Bike loan kaise le , बाइक लोन कैसे लें पूरी जानकारी :- दोस्तों आज के इस post के माध्यम से बात करेंगे कि हम Bike loan कैसे ले सकते है दोस्तों सभी के मन में होता है कि मेरे पास खुद की एक Bike हो लेकिन Bike खरीदने के लिए एक साथ पैसे नहीं होते हैं तो फिर हमारे मन में loan के बारे में आती है की Bike loan लेकर Bike को खरीद ले दोस्तों अगर आप Bike loan लेना चाहते हैं लेकिन आपको Bike loan लेना नहीं आता है तो आज की इस post के माध्यम से हम आपको पूरी जानकारी देंगे तो आप इस post को स्टेप बाय स्टेप पूरा पढ़े ताकि आपको पूरी जानकारी आसानी से समझ में आ जाए
![Bike loan kaise le , बाइक लोन कैसे लें पूरी जानकारी [2022]](https://i0.wp.com/kesekre.com/wp-content/uploads/2022/09/WhatsApp-Image-2022-09-24-at-10.57.06-AM.jpeg?resize=910%2C512&ssl=1)
Bike loan क्या है , Bike loan kaise le
दोस्तों अब हम बात करें Bike loan क्या है तो मैं आपको बता दूं अगर हम किसी भी bank या finance उपलब्ध करवाने वाली कंपनी से Bike खरीदने के लिए loan लेते हैं तो उसे Bike loan कहते हैं और Bike खरीदने के बाद हम loan को किस्तों द्वारा वापिस जमा कर देते हैं मतलब की Bike खरीदने के लिए Bike पर लिए गए loan को Bike loan कहते हैं
Bike loan ब्याज दर
अगर हम loan पर Bike लेते हैं तो Bike loan ब्याज दर क्या है इसके बारे में बात करेंगे क्योंकि दोस्तों अगर हम किसी भी bank या finance उपलब्ध कराने वाली कंपनी से Bike loan लेते हैं तो हमें loan राशि पर कितना ब्याज देना पड़ता है इसके बारे में जानना बहुत जरूरी होता है वैसे फिर भी सामान्यता तौर पर Bike loan लेने पर आपको 8% से लेकर 16% तक वार्षिक ब्याज दर पर loan मिलता है| लेकिन हां अगर आपका सिविल स्कोर अच्छा है तो आपको कम ब्याज दर पर भी loan मिल सकता है, सिविल स्कोर खराब होने पर ब्याज दर ज्यादा हो सकता है
Bike loan लेने के लिए प्रोसेसिंग फीस
दोस्तों अब हम बात करेंगे कि अगर हम Bike loan ले रहे हैं देश के लिए प्रोसेसिंग फीस क्या होगी इसके बारे में बात करेंगे जितनी हमारी loan राशि होती है उसका 0.50% प्रोसेसिंग फीस होती है
Bike loan किस व्यक्ति को मिलता है
दोस्तों हम बात करेंगे कि Bike loan किस व्यक्ति को मिलता है और किस व्यक्ति को नहीं मिलता है
- Bike loan लेने के लिए हमें किसी भी प्रकार की वस्तु की आवश्यकता नहीं होती है मतलब कि कोई भी व्यक्ति आसानी से Bike loan ले सकता है
- जिस व्यक्ति का bank में सिविल स्कोर सही है और bank में लेनदेन सही है उसे Bike loan बहुत आसानी से मिल जाता है
Bike खरीदने के लिए कितना loan मिलता है
Bike पर कितना loan मिलता है इसके बारे में बात करेंगे मतलब कि अगर हम किसी Bike को खरीद रहे हैं तो Bike खरीदने के लिए हमें Bike loan के रूप में कितनी राशि मिलती है अगर हम Bike खरीदने के लिए Bike loan ले रहे हैं तो हमें Bike loan के रूप में कितनी राशि मिलेगी यह Bike पर निर्धारित होता है कि Bike कितने रुपए की है और उसकी क्या कंडीशन है उसके आधार पर हमें कुछ bank या finance कंपनी 90% तक loan उपलब्ध करवाती है और कुछ bank और finance कंपनी हमे 70% तक loan उपलब्ध करवाती है
Bike loan लेने के लिए योग्यता/पात्रता
दोस्तों हम बात करेंगे कि Bike loan लेने के लिए हमारे पास क्या-क्या योग्यता होनी चाहिए
- व्यक्ति की उम्र 21 साल से 60 साल के बीच में होनी चाहिए
- loan पर Bike लेने वाले व्यक्ति का सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए
Bike loan लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज
Bike loan लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज मतलब की अगर हम Bike loan ले रहे हैं तो हमें कौन-कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होती है उसके बारे में बात करेंगे
