दोस्तों आज हम बात करेंगे कि AU Small Finance Bank से Personal लोन कैसे लें दोस्तों अगर आप AU Small Finance Bank से Personal लोन लेना चाहते हैं लेकिन आपको Personal लोन लेना नहीं आता है
तो इस आर्टिकल के माध्यम से बात करेंगे कि AU Small Finance Bank से Personal लोन कैसे लें
कई बार ऐसा होता है कि हमें एक साथ अधिक पैसों की आवश्यकता हो जाती है लेकिन हमारे पास पैसे नहीं होते हैं तो हम हमारे आसपास से वह हमारे रिश्तेदारों से मांगते हैं लेकिन रिश्तेदार हमें कहते हैं कि हमारे पास पैसे नहीं है
तो फिर हमें लोन लेने के बारे में सोचते हैं तो अगर आप AU Small Finance Bank से Personal लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं और आपको लोन लेना नहीं आता है तो आजादी कल के माध्यम से हम स्टेप बाय स्टेप बात करेंगे कि AU Small Finance Bank से Personal लोन कैसे लें
तो हमें अब पूरी जानकारी लेंगे की AU Small Finance Bank से Personal लोन लेने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट होने चाहिए लोन चुकाने के लिए हमें कितना समय मिलता है और AU Small Finance Bank की ब्याज दर क्या है आदि सब जानकारी इजाज अली के माध्यम से देंगे और आप इसे पूरा पढ़ें

AU Small Finance Bank से Personal लोन कैसे ले – 2022 AU Small Finance Bank Personal लोन क्या है
दोस्तों कैरम बाजरे की आयु स्माल फाइनेंस Bank लोन क्या है तो एक ऐसा लॉक जो एक व्यक्ति के Personal कार्यों के लिए लिया जाता है मतलब की एक व्यक्ति द्वारा जीवन से लिया जाता है उसे Personal लोन कहा जाता है AU Small Finance Bank Personal लोन उसे कहा जाता है जो एक व्यक्ति द्वारा अपने Personal कार्यों के लिए दिया जाता है
AU Small Finance Bank से किस व्यक्ति को लोन मिलता है और किस व्यक्ति को लोन नहीं मिलता है
अगर हम बात करें कि दोस्तों AU Small Finance Bank से किस व्यक्ति को लोन मिलता है और किस व्यक्ति को नहीं मिलता तो मैं आपको बता दूंगा अगर कोई व्यक्ति अपना Personal काम धंधा करता है और महीने के 15000 से ₹20000 कमाता है तो उस व्यक्ति को AU Small Finance Bank लोन देता है और व्यक्ति का Bank में सिविल स्कोर सही होना चाहिए मतलब कि जिस व्यक्ति की आईडी पर हम लोन ले रहे हैं उस व्यक्ति का Bank में लेनदेन सही होना चाहिए
AU Small Finance Bank Personal Loan CIBIL Score कितना होना चाहिए ?
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक पर्सनल लोन के लिए सिबिल स्कोर 800 से अधिक होना चाहिए |
AU Small Finance Bank से लोन के रूप में कितनी राशि मिलती है
दोस्तों अगर आप किसी भी लोन कम्पनी या फिर लोन एप्लीकेशन से लोन ले रहे हो तो आपको उसके बारे में पता होना चाहिए की आपको उस से कितने रुपए का लोन मिलने वाला है। दोस्तों यहां पर बात करे इस AU Small Finance Bank की तो आपको यहां पर 7,50,000 रु का लोन आसानी से मिल जाता है।
AU Small Finance Bank Personal Loan EMI Calculator
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक पर्सनल लोन की मासिक क़िस्त का अनुमान लगाने के लिए EMI Calculator की सुविधा दी गई है |
AU Small Finance Bank मैं लोन चुकाने के लिए कितना समय मिलता है
आप जो भी लोन जहाँ से भी लोन लो उससे पहले लोन के बारे जानकारी जरूर ले ताकि आपको लोन लेने में कोई भी परेशानी नहीं हो दोस्तों यहां पर आपको लोन राशि को चुकाने के लिए बहुत ही अधिक समय दिया जाता है। यानि आपको यहां पर 2 महीने से लेकर 60 महीने का समय दिया जाता है
AU Small Finance Bank Personal लोन ब्याज दर
दोस्तों आप लोगो को बताना चाहुंगा की आप लोन लेने में कभी जल्द बाजी नहीं करे। लोन लेने से पहले Bank के किसी भी कर्मचारी को अच्छे से जानकरी लेने के बाद लोन लेना चाहिए मेरे दोस्तों आप अगर लोन ले रहे, हो तो आपको इस Bank से 14% ब्याज दर सालाना देनी होती है
AU Small Finance Bank से Personal लोन लेने के लिए कौन कौन से दस्तावेज की आवश्यकता होती है
दोस्त अगर हम बात करें कि AU Small Finance Bank से हम लोन लेना चाहते हैं लेकिन हमें यह नहीं पता है कि कौन-कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होती है तो मैं आपको नीचे बताऊंगा कि आपको यू स्माल फाइनेंस Bank से लोन लेने के लिए कौन कौन से दस्तावेजओं की आवश्यकता होती है
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आवेदक आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- Bank पासबुक
- आईडी कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- पैन कार्ड
- मोबाइल नंबर
AU Small Finance Bank से लोन लेने के लिए योग्यता
तो दोस्तों को बात करेंगे AU Small Finance Bank से लोन लेने के लिए हमारे पास क्या योग्यता होनी चाहिए
- आवेदक भारत देश का नागरिक होना चाहिए
- Bank से लोन के लिए आवेदन करने के लिए ग्राहक के पास लोन से संबंधित सभी दस्तावेज होने चाहिए
- 21 साल से लेकर 62 साल तक की उम्र होनी चाहिए।
- Bank अकाउंट होने पर ही आपको लोन मिल सकता है।सदस्य के पास आधार कार्ड होना चाहिए
- आपका खुद का बिजनेस या आप नौकरी करने वाले व्यक्ति होने चाहिए।
- नौकरी करने वाले की सालाना कमाई ₹2,40,000 होनी चाहिए।
- लोन देने के लिए आपका सिबिल स्कोर (Credit Score) 750 होना चाहिए।
AU Small Finance Bank Personal Loan Fees & Charges क्या है ?
शुल्क का नाम | शुल्क |
बकाया ब्याज राशि (ओवरडुए इंटरेस्ट ) | 3% प्रतिमाह विलम्भ मासिक शुल्क का |
लोन प्रोसेसिंग फीस | अधिकतम 5% तक लोन राशि की |
प्रीपेमेंट एवं फोरक्लोजर चार्जेज | 12 महीने से पहले करने पर 5 % बची हुई लोन राशि का
12 महीने के बाद करने पर 3 % बची हुई लोन राशि का |
कलेक्शन चार्ज | Rs. 600 हर बार |
चेक ईसीएस रिटर्न चार्ज | Rs. 500 हर बार |
अकाउंट स्टेटमेंट | Rs. 500 |
स्वैप चार्जेज | Rs. 1000 |
एसेट वेरिफिकेशन चार्जेज | जो वास्तविक होगा |
प्रॉपर्टी वैल्यूएशन चार्ज | Rs. 1500 पर रिपोर्ट |
प्रॉपर्टी लीगल चार्जेज | जो वास्तविक होगा |
प्रोविज़नल एवं फाइनल इंटरेस्ट सर्टिफिकेट | कुछ नहीं |
स्टाम्प ड्यूटी | राज्य सरकार द्वारा निर्धारित |
Duplicate Amortisation/Repayment Schedule (डुप्लीकेट परिशोधन/चुकौती अनुसूची) | Rs. 500 |
चार्ज इन इन्स्टालमेन्ट डेट | Rs. 500 + डिफरेंट पीरियड इंटरेस्ट ( अगर कोई ) |
रिप्लेसमेंट ऑफ़ प्रॉपर्टी / एसेट / कोलैटरल | Rs. 2500 |
आरओसी फाइलिंग चार्जेज | जो वास्तविक होगा |
Cheque/Disbursement/Loan cancelation (चेक/वितरण/ऋण रद्द करना) | रु. 1000 (चेक जारी होने की तारीख के 7 दिनों के भीतर) रु. 1000 से अधिक ब्याज रद्द करने की अवधि तक |
Cash Collection Charges (at the time Prepayment/foreclosure only (नकद संग्रहण शुल्क (केवल पूर्व भुगतान/फोरक्लोज़र के समय) ) | रु. 5 प्रति हजार नकद संग्रह के लिए |
AU Small Finance Bank से लोन लेने के फायदे / विशेषताएं
दोस्त अब मैं आपको बताऊंगा कि AU Small Finance Bank से लोन लेने के लिए क्या फायदे हैं मतलब कि AU Small Finance Bank से अगर आप लोन लेते हैं तो आपको क्या-क्या फायदे मिलते हैं उसके बारे में बात करेंगे
