Dhani एप्प क्या है से loan कैसे ले (Dhani Instant Loan Apply)-2022

Dhani एप्प क्या है से loan कैसे ले (Dhani Instant Loan Apply)-: क्या आप भी बैंक के चक्कर लगा कर परेशान हो गए हैं और कागज कार्रवाई से दूर रहकर loan लेना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे कि आप Dhani app से loan कैसे ले सकते हैं और Dhani app से loan लेने की पूरी प्रोसेस online होती है इसमें आप से कोई भी offline कागज कार्रवाई नहीं की जाएगी इस application का बहुत सारे लोग यूज करते हैं यह आपको प्ले स्टोर में मिल जाएगा

अगर आप भी Dhani app से loan लेना चाहते हैं तो हम आपको और Dhani app से loan लेने से संबंधित सभी बातें इस पोस्ट में बताएंगे हम आपको बताएंगे कि Dhani पर्सनल loan app क्या है के अंदर लॉगिन कैसे करें अप्लाई कैसे करें आपकी योग्यता क्या होनी चाहिए आपको कितना ब्याज देना होगा स्टेटस कैसे चेक कर सकते हैं ऐसी बातें पोस्ट में जानेंगे 

तो चलिए शुरू करते हैं इस पोस्ट को जिसमें हम जानेंगे Dhani app से पर्सनल loan कैसे लें

Dhani एप्प क्या है से loan कैसे ले (Dhani Instant Loan Apply)-2022
Dhani एप्प क्या है से loan कैसे ले (Dhani Instant Loan Apply)-2022

Dhani personal loan app : dhani app kya hai ? 

Dhani app एक मोबाइल की ऐप है जिसकी सहायता से हम घर बैठे आसानी से loan के लिए अप्लाई कर सकते हैं यह एक बहुत ही लोकप्रिय ऐप है जिसके ऊपर बहुत सारे लोगों ने आज तक विश्वास किया है क्योंकि यह लोगों को loan  उपलब्ध कराने में सहायता करता है 

Dhani app को 2017 में 16 सितंबर को लांच किया गया था Dhani ऐप को डाउनलोड करने वाले लोगों की संख्या 50000000 से भी ज्यादा हो गई है और इसकी रेटिंग4.0 स्टार की है जिसमें 15 लाख लोगों ने इसको रेटिंग दी है Dhani app को ब्रांड बनाने वाले एकमात्र व्यक्ति महेंद्र सिंह धोनी है

अपने Indiabulls कंपनी का नाम तो सुना ही होगा यह उसी कंपनी का ऐप है Indiabulls एक इस नाइस फाइनेंशियल कंपनी है जो लोगों को loan उपलब्ध कराने में सहायता करती है 

 

Dhani personal loan app login (account कैसे बनाएँ)-:

अगर आप भी Dhani app से loan लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले इस application को डाउनलोड करके इसके अंदर आपको लॉग इन करना होगा अपना account बनाना होगा अगर आप भी जानना चाहते हैं कि account कैसे बनाएं तो नीचे किए गए बिंदुओं को ध्यान से पढ़िए

  • Dhani ऐप को ओपन कर लेना है उसके अंदर आपको एक बटन दिखाई दे और gate स्टार्ट है उसके ऊपर आपको क्लिक करना है
  • इसके बाद में आपको बह नंबर डालना है जो आपके पास है और फिर नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करें
  • अब आपसे यह बोलेगा कि आप एक स्ट्रांग पासवर्ड बनाए तो आपको 6 अंकों का एक स्ट्रांग पासवर्ड बनाना है
  • आपके उस नंबर पर एक ओटीपी आएगा जो आपने अभी डाला है उसे यहां पर एंट्री कर दें और sign up के बटन पर क्लिक कर दें
  • अब आपको रजिस्टर्ड के ऑप्शन पर क्लिक करना है और अपना फिंगर वेरीफाई करवा लेना है
  •  Dhani की होम स्क्रीन पर पहुंच जाएंगे

इस तरह अब आसानी से Dhani app में अपना account बना सकते हैं

 

Dhani personal loan apply kaise kare-Dhani App Se Loan Kaise Le

आप भी अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए या फिर अपनी किसी ऐसी समस्या का समाधान करने के लिए जो पैसों से ही हो सकती है उसके लिए अगर आप loan लेना चाहते हैं तो आप किस प्रकार loan ले सकते हैं हम आपको बताएंगे क्या dhani application की सहायता से कैसे loan के लिए अप्लाई करेंगे इन सिंपल स्टेप्स को फॉलो करें और जानें कि आप loan कैसे ले सकते हैं

