दो भाग हो जाते हैं जिसमें से आप आसानी से video के एक्स्ट्रा भाग को कट कर सकते हैं मतलब कि दोस्तों अगर आप video के किसी भी एक्स्ट्रा भाग को काटना चाहते हो तो Trim/split से आसानी से काट सकते हो

- अब दोस्तों video में अगर आप किसी भी प्रकार की mixing डालना चाहते हो या video की वॉल्यूम कम या ज्यादा करना चाहते हो तो नीचे आपको दिखाएंगे ऑप्शन mixer पर click करें

- Mixer पर click करने के बाद में आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा जिसमें आप video की मिक्सिंग और ऑडियो को आसानी से सही कर सकते हैं

- अब मैं आपको बताऊंगा कि आप video की speed किस प्रकार बढ़ा सकते हैं और किस प्रकार कम कर सकते हैं तो अगर आप video की speed को बढ़ाना या कम करना चाहते हो तो आपको speed के ऑप्शन पर click करना है नीचे मैंने आपको फोटो में दिखा रखा है उस पर click करें

- speed वाले ऑप्शन पर click करने के बाद में आपके सामने speed का पेज आपको दिखाई देगा जिसमें आप video की speed कम है ज्यादा कर सकते हैं

- उसके बाद आपको speed के ऑप्शन के नीचे रिवलसर का ऑप्शन दिखाई देगा इसको use कर कर आप video को रिवर्स कर सकते हो

- फिर आपको pan&zoom का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर click करके आप video झूम कर सकते हो मतलब कि अगर आप video में झूम करना चाहते हो तो पेन एंड झुमके ऑप्शन पर click कर कर आप आसानी से video को जूम कर सकते हो

- फिर दोस्तों अगर आप video को किसी भी प्रकार से घुमाना चाहते हो तो नीचे आपको Rotate का ऑप्शन दिखाई देगा Rotate को ऑप्शन पर click करने के बाद में आप video को आसानी से किसी भी प्रकार से घुमा सकते हो

- अब दोस्तों मैं बताऊंगा कि आप video में किस प्रकार Filter लगा सकते हैं मतलब कि अगर आप video में बिल्डर लगाना चाहते हो तो आप Filter के ऑप्शन पर click करें Filter के ऑप्शन पर click करने के बाद मैं आपके सामने अनेक प्रकार के Filter दिखाई देगी जिसमें से आप जिस Filter को video में लगाना चाहते हो उस फीडर पर click करें

- अगर आप video में किसी भी प्रकार का Adjustment करना चाहते हो तो Adjustment पर click करें मतलब की video में क्वालिटी , video की ब्राइटनेस आदि को घटाने में बढ़ाने के लिए एडजस्टमेंट पर click करें

- अब मैं आपको बताऊंगा कि आप video में किसी भी प्रकार के Graphics लगाना चाहते हो तो किस प्रकार दिखा सकते हो तो आपको नीचे Graphics का ऑप्शन दिखाई देगा जो मैंने आपको नीचे फोटो में देखा रखा है Graphics के ऑप्शन पर click करें Graphics के ऑप्शन पर click करने के बाद में आपके सामने अनेक प्रकार के Graphics दिखाई देगी जिसमें से आप जिस Graphics को video में उपयोग करना चाहते हैं उस पर click करें

- दोस्तों अगर आप video मैं विग्नेट लगाना चाहते हो तो आपको नीचे फोटो में ऑप्शन बताया गया है उस ऑप्शन को ऑन करें ऑप्शन को ऑन करने के बाद में आप video में विगनेट लगा सकते हैं जिसका काम होता है कि video के चारों कोनों को ब्लैक दिखाना

- अगर आप दोस्तों video की वॉल्यूम को सही करना चाहते हो सेट करना चाहते हो तो नीचे फोटो में दिखाए गए ऑप्शन पर click करें इस ऑप्शन के माध्यम से आप video में वॉल्यूम को सेट कर सकते हैं
- अगर आप video में किसी भी प्रकार की फोटो या चैनल का लोगो को घुमाना चाहते हो तो फोटो में दिए गए EQ ऑप्शन पर click करें इसके माध्यम से आप video में चैनल के लोगों को चारों तरफ घुमा सकते हैं

- अगर दोस्तों आप video में किसी भी प्रकार का Reverb लगाना चाहते हो तो नीचे दिखाएंगे फोटो में ऑप्शन पर click करें इसके माध्यम से आप video में Reverb का उपयोग कर सकते है

- अब मैं आपके बताऊंगा कि आप video मैं Voice को कैसे चेंज कर सकते हैं मतलब कि आपकी video चल रही है और उसमें आप किसी भी प्रकार की Voice को चेंज करना चाहते हो तो नीचे आपको मैंने ऑप्शन दिखा रखा है Voice चेंज का Voice चेंज के ऑप्शन पर click करने के बाद में आप KineMaster में video कि Voice आसानी से चेंज कर सकती हैं

- अगर दोस्तों आपके video में किसी भी प्रकार की वॉल्यूम है जिसे आप ऑडियो के रूप में निकालना चाहते हो तो Extract Audio के ऑप्शन पर click करें मतलब कि आपको नीचे फोटो में दिखाया गया है उस ऑप्शन पर click करें उस ऑप्शन के माध्यम से आप video में चल रहे हो ऑडियो को अलग ऑडियो के रूप में निकाल सकते हैं

- अब मैं आपको बताऊंगा कि Transcode का क्या मतलब है मतलब की video को Transcode के माध्यम से हम क्वालिटी दे सकते हैं मतलब video को ट्रांसफर कर सकते हैं किसी भी अच्छी क्वालिटी के लिए और video को एक अच्छा लुक दे सकते हैं

- अब लास्ट में मैं बताऊंगा कि आप video की Information को जानना चाहते हो तो नीचे Information का ऑप्शन दिखाई देता है आपको Information के ऑप्शन पर click करने के बाद में आप video की सारी इनफार्मेशन को जान सकते हैं कि video कितने एमबी का है और कितने टाइम का है आदि video की सभी प्रकार की Information आप जान सकते हैं

- तो दोस्तों मैंने आपको बताया कि आपका KineMasterमें video को editing कैसे कर सकते हैं तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं कि आप आसानी से इस post को पढ़कर KineMaster में video की editing कर सकते हैं
निष्कर्ष
आज किस post के माध्यम से हमने सीखा की हम KineMaster से video को editing कैसे कर सकते हैं तो आपको यह post कैसा लगा Comment Box में बताएं और ज्यादा से ज्यादा Share करें ताकि जरूरतमंद लोगों तक यह post पहुंच सके दोस्तो अगर आप हिंदी में किसी भी प्रकार की जानकारी को लेना चाहते हैं तो Comment Box में बताएं ताकि हम आपको जानकारी जल्द से जल्द पहुंचा सके
- YouTube history delete kaise kare
- Vpn kya hai iska use kaise kare
- Police constable ki taiyari kaise kare ?
- Canara Bank Gold Loan kaise le