- पासपोर्ट साइज की फोटो
- पहचान प्रमाण पत्र
- निवास का प्रमाण पत्र
- bank अकाउंट की कॉपी
- bank चेक
- आप जिस वाहन को finance कराना चाहते हैं उस से रिलेटेड दस्तावेज
- आप जिस प्रोपर्टी पर वाहन लेना चाहते हैं उसके दस्तावेज (केवल भारी वाहनों के लिए)
- सैलरी स्लिप या व्यवसाय का विवरण
Bike loan मिलने में कितना समय लगता है
bank या finance उपलब्ध करवाने वाली कंपनी से अगर हम Bike loan लेते हैं तो Bike loan हमें कितने समय में मिलता है उसके बारे में बात करेंगे तो दोस्तों यह Bike loan देने वाली finance कंपनी या bank पर निर्धारित होता है कि वह में कितने दिन के अंदर अंदर Bike loan अप्रूवल हो जाता है लेकिन दोस्तों जब हम Bike को loan पर लेते हैं तो Bike हमें उसी समय दे दी जाती है और उसके बाद में हमारा loan अप्रूव होने के बाद में मासिक किस्तों में हमें loan वापिस चुकाना पड़ता है
Bike को loan पर लेने के लिए डाउन पेमेंट कितनी दें
जब हम Bike खरीदने के लिए कंपनी में जाते हैं तो Bike रहते वक्त हमें कितने डाउन पेमेंट देनी पड़ती है इसके बारे में बात करें तो दोस्तों यह bank या finance उपलब्ध करवाने वाली कंपनी पर निर्धारित होता है कि वह Bike loan डाउन पेमेंट कितनी लगता है वैसे दोस्तों मैं आपको बता दूं कि यह Bike पर निर्धारित होता है कि Bike कितने रुपए की आप खरीद रहे हैं
Bike loan का पुनर्भुगतान कैसे करे
दोस्तों अब हम बात करेंगे कि Bike loan को कैसे चुकाएंगे मतलब कि दोस्तों अगर हम किसी भी bank में finance उपलब्ध कराने वाली कंपनी से Bike loan ले रहे हैं तो loan चुकाने के लिए हमें 60 महीने का समय मिलता है जिसमें हमें मासिक किस्त के हिसाब से loan चुकाना होता है मासिक किस्त कितने रुपए की रखनी है वह हमारे पर निर्भर होता है
इसे भी पढ़ें:- Property loan Kaise le, Property loan कैसे ले, Property पर loan के लिए पात्रता मानदंड और आवश्यक दस्तावेज
इसे भी पढ़ें:- Mahila samuh loan Yojana : महिला समूह लोन योजना 2022, स्वयं सहायता समूह लोन की जानकारी :महिला समूह loan कैसे लें -:
Bike loan लेते वक्त ध्यान रखें
दोस्तों हम बात करेंगे कि Bike loan लेने के लिए हमें किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए
- दोस्तों अगर आप Bike loan ले रहे हैं और loan चुकाने में असमर्थ है मतलब कि loan चुका नहीं पा सकते तो bank या finance कम्पनी जिससे आपने Bike loan लिया है आपकी Bike को बेचकर loan राशि जमा कर लेते है
- दोस्तों अगर आप Bike loan लेते हैं तो इस बात को अच्छी तरह से सोच ले कि क्या मैं loan को चुका पाऊंगा मतलब कि अगर आप है Bike loan नहीं चुका पा सकते तो आपको Bike loan नहीं लेना चाहिए क्योंकि अगर हम Bike loan लेते हैं तो हमारे ब्याज दर भी लगती है
- loan लेते समय कई तरह के खर्चे जैसे – प्रोसेसिंग फीस, रजिस्ट्रेशन की Bike वैल्यूएशन फीस, मूल्यांकन शुल्क, कानूनी शुल्क आदि कई तरह के खर्चे भी जोड़े जाते हैं
- दोस्तों अगर आपको Bike loan ले रहे हैं तो आपको कई बैंकों और finance देने वाली कंपनियों में पूछताछ करने के बाद में ही loan लेना चाहिए
निष्कर्ष
दोस्तों आज हमने सीखा की Bike loan कैसे लें तो यह post आपको कैसी लगी comment box में बताएं और ज्यादा से ज्यादा Share करें ताकि जरूरतमंद लोगों तक यह post पहुंच सके
दोस्तों अगर आप loan के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी लेना चाहते हैं तो comment box में बताएं ताकि हम आप तक जानकारी जल्द से जल्द पहुंचा सके
2 thoughts on “Bike loan kaise le , बाइक लोन कैसे लें पूरी जानकारी [2022]”