Fino Payments Bank क्या है फिनो bank Fino Payments Bank में account कैसे ओपन करें Fino Payments Bank की फीस वेद चार्ज क्या है इसके बारे में पूरी जानकारी आज इस आर्टिकल के माध्यम से लेंगे तो दोस्तों अगर आप Fino Payments Bank के बारे में जानना है account लॉगिन वह इसकी फीस इसका चार्ज क्या है इसके बारे में अगर आप जाना चाहते हो तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़े ताकि आपको पूरी जानकारी आसानी से समझ में आ जाएगी
दोस्तों आपने Fino Payments Bank के बारे में तो बहुत सुना होगा और आपके मन में यह विचार भी आया होगा कि हम इस में account कैसे ओपन करें यार Fino Payments Bank क्या है इसकी फीस वह इसका चार्ज क्या है इन सब के बारे में आपने सोचा होगा तो आज हमें इस आर्टिकल के माध्यम से इसके ऊपर चर्चा करेंगे और पूरी जानकारी हासिल करेंगे तो आप इस आर्टिकल को सेव बाय स्टेप पढ़े ताकि आप पूरी जानकारी पा सके

Fino Payments Bank क्या है ?
Fino Payments Bank क्या है Fino Payments Bank में account कैसे ओपन करें Fino Payments Bank की फीस व चार्ज- चलो अब हम बात करेंगे कि Fino Payments Bank क्या है तो दोस्तों आपको नाम से ही लगता होगा कि Fino Payments Bank
एक पेमेंट bank गया जो कि सामान्य bank की तरह ही होता है
लेकिन दोस्तों आपको पता है कि अलग-अलग bank की अलग-अलग क्वालिटीज होती है जैसे कि फिनो bank एक बहुत ही आसान तरीके से सर्विस देता है और फिनो bank में हम बहुत ही आसान तरीके से account ओपन कर सकते हैं वह इसका प्रयोग कर सकते हैं और इसमें अन्य bank के अलावा अधिक सर्विस मिलती है और फिनो bank की सर्विस बहुत ही फास्ट वह बहुत ही अच्छी सर्विस है
Fino Payments Bank हर व्यक्ति हर शहर हर गली में हर व्यक्ति के पास इसका account होता है क्योंकि यह एक ऐसी एप्लीकेशन है जिस जिसे हम एक मोबाइल के माध्यम से ओपन कर इसमें account खोल सकते हैं और पर व्यक्ति के पास अपना account अपने फोन में ही उपलब्ध होता है इस कारण यह बहुत ही आसान में बहुत ही सरल एप्लीकेशन है इसका प्रयोग हम बहुत ही आसान तरीके से कर सकते हैं
Fino Payments Bank ओपनिंग account elibigility criteria: Fino Payments Bank में account open करने की योग्यता-
दोस्तों अब हम बात करेंगे कि Fino Payments Bank में account ओपन करने के लिए हमारे पास क्या योग्यता होनी चाहिए
- अगर आप Fino Payments Bank में account ओपन करना चाहते हो और अगर आप भारतीय हो मतलब आप भारत के नागरिक होने चाहिए
- Fino Payments Bank में account ओपन करने के लिए हमारी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए
- आपके पास आईडी के रूप में एक आधार कार्ड होना चाहिए और एक पैन कार्ड होना चाहिए
- अन्य डॉक्यूमेंट के रूप में आपके पास
- Voter Card
- Live Photo (recent selfie image taken by mobile)
- Mother’s name
- Email ID
- Phone number
Fino Payments Bank में account कैसे खोलें- Fino Payments Bank में account open कैसे करें
Fino Payments Bank में account कैसे खोलें- Fino Payments Bank में account कैसे open करें तो अब हम इसके बारे में बात करेंगे
दोस्तो आप Fino Payments Bank में अपना account ओपन करना चाहते हो तो आपको ऑनलाइन ऑनलाइन तरीके से account ओपन कर सकते हो तो मैं आपको बताऊंगा कि आप किस प्रकार ऑनलाइन तरीके से account ओपन कर सकती हो
- सबसे पहले आपको Fino Payments Bank की ऑनलाइन वेबसाइट पर जाना है
- बंधन bank की ऑनलाइन वेबसाइट पर जाने के बाद में आपको वहां अप्लाई नाउ का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें
- उस पर क्लिक करने के बाद में आपके सामने एक पेज खुल गया है जिसमें आपको करंट account या सेविंग account का ऑप्शन दिखाई देगा