  • application को ओपन करते ही आपको सबसे ऊपर एक बटन (Daily Credit Limit )दिखाई देगा जिसके ऊपर आप को क्लिक करना है
  • यहां पर धनिया के फायदे लिखे होंगे यहां से आपको कंटिन्यू करना होगा
  • अब यहां पर अपने आप को बेसिक डीटेल्स पहनी होगी कौन से शहर में रहते हो कौन सी डिस्ट्रिक्ट में  रहते हो पिन कोड आफ का रहने का सही पता आपके पेमेंट नंबर
  • यह सारी जानकारी करने के बाद कंटिन्यू पर क्लिक कर दो
  • उसके बाद मैं आपको अपनी डेट ऑफ बर्थ और आप एक महान में कितना कमाते हो अगर आप सेल्फ एंप्लॉयड हो तो कितना कमाते हो या फिर आप कोई नौकरी करते हो या फिर कोई प्राइवेट जॉब करते हो उससे आप कितना कमाते हो
  • अब आपके पास एक नोटिफिकेशन में सुना था कि आपके द्वारा भेजी गई सारी डिटेल सही है या गलत अगर सही है तो यस के बटन पर क्लिक करें अगर गलत है तो no पर करें और उसे सही करके यस पर करें
  • उसके बाद में आपको कितना loan मिलेगा उसकी क्या फीस दर्द होगी उसकी क्या इंटरेस्ट रेट होगी वह सभी सेटिंग पर आपको दिखाई देगा अगर वह सब सही है तो आप नेक्स्ट के बटन पर क्लिक कर सकते हैं
  • अब आपको अपनी बैंक की डिटेल्स देनी है जैसे कि आपके बैंक account का नाम फोल्डर का नाम बैंक ifc कोड बैंक account नंबर-
  • उसके बाद में Dhani app की तरफ से आपके account में ₹1 डिपाजिट किया जाएगा जिससे पता लगाया जा सके कि यह आप ही का account है
  • अब आपको सब्सक्रिप्शन फीस पर कर देनी है
  •  पैसे आप के Dhani app के  वॉलेट में आ जाएंगे और यहां से अपने account में आसानी से हल कर सकते हैं

 

Dhani app से पैसे अपने बैंक account में कैसे ट्रांसफर करें

आपके द्वारा दी गई loan की राशि को आप अपने बैंक account में किस प्रकार से ट्रांसफर कर सकते हैं अगर आप नहीं जानते हैं कि कैसे ट्रांसफर करें तो हमने आपके लिए उसको कुछ भागों में बांटकर बताने का प्रयास किया है जिससे आप आसानी से समझ जाएंगे तो नीचे दिए गए बिंदुओं को ध्यान से पढ़ें

  • सबसे पहले आपको Dhani application में ट्रांसफर मनी का एक बटन दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करना है
  • उसके बाद में आपको यहां से सेलेक्ट करना है कि आप बैंक में डालना चाहते हैं या फिर आपके यूपीआई आईडी में तो आपको बैंक में डालना है तो वह के बटन पर क्लिक करें
  • अब आपको अपना अमाउंट डालना है कि आप कितना अमाउंट ट्रांसफर करना चाहते हैं (आप 1 दिन में कम से कम ₹25000 की ट्रांसफर कर सकते हैं)

 

12th Pass Marksheet Loan Kaise Le?

Dhani app पर loan लेने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट

Dhani app से loan लेने के लिए जरूरी document की आवश्यकता होगी वह निम्न प्रकार से है-: 

  1. आधार कार्ड
  2.  पैन कार्ड 
  3. बैंक अकाउंट
  4. बैंक पासबुक 

 

Dhani personal loan eligibility:Dhani app पर loan लेने की योग्यता

Dhani app से loan लेने के लिए आपसे यह सब योग्यताएं होना जरूरी है अगर यही योग्यताएं नहीं है तो आप यहां से loan नहीं ले पाएंगे तो जान लीजिए कि आपको कौन सी कौन सी योग्यता होना जरूरी है

  1. एक भारत के नागरिक होना जरूरी है
  2. आपकी आयु कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए
  3. आवेदन करता है एक सैलरीड पर्सन होना चाहिए या सेल्फ एंप्लॉयड होना चाहिए
  4. आपकी आयु अधिक से अधिक 60 वर्ष होनी चाहिए
  5. आपका सिविल स्कोर 700 प्लस होना चाहिए

 

Dhani personal loan interest rate :Dhani app पर कितना ब्याज लगता है

यह जानना हमारे लिए बहुत जरूरी होता है कि हम जहां से loan ले रहे हैं वहां पर हमें कितनी इंटरेस्ट रेट या ब्याज दर देना होगा दोस्तों मैं आपकी जानकारी के लिए बता देता हूं कि आप जहां से भी लोग ले रहे हैं वहां से आपको पहले जानकारी लेनी होगी कि हमें कितनी ब्याज पर loan मिलेगा अगर आप online Dhani app से loan ले रहे हैं

