एजुकेशन लोन कैसे ले ? Education Loan Details In Hindi | शिक्षा ऋण कैसे मिलेगा

एजुकेशन लोन कैसे ले? Education Loan Details In Hindi | शिक्षा ऋण कैसे मिलेगा – Education Loan कैसे -ले दोस्तों आज के इस युग में पैसे के बिना तो कुछ नहीं हो सकता मतलब कि हमें पढ़ने के लिए इतने पैसों की आवश्यकता होती है जितने कि हमारे पास नहीं होते हैं तो फिर हमारे मन में यह आता है कि हम किसी भी बैंक के द्वारा  Education Loan लेने के बारे में सोचते हैं 

लेकिन  Education Loan में लेना नहीं आता है तो अगर आपको  Education Loan नहीं लेना आता है तो आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से पूरी जानकारी लेंगे कि हम किस प्रकार  Education Loan ले सकते हैं

तो दोस्तों 10वीं व 12वीं करने के बाद में हमें डिग्री करनी पड़ती है लेकिन डिग्री करने के लिए हमारे पास से पैसे नहीं होते लेकिन हम डिग्री करना चाहते हैं तो और उसके बाद में एक बढ़िया सी नौकरी लगना चाहते हैं तो आज हम एजुकेशन के Loan के बारे में पूरी जानकारी आपको देंगे कि आप किस प्रकार  Education Loan ले सकते है तो अगर आप  Education Loan लेना चाहते हैं तो आपको शुरू से पहले यह जानना होगा कि  Education Loan क्या है इसके लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है

इसके लिए क्या योग्यता होनी चाहिए इसकी क्या विशेषता है और कितना Loan मिलता है और कब हमें Loan चुकाना होता है किस प्रकार Loan चुकाना होता है इसके बारे में पूरी जानकारी आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से लेंगे तो आप इस आर्टिकल को लैंडलाइन पूरा पढ़े ताकि आपको जानकारी समझ में आ जाए

 एजुकेशन लोन कैसे ले? Education Loan Details In Hindi | शिक्षा ऋण कैसे मिलेगा
एजुकेशन लोन कैसे ले? Education Loan Details In Hindi | शिक्षा ऋण कैसे मिलेगा

 Education Loan कैसे ले? Education Loan क्या है ?

 EducationLoan कैसे ले 2022  Education Loan क्या है तो दोस्तों हम बात करेंगे कि  Education Loan क्या है तो मैं आपको बता दूं कि 10वीं व 12वीं क्लास पास करने के बाद उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए अगर हम बैंक से पैसे लेते हैं मतलब उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए हम बैंक से Loan लेते हैं उसे  Education Loan कहते है

तो दोस्तों हम 10वीं 12वीं क्लास पास कर लेते हैं लेकिन उसके बाद में हमें उच्च शिक्षा के लिए मतलब की डिग्री करने के लिए सोचते हैं लेकिन हमारे माता-पिता समय डिग्री कराने के लिए सक्षम नहीं होते हैं तो फिर हमें Loan लेने के बारे में सोचते हैं तो अगर आप Loan लेने के बारे में सोचते हैं 

तो हमारे पास एक बहुत उचित साधन होता है जिसे  Education Loan कहते हैं हम  Education Loan लेना चाहिए तो हम अब नीचे बात करेंगे कि हम किस प्रकार  Education Loan ले सकते हैं

 Education Loan कितने प्रकार का होता है :- Education Loan Types

दोस्तों आमतौर पर बैंकों द्वारा चार प्रकार के  Education Loan दिए जाते हैं जो इस प्रकार है

1 करियर  Education Loan:-

करियर  Education Loan मतलब कि कोई व्यक्ति अपना प्राथमिक पढ़ाई करने के बाद उच्च शिक्षण पढ़ाई के लिए किसी संस्था या कॉलेज से एजुकेशन प्राप्त करके अपना करियर बनाना चाहता है उसे करियर  Education Loan कहते हैं

2 प्रोफेशनल ग्रेजुएट  Education Loan:-

तब मैं आपको बताऊंगा कि प्रोफेशनल ग्रेजुएट एजुकेशनल Loan क्या होता है प्रोफेशनल ग्रेजुएट  Education Loan मतलब है ग्रेजुएट करने के बाद आगे की पढ़ाई करने के लिए लिए जाने वाले Loan को प्रोफेशनल ग्रेजुएट एजुकेशन 

Loan कहा जाता है

3 पेरेंट्स Loan:-

 Education Loan का एक यह भी प्रकार होता है पेरेंट्स Loan इसमें पेरेंट्स अपने बच्चों की पढ़ाई को पूरा करने के लिए किसी बैंक में संस्था से Loan लेते हैं उसे पेरेंट्स Loan कहा जाता है

