Airtel Bank Account me name Change kaise kare | Airtel Payment Bank me Mobile Number & Email ID change kaise karen :- दोस्तों आज के आर्टिकल के माध्यम से हम बात करेंगे कि Airtel Payment Bank के Wallet Account में नाम Change कैसे करें
और हम बात करेंगे कि Wallet को close करने में कितना समय लग जाता है और हम जब पैसे ट्रांसफर करते हैं तो Wallet में पैसे नहीं दिखते लेकिन ट्रांसफर successfully दिखाता है और Airtel Payment Bank में मोबाइल नंबर Change कैसे करें और Email ID कैसे Change करें इन सभी समस्याओं के बारे में आज हम बात करेंगे कि इन समस्याओं को हम कैसे solve कर सकते हैं
तो दोस्तों अगर आपको नहीं आता है कि आप किस प्रकार अपने Airtel Payment Bank के Wallet Account में नाम कैसे Change कर सकते हैं और किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है तो उसे कैसे सही कर सकते हैं तो आप इस आर्टिकल को line to line पूरा बढ़े ताकि आपको पूरी जानकारी आसानी से समझ में आ जाए

Airtel Payment Bank के Wallet Account में नाम Change कैसे करें Airtel Payment Bank में अपना नाम Change कैसे करें
Airtel Bank Account me name Change kaise kare -: दोस्तों अब हम बात करेंगे कि हम अपने Airtel Wallet Account में नाम कैसे Change कर सकते हैं मतलब की नाम कैसे बदल सकते हैं तो अब आप line to line इस आर्टिकल को पूरा पढ़े ताकि आपको पूरी जानकारी आसानी से समझ में आ जाए
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Airtel Payment Bank एप को ओपन करना है
- Airtel Payment Bank एप को ओपन करने के बाद में आपको नीचे कॉर्नर में एक more का option दिखाई देगा more के option पर क्लिक करें
- more के option पर क्लिक करने के बाद में आपके सामने आपकी प्रोफाइल दिखाई देगी जिसमें आपका नाम मोबाइल नंबर ईमेल आदि दिखाई देंगे उस पर क्लिक करें
- फिर आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको आपकी प्रोफाइल दिखाई देगी और प्रोफाइल के ऊपर कॉर्नर में एडिट का option दिखाई देगा एडिट के option पर क्लिक करें
- एडिट करके option पर क्लिक करने के बाद में आपके सामने एक पेज खुल कर जिसमें आप अपने नाम मोबाइल नंबर जेंडर ईमेल आदि को आसानी से Change कर सकते हैं
- तो अगर आपको नाम को Change करना है तो नाम को Change कर सकते हैं मतलब कि आपको जो नाम दिखाई देता है उसे हटाकर वहां जो आप नाम लिखना चाहते हैं वह नाम लिखें
- उसके बाद में आपको ऊपर कॉर्नर में save का बटन दिखाई देगा save के बटन पर क्लिक करें
- तो दोस्तों save के बटन पर क्लिक करने के बाद में आपका Airtel Payment Bank केवल एड अकाउंट में नाम Change हो जाएगा
दोस्तों इस प्रकार आप आसानी से अपने Airtel Payment Bank के Wallet Account में नाम Change कर सकते हैं
Airtel Payment Bank में Mobile Number Change कैसे करें
Airtel Bank Account me name Change kaise kare -: दोस्तों अगर आपको Airtel Payment Bank में अपना मोबाइल नंबर बदलना नहीं आता है तो अब हम बात करेंगे कि आप Airtel Payment Bank में मोबाइल नंबर कैसे Change कर सकते हैं
अगर आप Airtel Payment Bank में अपना मोबाइल नंबर Change करना चाहते हो तो आप साधारण तरीके से अपना मोबाइल नंबर Change नहीं कर सकते मतलब कि आप Airtel Payment Bank के एप्स द्वारा आप अपना मोबाइल नंबर Change नहीं कर सकते Airtel Payment Bank में मोबाइल नंबर Change करने के लिए एक अलग तरीका होगा जिसके बारे में हम नीचे बात करेंगे
- अगर आप Airtel Payment Bank में अपना मोबाइल नंबर Change करना चाहते हो तो सबसे पहले आपको Airtel Payment Bank अकाउंट को close करवाना पड़ेगा
- अकाउंट close करने के बाद में आप अपने नजदीकी Airtel Payment Bank के ऑफिस में जाएं
