Flipkart se order kaise kare ?  Flipkart se order kaise kare Cash on Delivery (2022)

Flipkart se order kaise kare?  Flipkart se order kaise kare Cash on Delivery आज के इस टेक्नोलॉजी के जमाने में सारा काम Online तरीके से होने लग गया है और हमारे मन में यही आता है कि हम बाजार में जाकर बिना अपना समय गवाएं घर बैठे आसानी से Online Shopping कर अपना समय बचा सके तो दोस्तों अगर आप Flipkart मैं Online तरीके से Shopping करना चाहते हैं वह भी Cash on Delivery 

दोस्तो आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम बात करेंगे कि हम किस प्रकार Flipkart में Cash on Delivery Order कैसे करें दोस्तों अगर आप है फ्लिप्कार्ट में Cash on Delivery Order करना चाहते हैं और आपको Order करना नहीं आता है तो आपको घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से पूरी जानकारी देगे  की Flipkart में Cash on Delivery Order कैसे करें 

अब हम artical की शुरुआत करते हैं कि Flipkart में Cash on Delivery Order कैसे करें तो आप अब आप इस आर्टिकल को लाइन टू लाइन पढ़े ताकि आपको पूरी जानकारी आसानी से समझ में आ जाए कि हम किस प्रकार Flipkart में Online Shopping करें और Order को Cash on Delivery कैसे करें

Flipkart se order kaise kare?  Flipkart se order kaise kare Cash on Delivery
Flipkart se order kaise kare?  Flipkart se order kaise kare Cash on Delivery

Flipkart क्या है?

Flipkart se order kaise kare-दोस्तों अब हम बात करेंगे कि फ्लिपकार्ड क्या है वैसे तो मुझे पता है कि आप Flipkart के बारे में जानते होगे लेकिन मैं आपको बता दूं कि Flipkart एक ऐसा डिजिटल और Online प्लेटफॉर्म है जिसके माध्यम से हम घर बैठे अपना बिना समय खराब करें Shopping कर सकते हैं मतलब कि हम अपने फोन से घर बैठे आसानी से Online Shopping कर सकते हैं

और Shopping के दौरान Order लगा सकते हैं जो कि Order दो प्रकार से हम लगा सकते हैं एक तो Cash on Delivery का और पे ऑन Online। तो अब हम बात करेंगे कि हम Flipkart में किसी भी Product को कैसे Order करें Cash on Delivery के लिए

Flipkart se order kaise kare Cash on Delivery

Flipkart se order kaise kare-अब हम बात करेंगे कि Flipkart से Order कैसे करते हैं क्योंकि दोस्तों सबसे पहले तो हमें यह जानना जरूरी होता है कि हम किस प्रकार Flipkart में Order करते हैं क्योंकि दोस्तों सबसे पहले हमें Flipkart में किसी Product को चुनना पड़ता है और उसके बाद में उसे Order करते हैं तब payment का ऑप्शन आता है उसमें Cash on Delivery का ऑप्शन होता है और पे ऑन Online का ऑप्शन होता है मतलब कि हम दो प्रकार से पैसे कर सकते हैं

तो दोस्तों आज का हमारा मेन टॉपिक यह है कि Flipkart से Cash on Delivery Order कैसे करें तो अब हम बात करेंगे कि Flipkart से Order कैसे करते हैं और उसके बाद में हम बात करेंगे कि Flipkart से Cash on Delivery Order कैसे करते हैं तो आप आर्टिकल को स्टेप बाय स्टेप बड़े ताकि आपको पूरी जानकारी आसानी से समझ में आ जाए

Flipkart से Order कैसे करते हैं। Flipkart se order kaise karte hain

  1. Flipkart की वेबसाइट को खोले या फ्लिपकार्ड आप को खोले 

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर में Flipkart के ऑफिशियल वेबसाइट या आप चाहे तो Flipkart App भी खोल सकते है। दोनों में से किसी एक को खोलना है या आप चाहे तो दिए गए लिंक के द्वारा भी Flipkart के ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं।

