Axis Bank ATM pin generate kaise kare , Axis Bank ATM Card न्यू pin कैसे बनाएं :- Axis Bank ATM pin generate कैसे करें दोस्तों आज के इस post के माध्यम से हम बात करेंगे कि हम Axis Bank ATM pin generate कैसे कर सकते हैं मतलब की Axis Bank ATM pin कैसे बनाए उसके बारे में पूरी जानकारी देंगे
Axis Bank हमें ऑनलाइन Banking उपलब्ध करवाता है लेकिन जब हमारे पास ATM card हो और ATM pin नंबर तभी हम ऑनलाइन Banking का फायदा उठा सकते हैं और अगर हमारे पास ATM card और ATM pin number नहीं है तो हम ऑनलाइन Banking का आनंद नहीं उठा सकते और दोस्तों मैं आपको बताऊंगा कि अगर हम ATM Machine से पैसे निकलवाना चाहते हैं तो पैसा निकलवाने के लिए ATM सिक्योरिटी pin होते हैं उसे लगाना पड़ता है और उसके बाद में ATM Machine में पैसे निकाल कर देती है तो दोस्तों अगर आपको Axis Bank ATM pin जनरेट नहीं करना आता है तो आज की इस पोस्ट के माध्यम से मैं आपको बताऊंगा कि आप किस प्रकार आसानी से Axis Bank ATM pin जनरेट कर सकते हैं
![Axis Bank ATM pin generate kaise kare , Axis Bank ATM Card न्यू pin कैसे बनाएं [2022]](https://i0.wp.com/kesekre.com/wp-content/uploads/2022/09/WhatsApp-Image-2022-09-07-at-7.44.42-AM.jpeg?resize=910%2C512&ssl=1)
ATM pin क्या होता है ? Axis Bank ATM pin generate kaise kare
दोस्तों हम आपको SBI ATM pin बनाना तो बताएंगे लेकिन आपको यह भी जानना जरूरी होता है कि ATM pin क्या होता है तो मैं आपको बता दूं कि ATM pin 4 अंकों का एक ऐसा pin होता है जिसके द्वारा आप जब जब अपने ATM card से पैसे निकलवा देते हैं तब आपको लगाना पड़ता है मतलब यह आपका security pin होता है जिसके द्वारा आप ATM से पैसे निकलवा सकते हैं इसका इस्तेमाल 1967 से किया जा रहा है और अब मैं आपको बताऊंगा कि आप SBI ATM pin generate कैसे कर सकते हैं
Axis Bank ATM card pin generate करने के लिए किन चीजों की आवश्यकता होती है
दोस्तों अब मैं आपको बताऊंगा कि अगर आप Axis Bank ATM pin जनरेट करना चाहते हैं मतलब की नया ATM pin बनाना चाहते हैं तो आपको कौन-कौन सी चीजों की आवश्यकता होती है इसके बारे में बताऊंगा
- Bank में रजिस्टर्ड Mobile Number पास होना चाहिए
- कोटक CRN नंबर भी आपको बताना चाहिए
- आपके पास Axis Bank की पासबुक होनी चाहिए
- नेट Banking यूजर आईडी और पासवर्ड बताओ ना चाहिए
- न्यू pin generate करने के लिए आपके पास ATM card का नंबर और सिक्योरिटी डेट होनी चाहिए
Axis Bank ATM pin generate कैसे करें | Axis Bank के ATM का pin कैसे बनाएं :-
दोस्तों आज मैं आपको बताऊंगा कि आप Axis Bank ATM card pin generate कैसे कर सकते हैं मतलब की Axis Bank Bank ATM card pin number को कैसे बना सकते हैं इसके बारे में आपको स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी देगे
अगर आप यह भी Bank ATM card pin generate करना चाहते हो तो मैं आपको आज है ऐसे 4 तरीकों के बारे में बताऊंगा जिससे आप आसानी से Axis Bank ATM card pin जेनरेट मतलब की Axis Bank ATM card pin number बना सकते हैं
- Axis mobile bank app द्वारा
- Net banking द्वारा
- Axis bank ATM Machine द्वारा
- कस्टमर केयर नम्बर द्वारा
1.Axis mobile bank App द्वारा Axis mobile bank app से ATM pin generate कैसे करें
दोस्तों मैं आपको बताऊंगा कि आप Axis mobile bank App द्वारा Axis Bank ATM card का pin कैसे बना सकते हैं
- सबसे पहले आपको Mobile Number के प्ले स्टोर से Axis Bank कि इस एप्लीकेशन कोटक 811 को डाउनलोड करें
- फिर आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और CRN नंबर डाल कर रजिस्ट्रेशन करें
- फिर आपको होम पेज पर card सेक्शन लिखा हुआ दिखाई देगा जिसमें से आपको डेबिट card को चुनना है मतलब कि डेबिट card पर क्लिक करें
- फिर आपको generate pin के ऑप्शन पर क्लिक करना है
- फिर आप को वेरीफाई करने के लिए 6 अंकों का mpin किन डालें
- फिर आप जो अपने ATM card के pin बनाना चाहते हैं उसे डालें और नीचे कंफर्म के रूप में भी दोबारा डालें