- आपको इस मैं कम जानकारी देने होती है ताकि प्रोसेस जल्दी खत्म हो जाता है।
- कम दस्तावेज की जरूरत पड़ती है।
- Personal लोन की रकम को किसी भी काम के लिए उपयोग कर सकते हैं।
- Personal लोन को रीपेमेंट करने के लिए कई सारे ऑप्शन दिए जाते हैं जैसे कि ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन
- Personal लोन आपको ज्यादा रकम मिल जाती है।
AU Small Finance Bank में लोन के लिए अप्लाई कैसे करें( ऑनलाइन या ऑफलाइन)
तू सबसे अगर आप AU Small Finance Bank से लोन लेना चाहते हो तो आप इसमें दो प्रकार से अप्लाई कर सकते हो एक तो ऑनलाइन तरीके से और एक ऑफलाइन तरीके से तो मैं आपको बताऊंगा कि आप ऑनलाइन तरीके से कैसे अप्लाई कर सकते हैं
- AU Small Finance Bank से ऑनलाइन होम लोन के लिए आवेदन करने के लिए, ग्राहक को सबसे पहले AU Small Finance Bank की Official Website पर जाना होगा।
- इसके बाद यूजर (ग्राहक) के लिए वेबसाईट का होम पेज खुल जाएगा।
- इस होमपेज में यूजर को RETAIL LOANS के ऑप्शन पर क्लिक करना है, तो आपके सामने लोन का ऑप्शन खुल जाएगा।
- यहां आपको Personal लोन के विकल्प पर क्लिक करना है।
- फिर आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जो कुछ इस तरह दिखेगा।
- इस नए पेज पर आपको अपना नाम, एड्रेस,मोबाइल फोन नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करना होगा।
- फिर आपको नीचे दिए गए कैप्चा (Capture) कोड को दर्ज करना होगा और नए “Apply Now Button” पर क्लिक करना होगा।
- फिर आपके सामने एक और नया पेज खुलेगा जहां आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
- इस आवेदन पत्र पर मांगी गई लोन की जानकारी को सही ढंग से भरा होगा।
- उसके बाद आपको नीचे दिए गए ” सबमिट ” विकल्प पर क्लिक करना है, अब ऑनलाइन Personal लोन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
- Bank आपके मोबाइल फोन नंबर या फिर ईमेल पर लोन की जानकारी भेजेगा।
- फिर आप अपने लोन के बारे में जानाकारी प्राप्त करने के लिए अपनी नजदीकी Bank शाखा से संपर्क कर सकते हैं
जो आप इस प्रकार ऑनलाइन तरीके से AU Small Finance Bank में Personal लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं
और अगर आप ऑफलाइन तरीके से AU Small Finance Bank से Personal लोन के लिए अप्लाई करते हो तो आपको यह स्माल फाइनेंस Bank की शाखा में जाना पड़ेगा और शाखा में जाने के बाद में अब वहां से ऑफलाइन तरीके से AU Small Finance Bank में लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं
AU Small Finance Bank Personal Loan Customer Care Number क्या है ?
ग्राहकों की सुविधा के लिए एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के द्वारा ग्राहक सेवा नंबर उपलब्ध करवाए गए है |
customercare@aubank.in
1800 26 66677
1800 1200 1200
निष्कर्ष
दोस्तों आज हमने सीखा कि AU Small Finance Bank se Personal Loan कैसे लें और इसके लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कैसे करें इसके बारे में पूरी जानकारी हमने आपको दी
तो दोस्तों यह आर्टिकल आपको कैसा लगा कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और आगे से आगे शेयर करें ताकि जरूरतमंद लोगों तक यह आर्टिकल पहुंच सके
अगर दोस्तों आप हिंदी में किसी भी प्रकार की जानकारी लेना चाहते हो तो हमें कमेंट बॉक्स में बताएं ताकि हम आपको जानकारी उपलब्ध करवा सकें
सधन्यवाद