  1. Flipkart पर अपना Product को सर्च करे जो आपको मंगवाना है 

जब आप दिलीप कार्ड की Online वेबसाइट है या ऐप को खोलते हैं तो आपको पर सर्चिंग बार देख दिया आप उसे सचिन बाहर में अपने जरूरतमंद समाज को सर्च करें और उसे ओपन करें 

जैसे ही आप अपना Product सर्च बटन पर क्लिक करके सर्च करते हैं तो आपके सामने वह Product आ जाएगा इसके बाद आपको उस Product को चुनना है।

  1. Order के लिए Buy Now पर क्लिक करे

जब आप सर्च करने के बाद Product पर टाइप करते हैं तो आपको Product के बारे में सारी जानकारी मिल जाती है Product किस प्रकार का है उसके अंदर क्या क्वालिटीज है और उसके बारे में जितनी भी जानकारी होती है जितने भी उसके प्रकार है उन सब के बारे में आपको दिखाई देगा

तो दोस्तों अब आपको Product को खरीदने के लिए दो ऑप्शन में मिलेंगे Add to cart और Buy Now। दोनों ऑप्शन में से आपको Buy Now पर क्लिक करना है और आगे बढ़ना है

  1. Order के Address की जानकारी भरे

जब आप Buy Now पर क्लिक करते हैं तो उसके बाद आपके सामने एक नया इंटरफेंस खुलकर आएगा जिसमें आपको अपनी जानकारी को भरना है अर्थात उसके अंदर जो जो  आपसे जानकारी मांगेगा वह जानकारी आपको फील करनी है और उसके बाद आपको Continue का ऑप्शन दिखाई देगा उस Continue के ऑप्शन पर क्लिक करना और उसके बाद आपको पेमेंट मोर के बारे में दिखाई देगा

  1. Order का Payment mode को चुने

दोस्तों एड्रेस की पूरी जानकारी भरने के बाद में और Continue पर क्लिक करने के बाद मैं आपको पेमेंट मोड दिखाई देगा और इसमें आपको पेमेंट के बारे में बताना है मतलब आप किस माध्यम से पेमेंट करना चाहते हैं उस माध्यम के बारे में बताना है

आपके सामने पेमेंट के दो माध्यम दिखाई देंगे एक तो Cash on Delivery का और दूसरा माध्यम पे ऑन Online का। दोस्तों आप इन दोनों माध्यम में से किसी एक माध्यम से अपने Product का पेमेंट कर सकते हैं तो मैं अब आपको दोनों मध्यम के बारे में बताऊंगा

इसको भी पढ़ें-kesekre.com/rapido-me-bike-register-kaise-kare/

Flipkart se Cash on Delivery order kaise kare

Flipkart se order kaise kare-तो दोस्तों Order करने की सारी प्रक्रिया हमने ऊपर जान ली है और अब हम बात करेंगे कि हम Flipkart से Cash on Delivery Order कैसे कर सकते हैं क्योंकि दोस्तों हमारे पास Flipkart में Product के पैसे देने के 2 तरीके होते हैं जो कि मैंने आपको पर बता दिए हैं जिसमें से एक तरीका है Cash on Delivery का इसके बारे में हम बात करेंगे

पेमेंट मोड में अगर दोस्तों आपके सुन डिलीवरी का ऑप्शन सुनते हैं तो इसमें आपको Product आपके घर लिप काट के Delivery Boy द्वारा पहुंचाने के बाद में ही आपको Product के पैसे देने होते हैं मतलब की Cash on Delivery का अर्थ यह होता है कि Product आपके घर पहुंचने के बाद में आप उसके पैसे Delivery Boy को दे दें उसे Cash on Delivery कहते हैं

दोस्तों अगर आपके सुन डिलीवरी करना चाहते हैं तो पेमेंट मोड में Cash on Delivery को चुनकर प्लेस Order पर क्लिक करें तो उसके बाद में आपका Order हो जाएगा और निर्धारित समय पर आपका Order Flipkart के Delivery Boy द्वारा घर पर पहुंचा दिया जाएगा