- फिर आपको नीचे सबमिट का ऑप्शन दिखाई देगा सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें और सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपका कोटक महिंद्र Bank ATM card pin बन जाएगा
2.Net banking से Axis Bank ATM pin generate कैसे करें | Net banking से Axis Bank bank ATM pin कैसे बनाएं
तो हम बात करेंगे कि हम Internet Banking के जरिए Axis Bank ATM card का pin number generate कैसे करें
- सबसे पहले आप Axis Bank की online Banking site को open करना है और optionकरने के बाद में अपने Internet Banking के username name और pasward इंटर करके लॉगइन करना है
- आपको अपनी Internet Banking आईडी लोगिन करने के बाद में e-service option पर click करना है और फिर ATM card सर्विस पर click करना है जो आपको नीचे फोटो में दिखाया गया है |
- ATM card सर्विस पर click करने के बाद में आपको ATM card सर्विस का पेज दिखाई देगा जहां आपको ATM card से रिलेटेड बहुत सी सर्विस शो होगी और उसमें से आपको ATM pin generate पर click करना है
- ATM pin generate पर click करने के बाद में आपको खुद को वैलिडेट करने के लिए OTP आप प्रोफाइल password को सेट करना है और अगर आप OTP को सेलेक्ट करते हैं तो आपके रजिस्टर्ड Mobile number पर एक OTP आएगा उसे इंटर करें
- फिर आपको अपने account का प्रकार चुनना होगा जिस account से आप ATM card के pin number generate करना चाहते हैं उस पर click करें और उस पर click करने के बाद में कंटिnew के option पर click करें
- अब आपके सामने selected account number के ATM card number शो होंगे आप जिस ATM card का pin number generate करना चाहते हैं उस ATM card पर सेट करें और select करने के बाद में नीचे submit का option दिखाई देगा submit के option पर click करें
- फिर आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा जिसमें आप ATM card का नया pin number डालना है जिसमें से आपको दो अंक यहां डालने हैं और 2 अंक आपको OTP के रूप में मिलेंगे मतलब की आपको अपने pin number के 2 अंक यहां डालकर submit करना है और फिर 2 अंक आपको मैसेज के रूप में रजिस्टर्ड Mobile number पर मिलेंगे जो कि आप के कुल मिलाकर 4 अंक हो जाएंगे जो आपके ATM card के नए pin number होंगे
- फिर दोस्तों आपको एक साथ अपने चारों pin number जो कि दो आपने वेबसाइट पर लगाए थे और दो आपके रजिस्टर Mobile number पर आए हैं उनको एक साथ चारों pin number डालने हैं और submit पर click करना है submit पर click करने के बाद में आपके ATM pin generate हो जाएंगे और वह आपके new ATM pin होंगे
3.ATM Machine द्वारा Axis Bank ATM pin generate कैसे कर सकते हैं | Axis Bank ATM card pin ATM Machine द्वारा कैसे बना सकते हैं
दोस्तों अब हम बात करेंगे कि हम ATM Machine द्वारा Axis Bank ank ATM card pin generate कैसे कर सकते हैं मतलब की pin कैसे बना सकते हैं इसके बारे में जानकारी देंगे तो आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें ताकि आप ATM Machine द्वारा Axis Bank ATM card pin generate कर सकें
- सबसे पहले आपको अपने नजदीकी Axis Bank Bank के ATM पर जाना है और ATM पर जाने के बाद में आप अपना ATM card स्वाइप करें
- ATM card चेक करने के बाद में आपको कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमें से आपको जेनरेट एड एंड चेंज का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें
- उसके बाद मैं आपको ओटीपी generate का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें
- ओटीपी generate की ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद में आपके फोन में ओटीपी आएगी और ओटीपी आने के बाद में आपको अपना ATM card बाहर निकाल लेना है और दोबारा ATM card को स्वाइप करें
- दोबारा ATM card चेक करने के बाद में आपको करेक्ट एंड generate के ऑप्शन पर क्लिक करें