- ऑफिस में जाने के बाद में आपको एक न्यू मोबाइल नंबर के साथ दोबारा केवाईसी करवानी पड़ेगी
- जब आप न्यू नंबर के साथ है केवाईसी करवा लेते हो तो आपके अकाउंट में नया नंबर जुड़ जाएगा
तो दोस्तों इस प्रकार आप Airtel Payment Bank में अपना मोबाइल नंबर Change कर सकते हैं
Airtel Payment Bank में Email ID कैसे Change करें और New Email ID Update कैसे करें
Airtel Bank Account me name Change kaise kare -: दोस्तों अब हम बात करेंगे कि हम Airtel Payment Bank में Email ID को कैसे Change कर सकते हैं और ए न्यू Email ID को कैसे Update कर सकते हैं
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Airtel Payment Bank ऐप को ओपन करें
- Airtel Payment Bank एप को बंद करने के बाद में आपको नीचे कॉर्नर में होम का बटन दिखाई देगा ओम के बटन पर क्लिक करें
- फिर आपको ऊपर कॉर्नर में Airtel Payment Bank में आईडी का लोगो दिखाई देगा उस पर क्लिक करें
- उसके बाद मैं आपको आपकी पुरानी Email ID दिखाई देगी उसके आगे क्लिक का option दिखाई देगा क्लिक के option पर क्लिक करें
- फिर आपको एडिट का option दिखाई देगा एडिट के option पर क्लिक करें
- फिर आपको जहां पुरानी Email ID दिख रही है वहां आप अपनी नई Email ID को डालें
- न्यू इमेल आईडी डालने के बाद में ऊपर आपको save का option दिखाई देगा save के option पर क्लिक करें
- सेब के option पर क्लिक करने के बाद मैं आपके Airtel Payment Bank के अकाउंट में न्यू आईडी लिंक हो जाएगी
तो दोस्तों इस प्रकार आप आसानी से अपने अकाउंट में Email ID को Change कर सकते हैं
Wallet Account close कैसे करें
Airtel Bank Account me name Change kaise kare -: दोस्तों हम बात करेंगे कि हम Airtel Payment Bank के Wallet Account को कैसे कॉलेज कर सकते हैं मतलब कि हम किस प्रकार अपने Airtel Payment Bank में Wallet Account को बंद कर सकते हैं
दोस्तों अगर आप अपने Airtel Payment Bank में Wallet Account को close करना चाहते हो तो नजदीकी Airtel Payment Bank के ऑफिस में जाकर आप आसानी से Airtel Payment Bank के वह लेट अकाउंट को close करवा सकते हैं
और अगर आप Airtel Payment Bank के ऑफिस नहीं जा सकते हैं तो आप को अपने फोन से 4000 नंबर को डायल करना है और इस पर कॉल करनी है यह Airtel Payment Bank में Wallet Account close करवाने के लिए हेल्पलाइन नंबर होते हैं और इस पर बात कर आप अपना Airtel Payment Bank का Wallet Account close करवा सकते हैं
Wallet Account close होने में कितना समय लगता है
Airtel Bank Account me name Change kaise kare -: अब हम बात करेंगे कि Airtel Payment Bank में Wallet Account close करवाने की रिक्वेस्ट लगाने के बाद में कितने दिन के अंदर Airtel Payment Bank का Wallet Account close हो जाता है
दोस्तों अकाउंट close करने की रिक्वेस्ट Airtel Payment Bank के द्वारा रिसीव करने के बाद में आपका अकाउंट 15 दिन के अंदर अंदर close कर दिया जाता है मतलब कि जब आपकी रिक्वेस्ट रिसीव हो जाती है तो उसके बाद में 15 दिन के अंदर आपका Wallet Account close कर दिया जाता है
निष्कर्ष
दोस्तों आज हमने सीखा की Airtel Payment Bank के Wallet Account में नाम कैसे चेंज कर सकते हैं और Airtel Payment Bank में अपने मोबाइल नंबर और Email ID को कैसे चेंज करें
दोस्तों यह आर्टिकल आपको कैसा लगा कमेंट बॉक्स में बताएं और ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि जरूरतमंद लोगों तक यह आर्टिकल पहुंच सके
दोस्तों अगर आप हिंदी में किसी भी प्रकार की जानकारी लेना चाहते हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में बताएं ताकि हम आपके तक जानकारी जल्द से जल्द पहुंचा सके