Flipkart se Pe on Online तरीके से Order के पैसे कैसे करें

Flipkart se order kaise kare-दोस्तों एक तरीका मारे पास यह भी होता है कि हम हमारे Order की पेमेंट Online तरीके से कर सकते हैं जिसमें हमें Flipkart के डिलीवरी द्वारा Product करवा दिया जाता है और हम से कोई चार्ज नहीं लेता है क्योंकि हमने Order करते वक्त Online तरीके से अपने अकाउंट से पैसे कर दिए होते हैं इस कारण हमसे Flipkart के Delivery Boy Product देते वक्त कोई भी चार्ज नहीं लेते हैं

और अगर दोस्तों हम Online तरीके से Product के पैसे देते हैं तो हमें Online बैंकिंग का उपयोग करना पड़ता है मतलब कि हमें Online तरीके से Product के पैसे देने पड़ते हैं

Flipkart में Product Order करने के फायदे

Flipkart se order kaise kare-अब हम बात करेंगे कि अगर हम फ्लिप्कार्ट से Order करते हैं तो हमारे क्या फायदे हैं

  • अगर हम Flipkart से Online Shopping करते हैं तो हमारा समय खराब नहीं होता है मतलब कि हमें बाजार में जाकर Product नहीं खरीदना पड़ता है हम घर बैठे आसानी से Online तरीके से Product खरीद लेते हैं
  • अगर हम Flipkart मैं किसी भी Product का Order करते हैं तो हमारे समय की बचत होती है
  • दोस्तों अगर आप Flipkart से Online Order करते हैं तो सबसे बड़ा हमारा यह फायदा होता है कि हम Product को 7 दिन के अंदर अंदर रिटर्न कर सकते हैं

Note – अगर हम कोई Product का रिटर्न करते हैं तो हमें लिवगार्ड की रिटर्न पॉलिसी में जाकर चेक करना पड़ता है कि कौन कौन से Product को रिटर्न कर सकते हैं और कौन कौन से Product को रिटर्न नहीं कर सकते

  • Flipkart पर Online Shopping पर ऑफर होते हैं जिसके कारण हमारे पैसों की बचत हो जाती है
  • Flipkart में हम किसी भी प्रकार कि जरूरतमंद चीजें एक जगह बैठे बैठे Online तरीके से खरीद सकते है

Flipkart पर Order Cancel कैसे करें

Flipkart se order kaise kare-तो दोस्त अगर आपने Order मंगा लिया और अगर आपको पसंद नहीं है तो आप Order को कैंसिल भी कर सकते हैं अब मैं बताऊंगा कि आप और डर को कैसे कैंसिल कर सकते हैं

सबसे पहले आप अपने एप पर जाएं जहां से आपने Order लगाया था अर्थात फ्लिपकार्ड के मेन पेज पर जाएं

अब आपको Flipkart के मेन पेज पर एक ऑप्शन दिखेगा माय Order उस ऑप्शन पर क्लिक करें और उसके अंदर जाएं

और आपने जो Product मंगाया अर्थात जो जो Product मंगाए आपको पसंद नहीं आया उसको डेट पर क्लिक करें और कैंसिल के ऑप्शन पर क्लिक करें Cancel करने का Reason बताएं Submit पर क्लिक करें 

और इस तरह आप Flipkart पर Order Cancel कर सकते हैं.

निष्कर्ष 

आज हमने सीखा कि हम Flipkart में कैश ऑन का ऑप्शन सुनकर कैसे Product कोड कर सकते हैं दोस्तों यह आर्टिकल आपको कैसे लगा कमेंट बॉक्स में बताएं और ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि जरूरतमंद लोगों तक पहुंच सके 

दोस्तों अगर हिंदी में आप किसी भी प्रकार की जानकारी जानना चाहते हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में बताएं ताकि हम आपको जानकारी सही समय पर उपलब्ध करवा सके

आर्टिकल पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद

About Manish kumar

मेरा नाम Manish kumar है और मैं इस kaise kare का फाउंडर और owner हूं , दोस्तों मैंने अभी अपनी डिग्री पूरी की है और मुझे लोगों की समस्याओं का हल करना अच्छा लगता है और मुझे लोगों को नई नई चीजें सिखाने में और Online Make Money , Knowledge, Marketing के बारे में अच्छी जानकारी है

Leave a Comment