- क्लिक करने के बाद में आपके सामने दो ऑप्शन दिखाई देगा जिसमें से ओटीपी generate और ओटीपी वैलिडेशन का ऑप्शन दिखाई देगा और ओटीपी वैलिडेशन की ऑप्शन पर क्लिक करें
- ओटीपी वैलिडेशन के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद में आपके सामने नया पेज गया है जिसमें आपको Mobile Number में ओटीपीको डालना है
- फिर आपसे अंको की ओटीपी डाले और yes पर क्लिक करें
- फिर आपको अपने पसंद की चार अंको की संख्या डालनी है जिसे आप ATM pin नंबर बनाना चाहते हैं
- फिर दोबारा कंफर्म के रूप में 4 अंकों का ATM pin डालें जो आप अपने ATM card का pin नम्बर बनाना चाहते है
- फिर आपके सामने लिखा हुआ आएगा कि pin चेंज्ड सक्सेसफुली फिर आपका Axis Bank ATM card pin बनकर तैयार हो जाएगा
4.Customer Care number द्वारा Axis Bank ATM pin generate करना
दोस्तों अब मैं आपको बताऊंगा कि आप कस्टमर केयर मतलब कि Axis Bank के कस्टमर केयर से बात करके कैसे अपने ATM card के pin generate कर सकते हैं
- दोस्तों सबसे पहले आपको रजिस्टर्ड Mobile नंबर से Axis Bank Customer Care number पर कॉल करना है
- नंबर(टोल फ्री) – 18605005555
- कॉल करने के बाद में आपको जो जो निर्देश दिए जाए उसके अनुसार क्लिक करना है और क्लिक करने के बाद में आप से ATM card का नंबर मांगा जाएगा नंबर दर्ज करें
- उसके बाद आपसे अकाउंट नंबर मांगा जाएगा अकाउंट नंबर डालें और अकाउंट नंबर डालने के बाद में रजिस्टर्ड Mobile नंबर पर आपके पास ओटीपी आएगी जो ओटीपी 24 घंटे के लिए वैलिड होती है
- उसके बाद आपको नजदीक की ATM Machine के पास जाना है और जाकर वहां अपना ATM card स्वाइप करें
- फिर आपको कुछ option दिखाई देंगे जिसमें से आपको banking पर सिलेक्ट करना है और banking पर सिलेक्ट करने के बाद में आपके पास जो ओटीपी आई है Mobile नंबर पर उस ओटीपी को डालें
- फिर आपको pin चेंज का option दिखाई देगा pin चेंज के option पर क्लिक करें और pin चेंज के option पर क्लिक करने के बाद में आप अपना 4 अंकों को नया pin डालें और कन्फर्म के option पर क्लिक करें
- कन्फर्म के option पर क्लिक करने के बाद में आपका ATM card pin generate हो जाएगा
Axis Bank ATM card pin generate करने के कारण
दोस्तों अगर हम बात करें कि हम Axis Bank ATM card pin जेनरेट क्यों करें मतलब कि pin generate करने का हमारा क्या कारण है तो मैं आपको बता दूं कि अगर हम ATM से पैसा निकलवाना चाहते हैं या फोन पर गूगल पर पेटीएम आगे चलाना चाहते हैं तो हमें ATM card की आवश्यकता होती है और ATM pin की आवश्यकता होती है इसलिए हम ATM card pin generate करते हैं और ATM को चलाते हैं
आवश्यक सूचना
- दोस्तों अब मैं आपको बताऊंगा कि अगर आप new ATM card यूज कर रहे हो और अपने pin generate किया है तो आप pin याद रखने के लिए कहीं भी pin को ना लिखें क्योंकि आज के इस समय में साइबर क्राइम बहुत अधिक हो रहे हैं जिससे आप अपने ATM card के pin से कोई भी आपके खाते से पैसे निकलवा सकता है जिसके कारण आप याद रखने के लिए ATM card pin कहीं ना लिखें
- ATM card pin आपके security पर होते हैं जिसे आप किसी भी व्यक्ति को नए बताएं और security के रूप में अपने पास ही रखें
- अगर आपको लगे कि किसी व्यक्ति ने आपके pin को देख लिया है या वह व्यक्ति आपके pin को जानता है तो आप अपने ATM card pin को ATM Machine द्वारा आसानी से चेंज कर सकते हैं तो उसे चेंज कर ले ताकि अपनी security बनी रहे
- दोस्तों आप ATM card यूज कर रहे हो तो आपको सावधानी रखनी चाहिए ताकि आपके साथ कोई भी धोखा ना हो
निष्कर्ष
आज की इस post के माध्यम से हमने बात की कि हम ATM card pin generate कैसे कर सकते हैं मतलब कि ATM card pin कैसे बना सकते हैं तो यह post आपको कैसी लगी Comment Box में बताएं और ज्यादा से ज्यादा Share करें ताकि जरूरतमंद लोगों तक यह post पहुंच सके
दोस्तों अगर आप हिंदी में किसी भी प्रकार की और किसी भी क्षेत्र के रूप में जानकारी लेना चाहते हैं तो हमें Comment Box में बताएं ताकि हम आप तक जानकारी पहुंचा सकें
इस post को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद