Computer or laptop me screenshot Kaise le | computer और Laptop में Screenshot कैसे ले Window 7,8,10 में

Computer or laptop me screenshot Kaise le | computer और Laptop में Screenshot कैसे ले Window 7,8,10 मेंहेलो दोस्तों आज तक आपने मोबाइल फोन में जो Screenshot लिया होगा लेकिन क्या आप जानते हैं कि हम computer Laptop में भी Screenshot ले सकते हैं लेकिन आप जानना चाहते होंगे कि यह कैसे होगा इसके लिए आपको हमारी इस post को अंत तक पढ़ना ही है बस इतना ही करना काफी होगा और आप सीख जाएंगे कि आप Laptop computer में Screenshot कैसे ले 

आज के समय में ऑफिस में स्कूल में या फिर कोई भी प्राइवेट jobe हो उसके अंदर हम Laptop या computer का उपयोग करते हैं तो हमें कई बार नेटवर्क की समस्याओं का सामना भी करना पड़ सकता है और भी ऐसे कुछ एरर हो सकता है जिसको हम किसी अपने दोस्त या फिर Laptop computer के expert के साथ शेयर करना चाहते हैं

तो अगर हम उसका फोन से फोटो लेकर दिखाते हैं तो वह एकदम क्लियर नहीं होता है इसके लिए अगर आप उस Laptop या computer का Screenshot लेना चाहते हैं तो वह कैसे लिया जा सकता है आज कि इस हम post में windows 7,8, 10 के बारे में जानकारी देंगे कि आप किस प्रकार से Screenshot ले सकते हैं

और हम आपको उन कंपनी जैसे की dell, acer ,samsung  इन सब के बारे में भी यह बताएंगे कि आप किस प्रकार से इन्हें भी Screenshot ले सकते हैं या नहीं किया इनमें भी आप Screenshot ले सकते हैं इसके अलावा हमें बहुत सारी ऐसी ऐप भी है जो Screenshot लेने में फायदा करती है और साथ ही साथ में बहुत से अन्य फीचर भी होते हैं क्रॉप करने का सेंड करने का और अन्य कुछ तो आइए जानते हैं कि Laptop और computer में Screenshot कैसे लेते हैं

Computer or laptop me screenshot Kaise le
Computer or laptop me screenshot Kaise le

Computer or me screenshot Kaise le | computer में Screenshot कैसे लेते हैं

computer में Screenshot लेने के काफी सारे तरीके हमारे पास है लेकिन हम सबसे पहले जो हम हमेशा यूज करते हैं जैसे की हम फोर्ट चीज का यूज़ करते हैं कॉपी पेस्ट के लिए जैसे हम ctrl+c और पेस्ट के लिए ctrl+v उसी प्रकार से Screenshot के लिए भी हम उसी का उपयोग कर सकते हैं जैसे हम window+prtsc  का उपयोग करके भी हम Screenshot ले सकते हैं Screenshot लेने की एक short key hai है

निम्न बिंदुओं को follow करें और आसानी से Screenshot ले-: 

  • सबसे पहले window+prt sc अपने कीबोर्ड की सहायता से दबाए
  • अब माय computer को open करें
  • पिक्चर में जाएं
  •  पिक्चर के अंदर आपको option मिलेगा Screenshot यहां पर आपके द्वारा लिया गया Screenshot आपको दिखाई देगा

Snipping tool दोबारा Screenshot ले

Snipping टूल 1 ऐसी टूर है जो कि हमें Laptop या computer के अंदर अगर windows 7,8,10 है तो यह हमारे computer या Laptop में पहले से ही सॉफ्टवेयर इंस्टॉल होता है जिसको हम computer के अंदर Screenshot लेने के लिए काम में ले सकते हैं इसको अगर आप यूज करके Screenshot लेना चाहते हैं तो नीचे दिए गए इन बिंदुओं को ध्यान से पढ़ें और जानें कि Snipping टूल द्वारा Screenshot कैसे ले-

  • सबसे पहले अपने कीबोर्ड से windowe बटन को प्रेस करें
  • सर्च bar में Snipping टूल को सर्च करें
  • सबसे ऊपर आपका Snipping टूल आ जाएगा उसके ऊपर click करें 
  • इसमें open होते ही तीन option दिखाई देंगे उसमें आपको न्यू पर click करना है
  • राइट click दबाएं और screen को seclete करें जितनी को आप Screenshot लेना चाहते हैं
  •  राइट click को छोड़ दें
  • अब save के बटन पर click करके Screenshot को save कर ले

 

Paint or prt sc की मदद से 

पेंट और पीआरटीसी की मदद से भी आप अपने Laptop या computer में Screenshot ले सकते हैं तो दोस्तों क्या आप इसके द्वारा Screenshot ले पाएंगे | लेकिन आप नीचे दिए गए बिंदुओं को ध्यान से पढ़ें और followe करें तो आप भी इस इस पेंट और पीआरटीसी की मदद से अपने Laptop या computer में आसानी से Screenshot ले पाएंगे तो जो बिंदु बताए गए हैं वह निम्न प्रकार से हैं

  • सबसे पहले वह screen निकालने जिसका आप Screenshot लेना चाहते हैं
  • Keyword  में से आपको prt sc  का बटन दबाना है
  • हाफ window में जाकर आपको painting open कर लेनी है
  • painting का न्यू पेज निकाल ले
  • और अब आप को ctrl+v दबाना है
  • अब यहां पर आपने जो screen seclete  की थी वह आ जाएगी और इसको ctrl+s लगाकर save कर दे
  • अब यह आपके computer में save हो गया है

एक computer से दूसरे computer को कैसे control करते हैं 

Laptop में Screenshot कैसे ले| laptop me screenshot kaise le 

आप चाहते हैं कि मैं Laptop में Screenshot कैसे ले सकता हूं इसके बारे में मुझे कुछ बताएं तो मैं आपकी जानकारी के लिए बता देता हूं कि आप Snipping टूल का इस्तेमाल करके भी Laptop में Screenshot ले सकते हैं लेकिन अगर यह काम नहीं कर रहा है तो आप alt+prt sc का भी इस्तेमाल करके Screenshot ले सकते हैं

आज हमने क्या सीखा

दोस्तों आज हमने सीखा कि हम computer Laptop में Screenshot कैसे ले सकते हैं और यह किस प्रकार से काम करता है और इसके अंदर हमें किन किन बातों को follow करना पड़ता है तो दोस्तों हमने आपको windows 7,8,10  के बारे में बताया कि आप किस प्रकार से Screenshot ले सकते हैं 

दोस्तों हम आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी समझ में आ गई होगी अब तक आपने जो Screenshot लेना था उसको भी ले लिया होगा अभी इसको अपने उन सभी दोस्तों के साथ शेयर करें जो Screenshot लेकर अपनी solution का सलूशन करना चाहते हैं 

About Manish kumar

मेरा नाम Manish kumar है और मैं इस kaise kare का फाउंडर और owner हूं , दोस्तों मैंने अभी अपनी डिग्री पूरी की है और मुझे लोगों की समस्याओं का हल करना अच्छा लगता है और मुझे लोगों को नई नई चीजें सिखाने में और Online Make Money , Knowledge, Marketing के बारे में अच्छी जानकारी है

1 thought on “Computer or laptop me screenshot Kaise le | computer और Laptop में Screenshot कैसे ले Window 7,8,10 में”

Leave a Comment