4 अंडर ग्रेजुएशन  Education Loan:-

अंडर  Education Loan मतलब यह होता है कि अपनी प्रारंभिक पढ़ाई को कर कर मतलब की दसवीं और बारहवीं करके उसके बाद में बाहर जाकर पढ़ना उसके लिए जो स्टूडेंट Loan लेता है उसे अंडर ग्रेजुएशन  Education Loan कहते हैं

दोस्तों यह चार प्रकार  Education Loan के होते हैं इसके बारे में अपने जाना तो इसमें से किसी भी प्रकार का Loan एजुकेशन पूरी करने के लिए मतलब आपकी पढ़ाई ग्रेजुएशन डिग्री अधिक करने के लिए आप ले सकते हैं

 Education Loan किस को मिलता है

 Education Loan कैसे -वह स्टूडेंट जो अपने ग्रेजुएट मतलब पढ़ाई को पूरा करना चाहता है और नौकरी लगने के बाद में Loan को वापस चुका सके मतलब है कोई भी बैंक या प्राइवेट संस्था किसी भी व्यक्ति को Loan देने से पहले Loan वापसी के बारे में भी सोचती हैं। 

साधारण भाषा में कहें तो आमतौर पर उन व्यक्तियों को बैंकों और संस्थानो द्वारा Loan प्रदान किया जाता है। जो व्यक्ति Loan वापसी की क्षमता रखते हैं। Education Loan को लेने के लिए कुछ मामलों में किसी की गारंटी की जरूरत पड़ती है। गारंटर कोई भी हो सकता है। चाहे वह आपका कोई दोस्त, रिश्तेदार या अभिभावक भी हो सकता है

 Education Loan के रूप में हमें कितनी राशि मिलती है

 Education Loan कैसे -रोज तो हम बात करेंगे कि  Education Loan हमें कितनी राशि उपलब्ध करवाता है मतलब कि Loan के रूप में हमें कितने पैसे मिलते हैं तो मैं आपको बता दूं कि  Education Loan से हम अधिकतम 10 लाख से लेकर 15 लाख तक रुपए ले सकते हैं और अगर हम विदेश जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं तो हमें इससे भी अधिक के पैसे मिल जाते हैं लेकिन पैसे लेने के लिए हमारे पास कोई गारंटर होना जरूरी है 

मतलब कि बैंक हमसे एक ग्रेंडर मांगता है कि यह व्यक्ति नौकरी लगने के बाद Loan को वापस सही समय पर झुका देता है क्या इसके बारे में गारंटर होना जरूरी है

 Education Loan ब्याज दर:-

 Education Loan पर ब्याज दर क्या होती है तो मैं आपको बता दूं कि आप की ब्याज दर आपकी संस्था पर निर्धारित होती है मतलब कि आप किस डिग्री के लिए Loan लेना चाहते हैं इसके ऊपर आधारित होती है मतलब की लगभग है 7 फ़ीसदी से लेकर 12 फ़ीसदी तक तक हो सकती है

 Education Loan फीस व चार्जेस:-

तो दोस्तों अब हम बात करेंगे कि  Education Loan की फीस और चार्जेस क्या है

दोस्तों अलग-अलग बैंकों का अलग-अलग फीस और चार्जेस होता है  Education Loan के लिए 

दोस्तों अगर हम  Education Loan लेना चाहते हैं तो हमें बैंकों के अंदर जाकर पता करना पड़ेगा कि  Education Loan के लिए किस बैंक की कितनी फीस और चार्ज होता है 

 Education Loan लेने के लिए योग्यता

 Education Loan कैसे

अब हम बात करेंगे कि  Education Loan लेने के लिए हमारे पास क्या-क्या योग्यता होनी चाहिए

  • हम भारत के नागरिक होने चाहिए 
  • हम निरंतर किसी कक्षा में पढ़ते होना चाहिए
  • हमारी उम्र है 18 साल से अधिक होनी चाहिए
  • और आप इस आर्टिकल को पूरा आपको पूरी जानकारी समझ में आएगी की हमारे पास क्या योग्यता होनी चाहिए

 Education Loan लेने के लिए दस्तावेज

दोस्तों में बात करेंगे कि  Education Loan लेने के लिए हमारे पास कौन कौन से दस्तावेज होने चाहिए

  • एज प्रूफ
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मार्कशीट( 10वीं व 12वीं की)
  • बैंक पासबुक
  • ID प्रूफ
  • एड्रेस प्रूफ
  • कोर्स डिटेल्स
  • अभिभावक और विद्यार्थी का पैन कार्ड और आधार कार्ड
  • अभिभावक की इनकम का प्रूफ