तो यहां पर आपके क्रेडिट कार्ड के प्रोफाइल और इसको देखकर आपको loan दिया जाता है आपकी सैलरी देख कर आपको loan के ऊपर इंटरेस्ट रेट लगाया जाता है loan लेने से पहले Dhani app के कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं  Dhani app की ब्याज दर13.99% से शुरू होती है

 

Dhani app पर कितना loan मिलता है( loan amount )-

यह बात जान आपके लिए बेहद जरूरी है क्योंकि अगर आप यहां से loan ले रहे हैं और आपको पूछ लो हमसे काम नहीं चला तो आप क्या करेंगे तो हम आपको बताते हैं कि यहां से कितना loan मिलेगा यहां पर हमें लोग हमारी सैलरी पर डिपेंड करता है कि कितना मिलेगा लेकिन अगर बात की जाए कर देंगे आप हमें कितना loan दे सकता है तो यह हमें ₹5000 से लेकर ₹500000 तक का इंस्टेंट loan दे सकता है 

 

Dhani app पर loan कितने समय के लिए मिलता है 

Dhani app से loan लेते हैं तो यह हमें 3 माह के लिए loan उपलब्ध करवाता है

 

Dhani app पर Subscription Fees

Dhani app की सब्सक्रिप्शन फीस हमें प्रतिमाह देनी होती है ₹199 से लेकर 1499 तक प्रति माह की फीस देनी होती है 

 

Dhani app पर loan की राशि कैसे जमा करें

धनिया की राशि को आप EMI के रूप में भेज सकते हैं जब आप loan लेते हैं तो उसमें आपको EMI के बटन को चुन लेना है क्या प्रतिमाह कितनी एम आई के रूप में पैसे देना चाहेंगे उतने पैसे आपके auto मोड़ पर कट जाएंगे

 

Dhani personal loan customer care number

  • Dhani app कस्टमर केयर नंबर- 01246165722 अगर आपको किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो आप इस नंबर पर कांटेक्ट करके उस समस्या का समाधान निकाल सकते हैं
  • E-mail i’d -:support@dhani.com 

निष्कर्ष

आज हमने जाना कि हम Dhani app से loan कैसे ले सकते हैं Dhani app के अंदर क्या document की आवश्यकता होगी और क्या-क्या योग्यता की जरूरत होगी आपको बहुत ही सरल भाषा में समझाने का प्रयास किया हमारी टीम द्वारा आपके लिए एक अच्छी पोस्ट तैयार की जाती है जिससे आप पढ़ कर इस काम को करने के लिए आए हैं वह काम आपका संभव हो यही हम आशा करते हैं और आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी कैसी लगी कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं

अगर आपको देने से किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो हमारे द्वारा दी गई कांटेक्ट नंबर की लिस्ट में आप कॉल कर सकते हैं और उनसे आप समस्या का समाधान भी ले सकते हैं

 

संबंधित प्रश्न faqs -: 

Q.1 Dhani app loan नहीं चुकाने पर क्या होगा

Ans. अगर आप Dhani app का loan नहीं चुकाने हैं तो आपके ऊपर कार्रवाई की जा सकती है आप को जेल नहीं होगी ना ही आपको मृत्युदंड दिया जाएगा लेकिन आपको कुछ परिस्थितियों से भी गुजरना पड़ सकता है जो आपको loan ना चुकाने के कारण दी जाएगी

Q.2 Dhani app में ब्याज कितना लगता है 

Ans. Dhani app में  ब्याज आपकी सैलरी आपके सिविल स्कोर या फिर क्रेडिट प्रोफाइल को देख कर ही दिया जाता है

Q.3 Dhani app फ्रॉड है क्या 

Ans. नहीं हम यह नहीं कह सकते कि नहीं अपलोड है लेकिन हम आपसे यह जरूर बोलेंगे कि आप जब भी loan लेते हैं तो आपको सतर्क रहना होगा  क्योंकि यह आपके document पर किसी और को loan दे सकता है जिसमें गलती loan लेने वाले की भी हो सकती है और Dhani app के कर्मचारियों की भी हो सकती है

Q.4 Dhani app का मालिक कौन है

Ans . Dhani app के मालिक का नाम समीर गहलोत है

Q.5 Dhani app से पर्सनल loan कैसे लें

Ans Dhani app से पर्सनल loan लेने की सारी जानकारी हमने आपको ऊपर दे दी है इसको ध्यान से पढ़ कर आप आसानी से loan ले सकते हैं 

About Manish kumar

मेरा नाम Manish kumar है और मैं इस kaise kare का फाउंडर और owner हूं , दोस्तों मैंने अभी अपनी डिग्री पूरी की है और मुझे लोगों की समस्याओं का हल करना अच्छा लगता है और मुझे लोगों को नई नई चीजें सिखाने में और Online Make Money , Knowledge, Marketing के बारे में अच्छी जानकारी है

Leave a Comment