computer और laptop में Password Lock कैसे लगाये – Windows 7, 8, 10 में -: दोस्तों आज के समय में प्राइवेसी बहुत ही ज्यादा जरूरी हो गई है अगर बात की जाए मोबाइल फोन की तो आज के समय में प्रत्येक युवा के पास मोबाइल फोन है और प्रत्येक युवा यह जानता भी है कि अपने मोबाइल फोन को प्रोटेक्ट यानी कि password कैसे सेट करना है लेकिन आज हम यह नहीं बताने वाले कि आप अपने मोबाइल फोन को लॉक कैसे कर सकते हैं
आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे कि हम computer या फिर laptop को कैसे protect कर सकते हैं जब भी हम अपने laptop या फिर computer को ऑन करें तो हमें password डालना ही होगा तभी हम अपने computer और lopotp का यूज़ कर पाएंगे इससे हमारे सारा datta protect रहता है जिससे कि हमारे datta को कोई भी चोरी नहीं कर सकता है आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि laptop या computer विंडोज 7,8,10 password सेट कैसे करें आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि जब हम अपने computer सिस्टम या फिर किसी भी ऐसे इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम इस मोबाइल फोन डेस्कटॉप या फिर lopotp इसके यूजर अकाउंट को गर्म password से protect कर देते हैं
तो जब भी हम उसे ऑन करते हैं इस प्रकार हम अपने मोबाइल को ऑन करने के बाद हमें अपना password डालना पड़ता है उसी प्रकार से डेस्कटॉप या lopotp के अंदर भी यही सिस्टम होता है जब भी हमारा विंडोज का बूटी सिस्टम अंत होता है उसके बाद में हमें अपना password डाला उसके बाद में ही हमारा होता है जिससे कि हमारा पूरा datta रहता है आज हम सब के बारे में जानेंगे कि आपको रखने में आसानी होगी तो जानते हैं कि हम अपने इस प्रकार से

Microsoft Windows 7 में Password कैसे लगायें-
अगर आपके पास windows 7 सिस्टम है वह computer हो या फिर laptop हो तो उसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है इस मैटर को कंप्लीट करते ही आप अपने पीसी को प्रोटेक्ट कर पाएंगे
- सबसे पहले आपको लेफ्ट side में कोने में start menu बटन पर click करना है
- उसके बाद में आपको राइट side में कंट्रोल control panel मिल जाएगा उसके ऊपर click करना
- इसके बाद में आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा और उसके अंदर आपको एक option और मिलेगा User Accounts and Family Safety इसके ऊपर आपको click कर देना
- इसमें User Accounts लिखा होगा उस पर click करें
- अब आपके सामने password लगाने के लिए option आ जाएगा जिसमें लिखा होगा Create a password for your account इसके ऊपर आपको click करना है
- अब आपको यहां पर new password और confirm password डाल देना है
- उसके बाद मैं आपसे यह बोलेगा कि अपने password के लिए ही कमेंट डाले जिसमें आप कोई भी लाइन लिख सकते हैं
- अब नीचे दिए गए क्रिएट password वाले बटन पर click कर दे अब आपका पीसी या lopotp password प्रोटेक्ट हो गया
इसका एक शॉर्टकट तरीका भी है इसके लिए आपको लेफ्ट side वाले बटन उसको start menu बोलते हैं उस पर click करना और उसके सर्च बारे में आपको keyboard की सहायता से लिखना है create ओर remove आप जैसे ही create और remove देखते तो सबसे ऊपर एक option आ जाएगा create or remove your account password जिसे आप अपना password रिसेट कर सकते हैं या फिर न्यू password जनरेट कर सकते हैं
Windows 8 में Lock कैसे लगाएं ?
हम बात करेंगे कि हम windows 8 के अंदर अपने lopotp या फिर किसी को किस प्रकार से password से प्रोटेक्ट कर सकते हैं जैसे दोस्तों को बताया था कि उनका अलग system होता है
- अपने माउस को कॉर्नर में ले जाना है ऊपर या फिर नीचे
- राइट side से पोपट होकर side बार आएगा सबसे नीचे आएगा PC setting उसके ऊपर आपको click करना है
- इसके तुरंत बाद एक side बार और आएगा उसके अंदर लिखा होगा user account उसके ऊपर आप कुछ लिख कर देना
- click करते ही आपके सामने दो optin Sign-in options, Create a password लिखा होगा उस पर click करिए
- अब new password और cnfrom डाल दे उसके बाद में आपको password हैंड में कोई भी इंट डाल देना है जो password रिसेट करने के काम आएगा
- Next के बटन पर click करना है और finish कर देना :
Laptop में Windows 10 में Password कैसे Add करते हैं?
laptop में Windows 10 में password सेट करने के लिए निम्नलिखित बिंदुओं को फॉलो करें -:
- सबसे पहलेstart menu बटन पर click करें और उसके बाद उसने सर्च करें control panel
- उसके अंदर आपको एक user account का option मिलेगा उसके ऊपर click करें
- अब आपको एक option मिलेगा Make changes to my account in PC settings इस को open करना है
- अब लेफ्ट side में दिखेगा sing in उसके ऊपर click करें
- आपके सामने एक password लिखा होगा और एक add लिखा होगा आपको add के ऊपर click कर देना
- अब आपको new password और confirm password डाल देना है
- अब आपको कोई unik hint डालनी है तो आपको हमेशा याद रहे
- अब next के बटन पर click करें और finish कर दें
Windows 11 में कैसे Security Lock लगाएं -:
Windows 11 के अंदर अगर आप सिक्योरिटी लॉक लगाना चाहते हो तो यह पूरा का पूरा Windows 10 का methad है लेकिन आप जैसे ही इसके अंदर account पर click करते हैं तो आपको side में password का option दिखाई देगा जहां से आप डायरेक्ट password लगा सकते हैं
निष्कर्ष
हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको कैसी लगी आज हमने आपको बताया कि आप अपने lopotp या फिर किसी को किस प्रकार वोटिंग सिस्टम के बाद लोग कर सकते हैं या लोग ओपन करने के बाद में ही आपका पूरा datta ओपन होगा यह सारी जानकारी हमने आपको हिंदी में दी और अच्छे से समझाने का भी प्रयास किया दोस्तों हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं
और इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर करें अपने पीसी या फिर laptop को lock रखना चाहते हैं