 Education Loan कैसे ले  Education Loan के लिए अप्लाई कैसे करें

 Education Loan कैसे -दोस्तों  Education Loan लेना बहुत ही आसान है मतलब कि आप बहुत ही आसान तरीके से जुकेशन Loan को ले सकते हो तो अब हम बात करेंगे कि  Education Loan के लिए अप्लाई कैसे करें

दोस्तों अगर आप  Education Loan के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आप अपनी नजदीकी बैंक या संस्था में जाकर  Education Loan के बारे में पूरी जानकारी लेने की इस बैंक में जुकेशन Loan की क्या ब्याज दर है और किस प्रकार हम  Education Loan ले सकते हैं इसके लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट की आवश्यकता है 

इन सब जानकारी लेने के बाद में आप उस बैंक में  Education Loan के लिए अप्लाई कर सकते हैं क्योंकि दोस्तों  Education Loan को अप्लाई करने के लिए और कोई तरीका नहीं होता है बैंक में जाकर यह हमें पूरी जानकारी लेने के बाद में ही अप्लाई करना चाहिए

 Education Loan वापिस जमा कैसे करें

 Education Loan कैसे -तो दोस्तों अब हम बात करेंगे कि  Education Loan को प्राप्त करने के बाद में हम कब इसको और किस तरीके से वापस करें

तो दोस्तों हम किसी भी डिग्री या सरकारी नौकरी के लिए  Education Loan लेते हैं तो वह नौकरी लगने के बाद और वह डिग्री कंप्लीट होने के बाद हमें 1 साल के अंदर अंदर Loan को चुकाना पड़ता है और अगर हम उस डिग्री या वह नौकरी नहीं लगा पाते हैं तो भी हमें बैंक 1 से 2 साल का टाइम देती है उसके अंदर अंदर में पेमेंट वापस करना पड़ता है

अगर हम स्पष्ट तरीके से बात करें कि  Education Loan को वापस कैसे करें तो मैं आपको बता दूं कि आप जिस डिग्री या सरकारी नौकरी के लिए Loan लेते हैं उसको कंप्लीट होने के बाद में ही हमें  Education Loan वापिस बैंक में जमा कराना पड़ता है 

उसके लिए हम किस्तों में भी करवा सकते हैं और एक साथ भी करवा सकते हैं वह बैंक पर निर्भर होता है कि वह किस प्रकार Loan को लेता है तो आप Loan के बारे में पूरी जानकारी लेकर ही Loan ले

 Education Loan लेने के फायदे

 Education Loan कैसे -दोस्तों हम बात करेंगे कि  Education Loan लेने के क्या फायदे हो सकते हैं तो वैसे तो आपके समझ में आ गया होगा कि  Education Loan लेने के क्या फायदे हैं लेकिन मैं आपको कुछ अन्य फायदों के भी बारे में बताऊंगा कि आप को  Education Loan लेने के क्या फायदे हो सकते हैं

  •  Education Loan का सबसे बड़ी बात यह है की आप Loan आसानी से Loan प्राप्त कर सकते हैं।
  •  Education Loan प्राप्त करके कोई भी व्यक्ति विद्यार्थी अपने सपने को पूरा कर सकता है।
  • पहले जहां पैसों की कमी के कारण प्रतिभाशाली विद्यार्थी आगे की पढ़ाई नहीं कर सकते थे। अब  Education Loan के द्वारा वह अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं।
  • इसके साथ Loan लंबे समय के लिए मिल सकता है। इसलिए वापस करने के लिए काफी समय मिलता है।
  • इसके संबंध का एक और फायदा यह है। कि इस Loan के लिए आपको बहुत कम ब्याज का भुगतान करना पड़ता है। कई बैंक और संस्थाएं ऐसी हैं जो कई डिस्काउंट पर  Education Loan उपलब्ध कराते हैं

निष्कर्ष

दोस्तों आज अपनी सीखा कि हम  Education Loan कैसे ले सकते हैं और  Education Loan के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे कर और हमे कोन कोन से डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है और क्या योग्यता होनी चाहिए

तो दोस्तों अगर आप हिंदी में किसी भी प्रकार की जानकारी रहना चाहती हो तो कमेंट बॉक्स में बताएं ताकि हम आपको जानकारी उपलब्ध करवा सकें

आपको यह आर्टिकल कैसा लगा कमेंट बॉक्स में बताएं और ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि जरूरतमंद लोगों तक यह आर्टिकल पहुंच सके

 

About Manish kumar

मेरा नाम Manish kumar है और मैं इस kaise kare का फाउंडर और owner हूं , दोस्तों मैंने अभी अपनी डिग्री पूरी की है और मुझे लोगों की समस्याओं का हल करना अच्छा लगता है और मुझे लोगों को नई नई चीजें सिखाने में और Online Make Money , Knowledge, Marketing के बारे में अच्छी जानकारी है

Leave a Comment