- सेविंग account के ऑप्शन पर क्लिक करें फिर आप जिस प्रकार का account खोलना चाहते हैं उस ऑप्शन पर क्लिक करें
- उसके बाद में आपको ऑनलाइन bank account ओपन का पेज दिखाई देगा उसके अंदर आपको जानकारी भरनी है मतलब कि आपके डॉक्यूमेंट भरने है
- अंत में आपको अप्लाई का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दें
Fino Payments Bank High Intrest Rate / उच्च ब्याज दर
Fino Payment Bank के अंतर्गत अगर साधारण बचत खाते पर ब्याज दर की बात करें तो यहां पर व्याज दर आपको 7.25 फ़ीसदी तक मिलती है जो कि अन्य bank के द्वारा दी जाने वाली ब्याज दर से काफी अधिक होती है
Fino Payments Bank के लाभ – Fino Payment Bank Benefits-
Fino Payments Bank के साथ काम करने में आपको अच्छी कमाई का एक अवसर मिल जाता है इसके अंतर्गत आप द्वारा हर सेवा को अपने ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए आपको एक निश्चित कमीशन दिया जाता है और यह कमीशन मिलकर महीने में आपको एक अच्छी खासी रकम उपलब्ध करवा देता है । Fino Payment Bank लेकर अगर आप अच्छा काम करते हैं तो इसके अंतर्गत आप आसानी से महीने के 20 से 25000 कमा सकते हैं
ग्राहकों को मिलने वाला फायदा
अगर आप Fino Payments Bank में अपना account नंबर करते हो तो आपको Fino Payments Bank के के अंदर 200000 तक का बीमा वह एक डेबिट कार्ड मिल जाता है जिसे आप एटीएम मशीन द्वारा पैसे निकलवा सकते हैं
फिनो पेमेंट्स bank के अंतर्गत ग्राहकों को इंटरनेट banking और मोबाइल banking की सुविधा प्रदान की जाती है
फिनो bank की CSP क्या है ?
Fino Payment Bank CSP, को अगर आसान भाषा में समझे तो यह फिनो bank की छोटी ब्रांच है, जिसमें bank द्वारा चुने गए व्यक्ति या मर्चेंट के माध्यम से आम नागरिकों को फिनो bankिंग सेवाएँ प्रदान की जाती हैं
इसके लिए Fino Payments Bank द्वारा नागरिकों को उनकी योग्यता के आधार पर CSP बनाया जाता हैं जिसके माध्यम से आप fino mitra बनकर अच्छा कमीशन कमा सकते हैं|
जिनको कंप्यूटर का ज्ञान है, परन्तु फिर भी बेरोजगार हैं, ऐसी स्थिति में वह सभी fino bank CSP के लिए आवेदन कर Fino Mitra का काम करके वह व्यक्ति नागरिकों को fino partner बनकर बना सकते हैं और Fino Payments Bank की सारी सुविधाओं को उपलब्ध करवा सकते हैं
Fino Payments Bank cps के लिए वह सभी नागरिक जो इसकी पात्रताओं को पूरा करते हैं वह cps के माध्यम से फिनो bank की छोटी शाखा अपने स्टोर या अन्य किसी भी दूकान को खोल कर आम नागरिक को bank से जुडी सेवाएँ प्रदान करवा सकेंगे
Fino Payment Bank CSP Registration
सबसे पहले आपको ऊपर दी गई लिंक के माध्यम से Fino Payments Bank की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है
जैसे ही आप ऑफिशल वेबसाइट को ओपन करेंगे आपके सामने होम पेज ओपन हो जाएगा यहां पर आपको Merchant का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है
जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, यहां पर से आपको Register के ऑप्शन पर क्लिक करना है जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने fino bank csp registration पेज ओपन हो जाएगा
निष्कर्ष
दोस्तों आज हमने सीखा कि Fino Payments Bank क्या है ? Fino Payment Bank में account कैसे खोलें – Fino Payment Bank फीस और चार्ज इसके बारे में पूरी जानकारी हमने आपको दी
तो दोस्तों यह आर्टिकल आपको कैसा लगा कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और आगे से आगे शेयर करें ताकि जरूरतमंद लोगों तक यह आर्टिकल पहुंच सके
अगर दोस्तों आप हिंदी में किसी भी प्रकार की जानकारी लेना चाहते हो तो हमें कमेंट बॉक्स में बताएं ताकि हम आपको जानकारी उपलब्ध करवा सकें
सधन्यवाद