जानिए 10 मिनट में jio सिम! activation kaise kare?

jio sim क्या है jio sim activate कैसे करें jio sim को क्या फोन से activate कर सकते हैं यह सब बातें आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे तो दोस्तों जैसा कि आज के समय में हम सभी लोग jio sim कार्ड का यूज करते हैं लेकिन क्या किसी को यह पता है कि यह कैसे activate होती है अगर नहीं है और आप जानना चाहते हैं कि किस प्रकार activate किया जाता है तो आज हम बताएंगे कि हम इसे कैसे activate कर सकते हैं

तो आज हम जानेंगे कि हम jio sim को मात्र 10 मिनट में कैसे activate कर सकते हैं इसके लिए हमें कौन सी पोस application की आवश्यकता होगी वह सारी बातें आज हम इस article के माध्यम से जाने दे

तो हमें jio sim activate करने के लिए एक application की आवश्यकता है जिसको हम सबसे पहले download कर सकते हैं उसे हम download कैसे करेंगे इसको हम jio pose plush   के नाम से जानते हैं तो हम अभी जानेंगे कि हम jio pose plush   को डाउनलोड कैसे करते हैं

jio ( रिलायंस) न्यू sim एक्टिवेशन कैसे करें
jio ( रिलायंस) न्यू sim एक्टिवेशन कैसे करें

Jio पोस डाउनलोड कैसे करें

jio पोस को डाउनलोड करने के लिए हमें हार्ड वर्क करने की जरूरत नहीं है हम इसको बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं उसके लिए हमें सिंपल  स्टेप्स को फॉलो करना है और आसानी से इस पोस application को डाउनलोड किया जा सकता है

  • सबसे पहले अपने प्ले स्टोर में जाएं
  • यहां पर आपको सर्च बार में लिखना है  jio पोस
  • अभी इसकी application आपके सामने आ जाएगी जिसको आप यहां से donwlod करके इंस्टॉल कर सकते हैं
  • इसको हम बहुत ही आसानी से download कर सकते हैं उसके बाद में  login कर लेना है

Jio पोस में login कैसे करें

jio पोस में login करना बहुत ही आसान है इसके लिए हमें अपने password  और आईडी की आवश्यकता होगी जो हमें हमारी आईडी बनवाते समय ऑफिस से दिए गए थे तो अभी हम उनके द्वारा login कैसे कर सकते हैं

  1. सबसे पहले jio pose plush   को ओपन करें
  2. इसमें आपसे कुछ परमिशन अलाव करने के लिए बोलेगा तो उन परमिशन को ब्लॉक कर दें
  3. उसके बाद में यह आपसे आईडी और password  मांगेगा
  4. जिस ऑफिस के द्वारा आपको आईडी password  दिए गए थे उस password  आईडी को इसमें डालें
  5. अभी आपको login पर क्लिक करना है इस प्रकार आप क्लिक करके login कर सकते हैं

Jio ( रिलायंस) न्यू sim एक्टिवेशन कैसे करें

अब हम जानेंगे कि हम jio sim को activate कैसे कर सकते हैं या jio sim का न्यू sim कार्ड activate करना है तो हमें कौन सी प्रोसेस करनी होगी यह बात अभी हम आपके साथ शेयर करेंगे तो आप अगर यह बात जानना चाहते हैं कि हम jio sim को activate कैसे कर सकते हैं 

तो इसके लिए हमारे पास दो तरीके हैं कि हम jio sim को कैसे activate कर सकते हैं अभी हम बात करेंगे कि हम jio sim कैसे activate कर सकते हैं jio sim को दो तरीकों से activate किया जा सकता है

1.ekyc kaise kare

2.dkyc kaise kare

1.Dkyc kaise kare 

सबसे पहले हम बात करते हैं कि dkyc से हम sim activate कैसे कर सकते हैं तो जैसा कि हमने अभी आपको बताया कि हम 2 तरीकों से sim activate कर सकते हैं तो ध्यान में रहे कि जब हम dkyc कर रहे हैं तो हमारे पास आधार कार्ड ओरिजिनल होना जरूरी है अगर हमारे पास आधार कार्ड नहीं है तो हम dkyc से sim activate नहीं कर सकते हैं अभी आप जानना चाहते हैं कि dkyc से कैसे करें तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें

  • सबसे पहले अपने jio पोस को login करके ओपन करें
  • ऊपर कॉर्नर में दिए हुए थ्री डॉट्स पर क्लिक करें
  • इसमें हमें selcet करना है ईकेवाईसी
  • इसके बाद में हमारे सामने एक बॉक्स खुलता है उसमें हमें मोबिलिटी selcet करना है और नेक्स्ट कर देना है
  • अब हमें डॉक्यूमेंट selcet करना है जिसमें हम आधार कार्ड को स्कैन करके नेक्स्ट कर देते हैं
  • अब आपको आधार कार्ड के बैक साइड और फ्रंट साइड की दोनों फोटो खींचनी है और नेक्स्ट चलना है
  • उसके बाद में कस्टमर की लाइव फोटो लेनी है वाइट बैकग्राउंड के साथ में
  • उसके बाद में आपको कस्टमर की सारी जानकारी भरनी है और फिर एक अल्टरनेट नंबर डाल देना है जिस पर 6 अंको का ओटीपी आएगा
  • नेक्स्ट करने पर आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको prepaid पर selcet करना है और आपको जो प्लान डालना है उस प्लान पर क्लिक करें
  • अब आप को आप के ऑफिस के कोड डालने हैं और एक sim को स्कैन कर लेना है और फिर नेक्स्ट कर दे
  • अब आपको आपके नंबर पर आए हुए ओटीपी और कस्टमर के आए हुए और ओटिपी को डालना है उसके बाद में sim के iccice नंबर को डालना है पीछे से एक अंक छोड़कर आगे के 5 अंक डालने हैं और नेक्स्ट कर देना
  • अब आपको केस डन कर लेना है इस प्रकार आप jio का न्यू sim कार्ड activate कर सकते हैं

2.Ekyc kaise करे

अभी हमने बात की थी कि हम ekyc से sim कार्ड कैसे activate कर सकते हैं अब हम बात करेंगे कि ekyc से sim activate कैसे कर सकते हैं इसमें हमें सिर्फ आधार कार्ड नंबर की जरूरत होगी और जिसका आधार कार्ड हाउस कस्टमर की जरूरत होगी अभी हम जानते हैं कि ekyc कैसे कर सकते हैं

ई केवाईसी करने के लिए हमारे पास एक बायोमेट्रिक मशीन होनी चाहिए जिस पर हम अंगूठा लगवा सके वह हमें ऑफिस से भी मिल सकती है या फिर हमारे पास मंत्रा या फिर मोरफ़ोज ऐसी कोई भी मशीन होनी चाहिए तो ही हम ekyc संभव कर सकते हैं

  • jio पोस ओपन करना है
  • थ्री डॉट्स पे क्लिक करके जो तीन नंबर पर हमें दिया हुआ है ekyc पर क्लिक करें
  • सबसे पहले ओटीजी में जाकर अपना कनेक्शन अलाव करें
  • अब यहां पर आपका एक लास्ट का 4 नंबर आएगा जो आप के aadhar कार्ड का है आपको क्लिक करना है और आप का अंगूठा लगाना
  • अब आपको ग्राहक का आधार कार्ड नंबर उसके बाद में कस्टमर की एक साफ सी फोटो लेनी है वाइट बैकग्राउंड के साथ 
  • अभी आपको ग्राहक का अंगूठा लगवाना है और नेक्स्ट कर देना है
  • अब आपको बोलेगा कि आप कोई भी अल्टरनेट नंबर डाल दो आप ग्राहक के किसी भी रिलेशन का 1 नंबर डाल
  • अब आपको प्रीपेड में selcet करना है और एफआरसीवी selcet कर लेनी है
  • उसके बाद में जो ऑफिस द्वारा दिया गया कोर्ट है उसको डालें और sim को स्कैन कर ले
  • अभी नेक्स्ट करें उसके बाद में आपको sim के लास्ट 1 अंक को छोड़कर आगे के पास आके डालने हैं और ग्राहक का अंगूठा लगवाना है
  • और अभी आपको केस डन कर देना है इस प्रकार आप बिना आधार कार्ड के भी ekyc करके sim निकाल सकते हैं

आज हमें क्या सीखा

आज हमने सीखा कि हम jio का sim कार्ड कैसे activate कर सकते हैं और उसके लिए हमें कौन से कौन से दस्तावेज की आवश्यकता होती है यह सब बातें हमें इस आर्टिकल में आपको बताई और मैं आशा करता हूं कि आप हमारी बात आई बातों को अच्छे से समझ गए होंगे अगर आपको किसी भी टॉपिक पर आर्टिकल की जरूरत है 

 दोस्तों अगर आप हिंदी में किसी भी प्रकार की जानकारी लेना चाहते हैं तो मैं कमेंट बॉक्स में बताएं ताकि हम आपको जानकारी उपलब्ध करवा सके तो यह आर्टिकल आपको कैसा लगा कमेंट बॉक्स में बताएं और आगे से आगे शेयर करें ताकि जरूरतमंद लोगों तक ही है आर्टिकल पहुंच सके  हमारा आर्टिकल पूरा पढ़ने के लिए तहे दिल से आपका  धन्यवाद |

 

About Manish kumar

मेरा नाम Manish kumar है और मैं इस kaise kare का फाउंडर और owner हूं , दोस्तों मैंने अभी अपनी डिग्री पूरी की है और मुझे लोगों की समस्याओं का हल करना अच्छा लगता है और मुझे लोगों को नई नई चीजें सिखाने में और Online Make Money , Knowledge, Marketing के बारे में अच्छी जानकारी है

Leave a Comment